दर्शकों को पसंद आई 'टी-शर्ट झलकउवा' में माही श्रीवास्तव और कुंदन भारद्वाज की केमेस्ट्री, गाने को मिले 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज
Viewers liked the chemistry of Mahi Srivastava and Kundan Bhardwaj in 'T-Shirt Jhalkauva', the song got more than 1.5 million views
भोजपुरी इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग क्वीन सिंगर शिल्पी राज का हाल ही में रिलीज हुआ सांग 'टी-शर्ट झलकउवा' ने 1 वीक में 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं।
वही सांग को अब तक 33K लाइक्स मिल चुके हैं। ये सांग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है।
इस भोजपुरी एक्ट्रेस संग खेसारी लाल का वीडियो मचा रहा बवाल, गर्मी में लोग हो रहे पानी-पानी
सांग में लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और हैंडसम हंक कुंदन भारद्वाज नजर आये हैं।
इन दोनों के बीच की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई है। साथ ही सांग के बीच बीच में शिल्पी राज भी अपनी मंदमस्त कर देने वाली मुस्कान से गाने में चार चांद लगा रही हैं।
सांग में दुबई की बेहतरीन लोकेशन का उपयोग किया गया है। 'T-SHIRT झलकउवा' सांग में कुंदन की पहनी हुई टीशर्ट के बारे में माही श्रीवास्तव शिल्पी राज से बात कर रही है।
काजल राघवानी का MMS वीडियो हुआ वायरल, लोग सिंगल क्लिक में कर रहे डाउनलोड
इस सांग में हैंडसम हंक के नाम से मशहूर कुंदन का लुक भी किलर लगा रहा है, वही माही की कातिलाना अदाएं दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी हैं।
इन सबके ऊपर निर्देशक भोजपुरिया के निर्देशन ने इस सांग को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है। इसके साथ ही निर्माता रत्नाकर कुमार ने दुबई में एल्बम शूट करके भोजपुरी इंडस्ट्री को एक और पायदान ऊपर पहुंचा दिया है।
निरहुआ के इस वीडियो के आगे भूल जाएंगे शिल्पी राज का MMS, इंटरनेट पर मचा रहा बवाल
वही गाने के लिरिक्स विजय चौहान ने एक दम हल्के लिखे हैं, गाने रिलीज के साथ ही दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया है और इस सांग को हिट करने में इसके संगीतकार यानी कि आर्या शर्मा का भी बड़ा हाथ है।
अब सबका नाम तो आ गया है लेकिन दो नामों के बिना यह सांग अधूरा है वो है कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन ।
जिन्होंने दुबई की धरती पर शिल्पी राज, माही श्रीवास्तव और कुंदन भारद्वाज को अपने इशारों पर नचाया है।
निरहुआ का आम्रपाली संग वीडियो वायरल, आम्रपाली का चादर खींच रहा निरहुआ
आपको बता दें माही श्रीवास्तव भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 का पहला शेड्यूल बैंकॉक में खत्म करके भारत वापस आ गई हैं। इस फिल्म में माही सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ नजर आने वाली हैं।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 के निर्माता रत्नाकर कुमार, सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव और निर्देशक पराग पाटिल हैं।
फिल्म में खेसारी और माही के अलावा सबा खान, विनोद मिश्रा, विनीत विशाल, जे नीलम वशिष्ठ, समर्थ चतुर्वेदी सहित कई अन्य कलाकार हैं।