×

Bollywood की ये फेमस एक्ट्रेस अंडरवर्ल्ड डॉन के प्यार में बर्बाद कर चुकी हैं फिल्मी करियर

This famous Bollywood actress has ruined her film career in the love of underworld don

Bollywood Actress Under World Love Story: This famous Bollywood actress has ruined her film career in the love of underworld don

Bollywood Actress And Their Under World Relatonship:  बॉलीवुड सेलेब्स की पर्सनल लाइफ पर्सनल रह ही नही जात है जब बात उनके रिश्ते को लेकर हो।सेलेब्स की पर्सनल लाइफ और उनके रिलेशनशिप में उनके फेंस समेत हर किसी को उनके निजी जिंदगी में इंट्रेस्ट होता है।

बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का रिस्ता काफी गहरा है फिर चाहे बात फ़िल्म फ़ाइनेंस की हो या फिर अंडरवर्ल्ड डॉन और बॉलीवुड हीरोइन के प्यार की।अंडरवर्ल्ड की दुनिया और इसके माफिया हमेशा से ही फिल्मों में काफी मशहूर रहे हैं।


 

बात उन हीरोइनों के बारे में हैं जो अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ जिनके इश्क के किस्से मशहूर हैं।

 

 

ममता कुलकर्णी

 

 

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी भी काफी डॉन के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चाओं में रह चुकी हैं।

 

 

 

 

India's biggest ever drug seizure: Know who is Mamta Kulkarni's 'druglord'  husband Vicky Goswami - India News

मशहूर ड्रग्स तस्कर विक्की गोस्वामी के साथ अपने गलत रिश्ते के चलते एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का करियर बर्बाद हो गया था।

Mamta Kulkarni approaches Bombay HC to quash FIR registered five years ago  - Movies News

ममता ने विक्की के साथ शादी भी की थी। एक बार ड्रग्स केस के मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था।

मोनिका बेदी

अभिनेत्री मोनिका बेदी का नाम काफी समय तक अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ जोड़ा गया था। दोनों की लव स्टोरी ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

अंडरवर्ल्ड डॉन के प्यार में पागल है यह एक्ट्रेस- 45 की उम्र में भी कर रही  है इंतज़ार ! - RozBuzz

मोनिका बेदी के सिर पर अबू सलेम का प्यार इस कदर चढ़कर बोला कि अपने करियर का ताक पर रख उन्होंने जेल की हवा तक खाई। 

सोना

Actress Sona Married Mumbai Underworld Don Haji Mastan, Where Is She Now ?  - मधुबाला की हमशक्ल थी ये हीरोइन, एक हादसे ने उजाड़ दी इसकी दुनिया, आज कहां  है ? -

इस लिस्ट में अभिनेत्री सोना भी शामिल हैं। खबरों की मानें तो डॉन हाजी मस्तान को अभिनेत्री से पहली नजर में ही इनसे प्यार हो गया था। इसके बाद सोना और हाजी ने एक-दूसरे के साथ शादी कर ली थी।

Don Haji Mastan was in love with Madhubala, Had reached to her lookalike  Sona for marriage - एक्ट्रेस सोना को पहली बार देख मर मिटा था डॉन हाजी  मस्तान, शादी का प्रस्ताव

लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद हाजी मस्तान के मौत के बाद एक्ट्रेस बिल्कुल अकेली हो गई थीं।

मंदाकिनी

where is actress Mandakini who linked up with underworld don dawood ibrahim  | अचानक कहां गायब हो गईं मंदाकिनी? कभी दाऊद इब्राहिम से इश्क के चर्चे |  Hindi News,

फिल्म राम तेरी गंगा मैली में अपनी बोल्ड सीन्स से सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री मंदाकिनी पर भी अंडरवर्ल्ड किंग दाऊद इब्राहिम अपना दिल हार चुके हैं। दोनों को एक बार एक मैच साथ देखा गया था।

PHOTOS: मंदाकिनी अवतार में दिखीं मस्तीजादे स्टार गिजेल ठकराल, झरने के नीचे  कराया ग्लैमरस फोटोशूट | Jansatta

हालांकि, एक्ट्रेस ने हर बार दाउद संग अपने रिश्ते होने पर इनकार किया है। 

दाऊद इब्राहिम-मंदाकिनी: अंडरवर्ल्ड डॉन का प्यार ही बन गया बदनुमा दाग, छीन  ली इज़्ज़त-शौहरत, कर दिया गुमनाम! (Secret Love Story Of Mandakini & Dawood  Ibrahim)

अनीता अयूब 

Bollywood Actresses And Their Underworld Romances Mamta Kulkarni Monica  Bedi Mandakini Anita Ayoob | अंडरवर्ल्ड के साथ जुड़ा इन 4 एक्ट्रेस का नाम,  किसी ने खाई जेल की हवा तो किसी का

एक्ट्रेस अनीता अयूब का नाम मोस्ट वॉन्टेड डॉन दाऊद इब्राहिम संग जुड़ चुका है। खबरों की मानें तो दोनों के बीच काफी करीबी रिश्ते थे। कई रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया गया था कि जावेद सिद्दकी द्वारा अनीता को फिल्म में कास्ट करने से मना करने पर दाऊद ने उन्हें जान से मरवा दिया था।

Share this story