×

Mirzapur 3: 'मिर्जापुर 3' में गुड्डू भैया जाएंगे जेल, सभी किरदारों को मिला योगी सरकार का निर्देश

mirzapur 3

Mirzapur 3: Guddu Bhaiya will go to jail in 'Mirzapur 3', Yogi government's instructions to all the characters


वेब सीरीज जगत की बात हो तो टॉप सीरीज में आज भी 'मिर्जापुर' फ्रेंचाइजी का जिक्र जरूर होता है। मेकर्स इन दिनों इसकी अगली किश्त की तैयारी में जुटे हैं। इस बार 'मिर्जापुर 3' में गुड्डू भैया का आक्रोश चरम पर तो अपने इकलौते बेटे मुन्ना को खोकर 'कालीन भैया' का गुस्सा 7वें आसमान पर है। ऐसे में अखंडानंद त्रिपाठी की सल्तनत के लिए लड़ाई और भयंकर होने वाली है।

 

 

मेकर्स इन दिनों बड़े पैमाने पर इस शानदार सीरीज को फिल्माने की तैयारी में जुटे हुए हैं। मुंबई की बारिश के बावजूद ताबड़तोड़ सीरीज की शूटिंग जारी है तो गुड्डू भैया अली फजल भी अपने किरदार पर जमकर मेहनत कर रहे हैं। आइए 'मिर्जापुर 3' की थीम, तैयारी और सभी नई डिटेल आपको बताते हैं।

 

 

 

'मिर्जापुर 3' में सबसे बड़ा बदलाव ये देखने को मिलेगा कि गुड्डू भैया उर्फ Ali Fazal इस बार ज्यादा ताकतवर और खूंखार नजर आने वाले हैं। इसके लिए अली फजल ने गजब का ट्रांसफॉर्मेंशन भी किया है। वह जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं और डोले शोले बनाए लेटेस्ट तस्वीरों में नजर आ रहे हैं।

 


 

Mirzapur 3 में अली फजल के फाइट सीन्स और एक्शन सीन्स की भरमार देखने को मिल सकती है। वह फिलहाल मुंबई में इसकी शूटिंग में व्यस्त है। जल्द ही कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी भी टीम को ज्वाइन करेंगे और अपने हिस्से की शूटिंग खत्म करेंगे।

अब तक के सीजन में दर्शकों ने गोली, कट्टे और मारकाट देखी थी लेकिन इस बार दमदार एक्शन से लबरेज ये सीरीज होने वाली है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस बार मिर्जापुर सीजन-3 में हाई ऑक्‍टेन एक्‍शन देखने को मिलेगा।

सामने तो ये भी आया है कि गुड्डू भैया को जेल भी जाना पड़ेगा। यहां उनपर हमले आदि होंगे। मिर्जापुर 2 में दर्शकों ने देखा कि मुन्ना को मार दिया गया है। बीच में खबरें थीं कि मुन्ना भैया की वापसी होगी लेकिन अब सामने आया है कि मुन्ना की वापसी नहीं होगी और कालीन भैया अपने बेटे की मौत का बदला लेने की तड़पन से जूझ रहे हैं। ऐसे में कहानी बदले की आग की बनकर रह जाएगी।


 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के मलाट में कालीन भैया का घर रीक्रिएट किया गया है। जल्द ही पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी मिर्जापुर सीजन-3 की शूटिंग ज्वॉइन करेंगे। फिलहाल मिर्जापुर की गोलू गुप्ता यानी श्वेता त्रिपाठी और अली फजल शूट की तैयारी में लगे हैं।

योगी सरकार ने दिए दिशा-निर्देश

मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से मेकर्स को कुछ दिशा निर्देश भी मिले हैं। सरकार ने सलाह दी है कि 'मिर्जापुर 3' में किसी भी सरकारी विभाग के लोगो या चीजों को न दिखाया जाए।

रिपोर्ट्स का दावा है कि इस बार 'मिर्जापुर 3' (Mirzapur 3 Release Date) में मेकर्स उत्तर प्रदेश की पॉजिटिव छवि दिखाने वाले हैं और यही थीम भी शो की होने वाली है।

Share this story