फ्लोरल साड़ी पहन बारिश में डांस करती नजर आईं Urfi Javed, बोल्ड अवतार देख फैंस हुए मदहोश
Urfi Javed was seen dancing in the rain wearing a floral sari, fans were intoxicated after seeing the bold avatar
Urfi Javed dancing in sari: उर्फी जावेद सोशल मीडिया का एक जाना पहचाना नाम हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 32 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वह अपने अजीबोगरीब ड्रेस की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
कई बार उन्हें अपने आउटफिट्स की वजह से ट्रोल भी किया जाता है। हालांकि उनके फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आता है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस संग एक वीडियो साझा किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो उर्फी बारिश में डांस करती नजर आ रही हैं।
साड़ी में बरपाया कहर
उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साड़ी पहने अपने डांस का एक वीडियो शेयर किया है। सोशल मीडिया पर फैंस को यह क्लिप काफी पसंद आ रहा है।
वीडियो की शुरुआत में उर्फी को नाइट सूट में एक छतरी के साथ देखा जा सकता है, जबकि भारी बारिश हो रही है। वहीं, कुछ ही सेकंड बाद वह बोल्ड और सिजलिंग अवतार में नजर आती हैं। वीडियो में वह एक फ्लोरल साड़ी के साथ मैचिंग बोल्ड ब्रालेट में दिख रही हैं।
फैंस को पसंद आया वीडियो
इस डांस वीडियो के साथ उर्फी ने जैस्मिन भसीन, शाहीर शेख, नीति मोहन, यास्सर देसाई और सारेगामा को टैग किया है। उर्फी के फैंस को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
इस वीडियो को देखकर उनके चाहने वाले खूब कमेंट कर रहे हैं। इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'वाह।' वहीं एक फैन ने इस वीडियो को हॉट बताया। एक अन्य यूजर ने सुझाव देते हुए लिखा, 'टिप टिप बरसा वाला गाना लगाओ।'
बिग बॉस से सुर्खियों में आई थीं
आपको बता दे कि उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी की वजह से सबसे पहले सुर्खियों में आई थीं। इस शो में उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट में भाग लिया था। रियलिटी शो से पहले उर्फी 'मेरी दुर्गा' और 'बड़े भैया की दुल्हनिया' जैसे लोकप्रिय डेली सोप का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
सेंसेशनल और बोल्ड उर्फी जावेद ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से इंटरनेट पर एक बार फिर तहलका मचा दिया है। उर्फी जावेद ने अपने ग्लैम अवतार को दिखाते हुए बिकिनी लुक शेयर किया है।
Also Read - रोज़ नए मर्दों के साथ शारीरिक सम्बंध बनाना इस एक्ट्रेस को पड़ा महंगा, आखरी समय में हो गई थी HIV Positive
उर्फी का ये वीडियो देखने के बाद फैंस उनकी सिजलिंग अदाओं पर मर मिट रहे हैं।
Urfi Javed ने पार की सारे हदे, उतार दी सारी कपड़े, वायरल हुआ विडियो...
इस भोजपुरी एक्ट्रेस संग खेसारी लाल का वीडियो मचा रहा बवाल, गर्मी में लोग हो रहे पानी-पानी
उर्फी जावेद ने हॉल्टर नेक बिकिनी पहनी है। बिकिनी को यूनीक दिखाते हुए उर्फी ने इसपर यैलो कलर के फूल चिपकाए हैं।
बिना अंडर वियर पहने खुली ड्रेस पहन कर बाहर निकली अनन्या पाण्डेय की बहन हुई Oops मोमेंट का शिकार
ऐसा कर उर्फी जावेद ने अपने बिकिनी लुक को लेकर बज भी क्रिएट कर दिया है।
वैसे मानना पड़ेगा फैशन के साथ किए जाने वाले एक्सपेरिमेंट मे उर्फी जावेद का जवाब नहीं। उर्फी जावेद का ये ग्लैमरस अवतार फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
Urfi Javed ने पार की हदें, जुट के बोरे से बनी ड्रेस पहनकर दिखाया बदन, Video हुआ वायरल
उर्फी जावेद ने अपने बिकिनी लुक को सिंपल रखा है। यैलो फ्लॉवर प्लान्टेड बिकिनी के साथ एक्ट्रेस ने कोई एक्सेसरीज कैरी नहीं की हैं। इस लुक के साथ उर्फी जावेद का न्यूड मेकअप जंच रहा है।
Bhojpuri Hot Video: आम्रपाली ने खेसारी संग खटिया पर किया रोमांस, कहा- Marad Abhi Baccha Ba
गीले बाल और ब्लैक बिकिनी में उर्फी जावेद का नया वीडियो वायरल...
उर्फी जावेद ने मिडिल पार्टेड सॉफ्ट कर्ल हेयर्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। हेयरडो को यूनीक दिखाते हुए उर्फी जावेद ने मिडिल में bread बनाकर उसे स्टाइल किया है।
Shilpi Raj MMS Video: शिल्पी राज का नया MMS वायरल, इस वीडियो में खुलेआम दिखा शिल्पी राज का...
उर्फी के लुक को फैंस ने पंसद किया है। लोग फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं तो कोई उर्फी की क्रिएटिविटी को सलाम कर रहा है।
Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे के जलवे देख बेहाल हुए निरहुआ, बोले ‘जेल करईबु का’