मुझे माफ कर दीजिएगा सचिव जी...मुझे नहीं पता था की विनोद इतना ज्यादा देख लेगा!
नई दिल्लीः अपने दो सीजन में लोगों का जमकर मनोरंजन करने के बाद ’पंचायत’ का अगला सीजन जल्द ही आने वाला है। बताया जा रहा है कि अगले सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
वहीं, इन दिनों ’बनराकस’ और विनोद का मीम्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस बीच पंचायत वेब सीरीज में रिंकी का किरदार निभाने वाली सानविका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
वायरल तस्वीरों को देखकर सचिव जी के दिल की धड़कन बढ़ जाएगी तो वहीं, प्रधान जी का दिमाग भी खराब हो सकता है।
दरअसल सानविका ने अपने सोशल मीडिया पर हाल में कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो बिनोद के गले में हाथ डाले खड़ीं हैं और अशोक अपनी वहीं सिग्नेचर स्माइल दे रहे हैं।
पोस्ट शेयर करते हुए सानविका ने कैप्शन में लिखा- भगवान के बाद कोई सब कुछ देख रहा है तो वो है बिनोद, आराम कर लो… आंखें दुख गई होंगी अशोक पाठक।
हमारा अपना ह्यूम सीसीटीवी।’ इसके साथ उन्होंने फैंस के लिए लिखा- ’देख रहा है बिनोद’ लिख अपनी क्रिएटिविटी से भर दें।’
रिंकी की ख्वाहिश हो और लोग पूरी ना करें, ऐसा कैसे हो सकता है। तो लोगों ने भी इस पोस्ट को देखते ही देखते वायरल कर दिया।
एक यूजर ने लिखा- देख रहा है न बिनोद, कैसे तेरी पॉपुलैरिटी का फायदा उठाया जा रहा है’, तो दूसरे ने लिखा ’ये तो सचिव जी के साथ धोखा है..’