×

एक ही एक्ट्रेस के साथ बाप और बेटे ने किया रोमांस, नाम जानकार आप भी रह जाएंगे हैरान

Father and son romance with the same actress, you will also be surprised to know the name

Father and son romance with the same actress, you will also be surprised to know the name

 आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारें में बताएँगे जिन्होंने अपने करियर के दौरान पिता और पुत्र दोनों के साथ रोमांस किया।

 

 

कई अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्होंने पिता और पुत्र दोनों को अलग-अलग फिल्मो में किस भी किया है। इन अभिनेत्रियों ने दोनों पीढ़ियों के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया है। आइये ऐसी अभिनेत्रियों के बारें में विस्तार से जानते हैं।

 

माधुरी दीक्षित  ने  विनोद खन्ना और उनके बेटे अक्षय खन्ना दोनों के साथ रोमांस किया है। माधुरी ने फिल्म “दयावान” में विनोद खन्ना के साथ इश्क फरमाया था।

वहीं फिल्म “मोहब्बत” में उन्होंने अक्षय खन्ना के साथ भी रोमांस करते नजर आई थी।

 

 बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी ने भी बाप और बेटे के साथ इश्क लड़ा चुकी हैं। फिल्म “सपनों का सौदागर” में हेमा राज कपूर के साथ काम किया था।

Pin page

इसके बाद उन्होंने राज कपूर के बेटों रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है।

 बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने 70 और 80 के दशक में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। डिंपल ने महज 16 साल की उम्र में बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना से शादी रचा ली था।

आपको बता दें कि डिंपल ने अपने फिल्मी करियर में मसहूर अभनेता विनोद खन्ना के साथ तो पर्दे पर इश्क़ लड़ाया ही, उनके बेटे अक्षय खन्ना के साथ भी डिंपल ने पर्दे पर रोमांस किया था।

दोनो की उस फिल्म का नाम “दिल चाहता है” था।

सगे बाप-बेटे दोनों के साथ रोमांस कर चुकी है ये अभिनेत्रियां, कई बड़ी  अभिनेत्री है शामिल

अपने समय की सबसे सफ़ल और ख़ूबसूरत अदाकाराओं में से एक रही जया प्रदा का नाम भी इस सूची में शामिल है।

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >

हिंदी सिनेमा की कई यादगार और सफ़ल फिल्मों में काम करने वाली जया प्रदा ने दिग्गज़ अभिनेता धर्मेंद्र और उनके बड़े बेटे सनी देओल के साथ भी काम किया है।\

Jaya Prada के साथ रोमांस करने में Dharmendra कांप जाते थे...27 साल छोटी  एक्ट्रेस के सामने छूट जाते थे पसीने

Huma Qureshi और Mrunal Thakur का Love Letter हो रहा Viral... ! कहा- ‘अगर तुम हां बोल दो तो हमारा प्यार इतिहास बनाएगा’...

 बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की फिल्म पूजा मेरी जान का टीज़र हाल ही में रिलीज़ किया गया हैं। इस टीज़र की शुरुआत एक मेल से होती है, जिसमें लिखा हैं, डियर पूजा,

अगर तुम हां बोल दो तो हमारा प्यार इतिहास बनाएगा और अगर तुमने ना बोला तो मैं इतिहास बन जाऊंगा। जिसके बाद इस फिल्म से जुडी जानकारी को दिखाया गया है।

Also Read - 1 अगस्त से बंद हो जाएंगी शराब की दुकानें, लंबे बवाल के बाद लागू होगी पुरानी आबकारी नीति

 Is Huma Qureshi more beautiful than most other Bollywood actresses? - Quora

लम्बे वक़्त से फिल्मो से दूर रही हुमा अब जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है। बता दे की पूजा मेरी जान की शूटिंग पूरी हो गई है और फिल्म को जल्दी ही रिलीज़ करने की तैयारी की जा रही हैं।

हुमा कुरैशी ने पर्दे पर की वापसी

इस फिल्म में हुमा कुरैशी और मृणाल ठाकुर अहम रोल निभाते हुए नज़र आएगे । इनके अलावा मूवी में विक्रम सिंह चौहान और विजय राज भी लीड रोल में नज़र आएगे।

Is Huma Qureshi more beautiful than most other Bollywood actresses? - Quora

साथ ही इस फिल्म को दिनेश विजान के साथ अमर कौशिक प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म के टीज़र रिलीज़ होने के बाद से फैंस इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे है। 

Huma Qureshi, South Indian Cinema Photo, Actress Huma Qureshi attends t...

अभी इस फिल्म के रिलीज़ डेट को लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिली है लेकिन इस टीज़र को देखकर फैंस जल्दी ही इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपने अभिनय के बल पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 28 जुलाई को दिल्ली में जन्मी हुमा हाल ही में अपना 36वां जन्मदिन मनाया हैं।

Huma Qureshi Sexy Beautiful Images And Wallpapers In Bikini

हुमा ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से बॉलीवुड में कदम रखा था और अभी तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। तो चलिए आज अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ बातें आपको बताते हैं।

हुमा कुरैशी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से इतिहास में बैचलर किया है। इसके साथ ही वह थियेटर ग्रुप से भी जुड़ी हुई थीं। 

हुमा के पिता एक रेस्टोरेंट के मालिक हैं और उनके भाई साकिब सलीम अभिनेता हैं। हुमा ने जब अपनी पढ़ाई पूरी की तो उन्होंने एक्टिंग करने का फैसला किया और 2008 में मुंबई आ गई।

मुंबई आने के बाद हुमा ने कई फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए,लेकिन सफल नहीं हुईं। अपने दोस्त के कहने पर हुमा ने 'जंक्शन' फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और वह सिलेक्ट भी हो गईं, लेकिन यह फिल्म कभी बन ही नहीं पाई।

Huma Qureshi in Hot Black Dress | Indian Stunning Hotties

इसके बाद हुमा कई विज्ञापनों में नजर आईं। हुमा ने आमिर खान और शाहरुख खान के साथ भी विज्ञापन किए थे। और इसी सबके बीच एक फोन के विज्ञापन ने हुमा की जिंदगी बदल दी और उन्हें अनुराग कश्यप ने स्पॉट कर लिया।

इसके बाद अनुराग ने हुमा को फिल्म में लेने का फैसला किया और हुमा को तीन फिल्मों के लिए साइन कर लिया। ऐसे हुमा को अपनी पहली फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' मिली।

Huma Qureshi Looked Fabulous In Off- Shoulder Red Dress From Forever N –  Lady India

इस फिल्म में हुमा ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनका किरदार भले ही ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन अपने अभिनय से उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी और रातों-रात स्टार बन गईं।

हुमा कुरैशी अब तक के अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों का हिस्सा रही हैं। हुमा ने 'डी-डे', 'डेढ़ इश्किया', 'जॉली एलएलबी 2', 'काला', 'एक थी डायन' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया हैं।

उनकी वेब सीरीज 'महारानी' भी लोगों को काफी पसंद आई, जिसका दूसरा सीजन भी आने वाला है। वहीं, हुमा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो हुमा का नाम अनुराग कश्यप के साथ जोड़ा गया था।

770 Huma qureshi ideas in 2022 | huma qureshi, bollywood actress, actresses

कहा जाता था हुमा की वजह से ही अनुराग और कल्कि के रिश्ते में दरार आई। इसके अलावा अर्जन बजवा और डायरेक्टर मुदस्सर अजीज के साथ भी हुमा का नाम जोड़ा गया।

हालांकि अभिनेत्री ने कभी भी खुलकर अपने रिश्तों को लेकर बात नहीं की। 

इन सेलेब्स से रहा था हुमा कुरैशी का रिश्ता

huma khureshi

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बोल्ड अदाकाराओं में से एक हुमा कुरैशी आज यानी 28 जुलाई के दिन अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।

एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से रखा था।

इस फिल्म से उन्हें दर्शकों के बीच सही पहचान मिली थी। अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ हुमा कुरैशी अपनी पर्सनल लाइफ के चलते हमेशा सुर्खियों में रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडस्ट्री में हुमा कुरैशी का नाम कई सेलेब्स के साथ जुड़ा था। 

बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने से पहले साल 2017 में हुमा कुरैशी ने मनोज तंवर(Manoj Tanwar) नाम के एक लड़के को डेट किया था। हालांकि दोनों जल्द ही अलग हो गए थे। 

Huma Qureshi Wiki, Age, Boyfriend, Family, Biography & More - WikiBio

इसके बाद हुमा कुरैशी का नाम नेहरु प्लेस के एक बिजनेसमैन इब्राहिम अंसारी (Ibrahim Ansari) के जुड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 2008 में एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

अर्जन बजवा (Arjan Bajwa-2012)

जब हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा, तब उनका अफेयर अर्जन बजवा (Arjan Bajwa) के साथ था। 2012 में दोनों एक रिश्ते में थे। 

बताया जाता है कि शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और हुमा कुरैशी ने भी कुछ समय के लिए एक दूसरे को डेट किया था। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया और दोनों ने एक दूसरे से दूरियां बना लीं।

हुमा कुरैशी को अपनी फिल्म में चांस देने वाले अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ही थे। अफवाहों के मुताबिक कई लोगों का मानना है कि एक समय अनुराग और हुमा रिश्ते में थे। दोनों ने कभी भी इस रिश्ते को पब्लिक में कबूल नहीं किया। 

साल 2016 में हुमा कुरैशी और सोहेल खान (Sohail Khan) की नजदीकियों को भी खबरें सामने आई थीं। लेकिन जल्द ही इन सभी अफवाहों को गलत ठहरा दिया गया।

Huma Qureshi relationship with Sohail Khan slammed dating rumors called him  elder brother - Entertainment News India - हुमा कुरैशी के सोहेल खान संग  अफेयर की उड़ी थीं खबरें, एक्ट्रेस बोलीं- वो

कहा जाता है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर अभिषेक चौबे (Abhishek Chaubey) को भी हुमा कुरैशी ने डेट किया था। दोनों का अफेयर ज्यादा दिनों नहीं टिक पाया था। 

Huma Qureshi dating 'Dedh Ishqiya' director Abhishek Chaubey - अभिषेक चौबे  और हुमा कुरैशी में चल रहा है कुछ-कुछ, Watch entertainment Video | Navbharat  Times

मुदस्सर अजीज (Mudassar Aziz) और हुमा कुरैशी रिलेशनशिप में हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है। 

कुछ दिनों पहले दोनों एक लॉन्ग वेकेशन पर निकले थे। वेकेशन के दौरान की कई फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं।

Share this story

×