×

Post Office के इन 8 स्कीमों में करें निवेश, जो कुछ सालों में ही बना देती है करोड़पति

Post Office के इन 8 स्कीमों में करें निवेश, जो कुछ सालों में ही बना देती है करोड़पति

Invest in these 8 schemes of Post Office, which make you a millionaire in a few years

पोस्ट ऑफिस का मतलब केवल डाकघर नहीं रहा है।  बदलते वक्त के साथ पोस्ट ऑफिस ने भी अपने आप को बदला है।

पोस्ट ऑफिस (post office ki scheme) में तमाम वो सुविधाएं मिल रही हैं जो आपको किसी बैंक में मिलती हैं। 


यही नहीं तकनीक के दौर में खुद को अपग्रेड रखने के लिए भी पोस्ट ऑफिस लगातार नया कर रहा है।

पोस्ट ऑफिस ऐसी स्कीमें चला रहा है जिससे आम आदमी को BANK की तरह यहां भी सुविधाएं (facilities) मिल रही हैं।

साथ ही सबसे अच्छी बात तो ये हैं कि यहां आपको तगड़े वाला रिटर्न (post office scheme Return) भी मिलता है।  

 

 

 

 

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) 


पोस्ट ऑफिस की रेगुलर मंथली इनकम स्कीम () Regular Monthly Income Schemeमें ग्राहीक को 6.60 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। ये ब्याज हर वित्तीय वर्ष (financial year) के हिसाब से बदलता रहता है।

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए ग्राहक को मिनिमम 1000 रुपए तक अपने खाते में रखने होते हैं।

वहीं ग्राहक अधिक से अधिक वो 4.5 लाख रुपए खाते में रख सकता है। दूसरी ओर ज्वाइंट अकाउंट (post office joint account) में 9 लाख रुपए तक जमा करा सकते हैं।

 

 


Post Office सेविंग अकाउंट (savings account)


पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाने पर ग्राहक को वार्षिक 4 प्रतिशत ब्याज मिलता है। आप 500 रुपए की नकद राशि से डाकघर में सेविंग अकाउंट (savings account in post office) खुलवा सकते हैं।

साथ ही डाकघर ज्वाइंट अकाउंट (post office joint account) खोलने की भी सुविधा देता है।

इस आकउंट के खुलवाने पर आपको चेक बुक, ATM कार्ड, ई-बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, आधार सीडिंग,  अटल पेंशन योजना प्रधान मंत्री आदि का लाभ भी मिलता है।

 

 

पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की पूरी जानकारी (SCSS)


सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Post Office Senior Citizen Saving Scheme) या पीओएससीएसएस स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई गई है। इसस स्कीम की समय अवधि 55 साल की है।

इस स्कीम के तहत  7.4 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। ब्याज से तिमाही (quarter) आधार पर इनकम होती है। ये खाते खोलते वक्त ध्यान रखें कि व्यक्ति की उम्र उस तारीख तक 60 साल हो चुकी हो।

SCSS योजना के तहत Investment आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत लाभ मिलता है।

पांच साल वाला रिकरिंग डिपॉजिट (recurring deposit)


पोस्‍ट ऑफिस में मिनिमम 100 रुपये प्रति महीने के इन्‍स्‍टॉलमेंट पर रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं। पोस्‍ट ऑफिस RD पर मौजूदा ब्याज दर 5.8 फीसदी वार्षिक मिलता है।

अकाउंट सिंगल या ज्वॉइंट में  10 साल से अधिक उम्र के नाबालिग और दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति के नाम खुला सकते हैं।

पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (post office time deposit)


POST OFFICE में 1 साल से 5 साल तक की टाइम डिपॉजिट स्कीम  (TD) खुलवा सकते हैं । इस अकाउंट को मिनिमम 1000 रुपये में खुलवाया जा सकता है इसके लिए मैक्सिमम लिमिट नहीं है ।

पोस्‍ट ऑफिस TD पर मौजूदा ब्याज दर 5.5 फीसदी से 6.7 प्रतिशत सालाना है। 

सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी (Sukanya Samriddhi Yojana) 


 

सुकन्या समृद्धि योजना तहत अकाउंट किसी बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल की उम्र से पहले ही खुलवा सकते हैं। ये खात केवल 250 रुपए में खुल जाता है।

इस पर  आपको सालाना 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है जो fixed deposit से काफी ज्यादा है।

इसमें  एक वित्त वर्ष में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए जमा कराए जा सकते हैं। इस योजना में Investment करने पर 80सी के तहत टैक्स में भी छूट मिलती है। 

पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (public provident fund)


पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)  खातों में जमा राशि पर फिलहाल 7.1 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। ये अकाउंट 15 साल के लिए खोल सकते हैं।

वहीं इसे आगे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। PPF में मिनिमम 500 रुपये से Account खुलवा सकते हैं। इसमें एक फाइनेंशियल में कम से कम 500 रुपए निवेश करना होता है।

वहीं आप एक साल में अकाउंट में अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक ही निवेश कर सकते हैं।


पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (national savings certificate)


POST OFFICE नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में इनवेस्ट पर 6.8 प्रतिशत सालाना के हिसाब से ब्याज मिलता है। इसमें आप 5 साल के लिए इनवेस्ट कर सकते हैं।

national savings certificate में जमा राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80 C के तहत कर छूट रहती है। NSC अकाउंट खुलवाने के लिए आपको न्यूनतम 1000 रुपए निवेश करना पड़ता है।

Ration Card Update: फ्री राशन लेने वालों की लगी लॉटरी, सरकार ने दिया लाभार्थियों को नया उपहार

Government Scheme For Husband & Wife : सरकारी स्कीम के तहत पति-पत्नी को हर माह मिलेंगे 10,000 हजार रुपये

अब मुफ्त में लगाएं Solar Panel, जानिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

Post Office Scheme: शादीशुदा लोगों के लिए सुनहरा मौका, अब हर महीने मिलेंगे 4950 रुपये

PM Kisan Yojana: करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी! पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की 12वीं क‍िस्‍त का इंतजार ख़त्म, इस तारीख को खाते में आएंगे 2 हजार रुपये

Ration Card Update : राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार के इस नए आदेश से झूम उठे लाभार्थी

Ration Card Update: अगर आपको भी पाना हैं, सस्ता राशन तो तुरंत बनवाए ये जरूरी दस्तावेज़

डाक विभाग 23 जुलाई को 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' हेतु चलाएगा विशेष अभियान

खुशखबरी! अब प्रत्येक व्यक्ति को पोस्ट आफिस से मिलेगा 14 लाख रुपये, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

बेटियों की शादी के लिए सरकार दे रही 51 हजार रुपये, जानिए आवेदन की प्रक्रिया

खुशखबरी! केवल 1 हजार ₹ में खुलवाएं यह खाता, Post Office से मिलेंगे 14 लाख रुपये

सरकार का बड़ा फैसला, अब ATM से मिलेगा राशन, सभी जिलों मे लगेंगी Grain Atm Machine

शादी करने पर सरकार दे रही 2.50 लाख रुपए, ऐसे उठाएं इस खास योजना का लाभ

मोदी सरकार ने कर्मचारियों की उम्र को लेकर किया बड़ा ऐलान, क्या कर्मचारियों की आयु 65 वर्ष तक हो गयी?

खुशखबरी: सरकार ने आम जनता के लिए खोला खजाना, मुफ्त मिल रहा गैस सिलेंडर

सरकार मुफ्त में दे रही सिलाई मशीन, सरकार दे रही खास मौका, जल्द करें आवेदन

राशन कार्ड धारकों को अब फ्री मिलेंगे गैस सिलेंडर, प्रदेश के लाखों लोगों को होगा फायदा

Share this story

×