×

Ration Card Update: फ्री राशन लेने वालों की लगी लॉटरी, सरकार ने दिया लाभार्थियों को नया उपहार

Ration Card Update: फ्री राशन लेने वालों की लगी लॉटरी, सरकार ने दिया लाभार्थियों को नया उपहार
Ration Card Update: Lottery started for those taking free ration, the government gave a new gift to the beneficiaries

Ration Card Update: पिछले कुछ दिनों से राशन कार्ड सरेंडर और अनाज वसूली की खबरों ने लोगों को परेशान कर रखा है। अगर आप भी इस तरह के कोई मेसेज पढ़े हैं या इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि कही सरकार आपसे वसूली तो नहीं करेगी? तो अब निश्चिन्त जो जाएं।

पहली बार अमेरिका में मनाई जाएगी भारत के आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न

दरअसल, दो महीने पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा क‍िया गया क‍ि यूपी की योगी सरकार की तरफ से अपात्र राशन कार्ड धारकों से कार्ड सरेंडर करवाया जा रहा है और वसूली भी की जा सकती है, साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। सरकार ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है।

सरकार ने इन अफवाहों पर लगाम देते हुए का है कि यह खबर लाभर्थ‍ियों के बीच तेजी से फैली और कई ज‍िलों में राशन कार्ड सरेंडर करने के ल‍िए लोगों की लाइनें लग गईं। लेकिन सरकार की और से राशन कार्ड को सरेंडर करने या रद्द करने पर कोई आदेश नहीं द‍िया गया है।

लोगों को मिली बड़ी राहत

राज्य के खाद्य आयुक्त ने बताया कि सरकार ने यह आदेश द‍िया क‍ि इस तरह का आदेश क‍िसने द‍िया, इसका पता लगाया जाए और उसके ख‍िलाफ कार्रवाई की जाए। 

सरकार के इस ताजा आदेश के बाद उन फ्री राशन का लाभ पाने वालों ने राहत की सांस ली है।

अफवाहों पर लगाईं लगाम 

राज्‍य के खाद्य आयुक्त ने कहा क‍ि राशन कार्ड वेरिफिकेशन (Ration Card Verification) सामान्य प्रक्रिया है। यह सरकार की तरफ से समय-समय पर हमेशा ही किया जाता है। 

राशन कार्ड सरेंडर और पात्रता की नई शर्तों से जुड़ी भ्रामक रिपोर्ट मीडिया में प्रसारित हो रही है। ऐसे में लोगों को इन खबरों से दूर रहना चाहिए।

जानिए क्या है नियम?

दरअसल, घरेलू राशन कार्डों की 'पात्रता / अपात्रता मानदंड 2014' में निर्धारित किया गया था। उसके बाद कोई परिवर्तन नहीं किया गया। इसके अलावा साल 2011 की जनगणना के आधार पर ही राशन कार्ड का आवंटन हुआ है।

 राशन कार्ड धारक को (Ration Card Holder) पक्का घर होने, बिजली कनेक्शन या एकमात्र हथियार लाइसेंस धारक या मोटर साइकिल मालिक होने और मुर्गी पालन / गाय पालन में लगे होने के आधार पर अपात्र घोषित नहीं किया जा सकता। इसके लिए सरकार ने आपका पक्ष साफ़ कर दिया है।

नहीं होगी कोई रिकवरी

इतना ही नहीं लोगों में वसूली को लेकर डर भी पैदा हो गया था, जिस पर सरकार ने कहा है कि (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अनुसार अपात्र कार्डधारकों से वसूली का क‍िसी तरह का प्रावधान नहीं है।

शासन स्तर या खाद्य आयुक्त कार्यालय से वसूली से जुड़ा कोई आदेश जारी नहीं किया गया। ऐसे में अगर आप भी फ्री राशन के लाभार्थी हैं तो आपको अब घबराने की जरूरत नहीं है।

Government Scheme For Husband & Wife : सरकारी स्कीम के तहत पति-पत्नी को हर माह मिलेंगे 10,000 हजार रुपये

अब मुफ्त में लगाएं Solar Panel, जानिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

Post Office Scheme: शादीशुदा लोगों के लिए सुनहरा मौका, अब हर महीने मिलेंगे 4950 रुपये

PM Kisan Yojana: करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी! पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की 12वीं क‍िस्‍त का इंतजार ख़त्म, इस तारीख को खाते में आएंगे 2 हजार रुपये

Ration Card Update : राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार के इस नए आदेश से झूम उठे लाभार्थी

Ration Card Update: अगर आपको भी पाना हैं, सस्ता राशन तो तुरंत बनवाए ये जरूरी दस्तावेज़

डाक विभाग 23 जुलाई को 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' हेतु चलाएगा विशेष अभियान

खुशखबरी! अब प्रत्येक व्यक्ति को पोस्ट आफिस से मिलेगा 14 लाख रुपये, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

बेटियों की शादी के लिए सरकार दे रही 51 हजार रुपये, जानिए आवेदन की प्रक्रिया

खुशखबरी! केवल 1 हजार ₹ में खुलवाएं यह खाता, Post Office से मिलेंगे 14 लाख रुपये

सरकार का बड़ा फैसला, अब ATM से मिलेगा राशन, सभी जिलों मे लगेंगी Grain Atm Machine

NEWS DESK

शादी करने पर सरकार दे रही 2.50 लाख रुपए, ऐसे उठाएं इस खास योजना का लाभ

मोदी सरकार ने कर्मचारियों की उम्र को लेकर किया बड़ा ऐलान, क्या कर्मचारियों की आयु 65 वर्ष तक हो गयी?

खुशखबरी: सरकार ने आम जनता के लिए खोला खजाना, मुफ्त मिल रहा गैस सिलेंडर

सरकार मुफ्त में दे रही सिलाई मशीन, सरकार दे रही खास मौका, जल्द करें आवेदन

राशन कार्ड धारकों को अब फ्री मिलेंगे गैस सिलेंडर, प्रदेश के लाखों लोगों को होगा फायदा

Share this story

×