×

मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी सस्ती होगी शराब और बीयर? नई आबकारी नीति को लेकर छिड़ी जंग

मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी सस्ती होगी शराब और बीयर? नई आबकारी नीति को लेकर छिड़ी जंग

Good news for wine lovers will wine and beer be cheaper? War broke out over new excise policy


नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। नई एक्साइज पॉलिसी में कथित तौर पर गंभीर अनियमितिओं और गड़बड़ियों के आरोपों की जांच के लिए उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है।

मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर! आज से इतने दिनों तक बंद रहेंगी सभी शराब की दुकानें...

 

 

वहीं, दूसरी ओर सीबीआई जांच की मांग को लेकर शराब कारोबारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन शराब कारोबारियों का कहना है कि फिलहाल इससे उनकी बीयर और शराब के अन्य ब्रैंड पर दी जा रही छूट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।



 

लेकिन वे इस मामले को ध्यान में रखते हुए अब अधिक शराब स्टॉक नहीं करेंगे।

 Ration Card Update: अगर पाना हैं, फ्री राशन तो तुरंत बनवाए ये जरूरी दस्तावेज़  

 

 शराब कारोबारियों ने आगे कहा कि ऐसा भी नहीं है कि मांग के अनुरूप शराब और बीयर नहीं खरीदी जाएगी। स्टॉक मेंटेन किया जाएगा, लेकिन संभलकर।

Today Gold Price: सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या हैं आज का ताज़ा रेट...

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

इस मामले में शराब दुकानदारों का कहना है कि ग्राहकों को अभी भी शराब और बीयर वैसी ही मिलेगी, जैसी अभी तक मिलती आ रही है।

आनेवाले समय में नियमों में कुछ बदलाव किए गए या फिर कोई नया आदेश आया तो फिर उस हिसाब से ही शराब की बिक्री होगी। लेकिन ग्राहकों को अभी पैनिक में आने की जरूरत नहीं। उनके पास शराब का पर्याप्त स्टॉक है।

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी गिरावट! जानें क्या है आज का रेट ?

 

हालांकि, सूत्रों का कहना है कि आनेवाले दिनों में दिल्ली में शराब की कुछ और भी दुकानें बंद हो सकती हैं। इसका कारण लगातार कुछ दुकानदारों को हो रहा मोटा घाटा बताया जा रहा है,

जिसकी भरपाई ना होने के चलते कुछ और दुकानें बंद हो सकती हैं। फिलहाल दिल्ली में शराब की करीब 400 दुकानें खुली हैं।

नई एक्साइज पॉलिसी में कथित तौर पर गंभीर अनियमितिओं और गड़बड़ियों के आरोपों की जांच के लिए उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। एलजी ने ये सिफारिश चीफ सेक्रेटरी की उस रिपोर्ट के आधार पर की है,

इस गांव में 'एक के साथ एक दुल्हन मिलती है फ्री', मना करने पर होती है आजीवन कारावास

जो 8 जुलाई को भेजी गई थी। इस घटनाक्रम के बाद दिल्ली सरकार और एलजी के रिश्तों में तल्खी और बढ़ने की आशंका है।

SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, अब बिना बैंक गए WhatsApp पर मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

सूत्रों के मुताबिक, सीएम हर शुक्रवार को राजनिवास में एलजी के साथ होने वाली वीकली मीटिंग में भी इस बार शामिल हुए नहीं हुए। इसके पीछे उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया।

Benefits of drinking beer: बीयर पीने के इतने फायदे जान चौक जाएंगे आप

आज हम बात करेने जा रहे है, बीयर के बारे में हम हमेशा सुनते है की बीयर पीना सेहत के लिए अच्छा नही होता ,

आपके लिए स्पेशल 6 व्हिस्की ब्रांड, जिनका आप गर्मियों में ले सकते हैं आनंद

या जो लोग पीते हैं उनके बारे में अच्छा नही बोला जाता हैं। बीयर को यदि सही मात्रा में पिया जाए तो कई सारे फायदे हैं।

Also Read - दिन में बेटी और रात में बीवी बन जाती थी मैं, इस एक्ट्रेस ने महेश भट्ट की काली करतूतों का किया पर्दाफाश

 ये है सबसे सस्ती शराब, क्वालिटी है बेस्ट, आपने ट्राई किया क्या?

लेकिन अधिकतर लोगों को पता ही नहीं होता कि बीयर कितनी पीनी चाहिए।  आज हम आपकों बीयर पीने के ऐसे फायदों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें जानकर आप हैरान हो जाएंगे। 

शराब के साथ भूलकर भी न करे इन चीज़ों का सेवन, वरना जा सकती हैं जान...

कोलेस्ट्रॉल के लिए फायदेमंद

सरकार का बड़ा ऐलान! बंद हो सकती है शराब की दुकानें

खराब जीवनशैली के कारण आज बहुत से लोग बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या से पीड़ित हैं। शोध के अनुसार, यदि सीमित मात्रा में बियर पी जाए, तो इससे शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

यहाँ मिलती हैं दुनिया की सबसे सस्ती शराब, कीमत सुन हो जाएंगे हैरान...

अल्सर के लिए  फायदेमंद

बीयर लेने से अल्सर की समस्या में काफी आराम होता है। बीयर पीने के ये सारे फायदे होने के बाद भी हमारा सुझाव है कि आप बीयर सीमित मात्रा में ही पिएं और इसकी लत न लगाए।

UP में महंगाई के बीच सस्ती हुई शराब, योगी सरकार ने शराबियों की मौज कर दी    

तनाव के लिए फायदेमंद

कई सारे शोध इस बारे में जानकारी देते हैं कि बीयर को सीमित मात्रा में पीने से तनाव दूर होता है।कुछ शोध बताते हैं कि बीयर के सेवन से तनाव, घबारहट, और थकान की समस्या से छुटकारा मिल जाता है। 

शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी! अब एयरपोर्ट पर भी मिलेगी शराब

किडनी स्टोन में फायदेमंद

किडनी स्टोन में भी बीयर बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।यदि किडनी स्टोन हो जाए तो बीयर पीने से स्टोन टूटकर यूरिन के जरिए बाहर आ जाता है।

मदिरा प्रेमी ध्यान दें! अब इतने समय तक ही खुली रहेंगी शराब की दुकानें

मस्तिष्क के लिए फायदेमंद

ब्रेन स्ट्रोक दिमाग से जुड़ी एक ऐसी समस्या है, जिसमें आपके मस्तिष्क में खून के थक्के जमने से रक्त और ऑक्सीजन का प्रवाह अवरुद्ध हो जाता है।

इन जगहों पर मिलती है दुनिया की सबसे सस्ती शराब

ऐसे में सीमित मात्रा में बियर पीने से रक्त संचार में सहायक धमनियां को लचीली होने से ब्लड सरकुलेशन बेहतर होता है। जिसके परिणामस्वरूप खून का थक्का जमने का जोखिम कम होने के साथ ही यह आपके मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है।

शराब की कीमतों में आई भारी गिरावट, जाने किस रेट में मिल रहा कौन सा ब्रांड

कितनी मात्रा में बीयर पीएं

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए रोजाना एक गिलास बीयर पीना फायदेमंद है। हालांकि ये मात्रा भी स्वास्थ्य पर निर्भर करती है। अगर आप नियमित दवाओं के सेवन पर हैं, तो डॉक्टर से परामर्श लेकर ही बीयर पीएं।  

UP में महंगाई के बीच सस्ती हुई शराब, योगी सरकार ने शराबियों की मौज कर दी    

Share this story