×

शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी! अब एयरपोर्ट पर भी मिलेगी शराब

sharab new song
शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। अब एयरपोर्ट पर भी अंग्रेजी शराब मिलेगी।

भोपाल, मध्यप्रदेश। शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। भोपाल एयरपोर्ट पर भी अंग्रेजी शराब मिलेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसके लिए टेंडर जारी किया है।

शराब की कीमतों में आई भारी गिरावट, जाने किस रेट में मिल रहा कौन सा ब्रांड

मध्यप्रदेश आबकारी नियमों में संशोधन के बाद दुकानें लगेंगी। शराब के लिए एयरपोर्ट परिसर के अंदर विशेष लाउंज उपलब्ध होगा। 

 

शराब के साथ भूलकर भी न करे इन चीज़ों का सेवन, वरना जा सकती हैं जान...

 

यहाँ मिलती हैं दुनिया की सबसे सस्ती शराब, कीमत सुन हो जाएंगे हैरान...

 

UP में महंगाई के बीच सस्ती हुई शराब, योगी सरकार ने शराबियों की मौज कर दी    

 

 एक ओर जहां शराब की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है वही देश में कुछ ऐसी भी शराब हैं जो किसी भी इन्सान के बजट के अंदर में हैं। हम आपको ये भी बता रहे हैं कि ये शराब आपकों कहां मिलेंगी। इन शराबों को खरीदना किसी भी आम आदमी के बजट के अंदर में है। यहां तक कि आप कोक की कीमत में भी खरीद सकते हैं।

 

रामगोपाल वर्मा की फिल्म Dangerous Khatra की एक्ट्रेसेज ने लेस्बियन रोल में पार की बोल्डनेस की हदें..

 

भारत के गोवा राज्य के वेगेटर बीच पर आपको शराब पानी की तरह बिकती हुई दिखेगी। यहां मिलने वाली शराब के लिए आपको अपने बजट को देखने की जरूरत नहीं है। किंगफिशर, हंटर, 100 थाउजेंड जैसे बियर आपको कम दाम में मिल जाएंगे। इसके अलावा इस बीच पर देश के अन्य हिस्सों में मिलने वाली शराब तो 50 रूपये में भी मिल जाएगी।

 

मदिरा प्रेमी ध्यान दें! अब इतने समय तक ही खुली रहेंगी शराब की दुकानें

 

 

Share this story