×

मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर! आज से इतने दिनों तक बंद रहेंगी सभी शराब की दुकानें...

मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर!

Bad news for wine lovers! All liquor shops will remain closed for so many days from today...

देश की राजधानी दिल्ली से लगे नोएडा में दो दिनों तक शराब दुकानों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। यानी आज 25 और कल 26 जुलाई तक नोएडा के सभी शराब दुकान बंद रहेंगे।

 

 

 

Nirhua और Amrapaliके सुहागरात का Video Viral, निरहुआ की डिमांड देख उड़ गए होश!

 

 

 

 

 

दरअसल, कावड़ यात्रा को लेकर गौतम बौद्ध नगर के डीम सुहास एल.वाई ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाली वाली देसी और अंग्रेजी शराब की दुकान,

मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी सस्ती होगी शराब और बीयर? नई आबकारी नीति को लेकर छिड़ी जंग

बियर की दुकान बंद रहेंगे और नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रेमी ने दिया धोखा, तो लड़की ने कर ली बॉयफ्रेंड के पिता से शादी, बन गई अपने ही प्रेमी की अम्मा...


आपको बता दें कि सावन के पावन पर्व पर कांवड़ यात्रियों का आना जाना जारी है। जिसके चलते प्रशासन शिव भक्तों के मद्देनजर रखते हुए कई इंताम किया है। वहीं पुलिस की भी तैनाती की गई है।

UIDAI की बड़ी कार्रवाई! रद्द किए लाखों Aadhar Card, कहीं आपका भी Aadhar तो नहीं है शामिल? ऐसे चेक करें लिस्ट...

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

वहीं जगह जगह पर विश्राम स्टॉल भी लगाए गए है। वहां कांवड़ यात्रियों को फलाहारी भी कराया जा रहा है।

गुलाब की पंखुड़ियों से Urfi Javed ने ढका खुला बदन, फैंस बोले- Ranveer Singh से तो ये ठीक ही है’, वीडियो वायरल...

इसके साथ ही श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस कर्मियों को तत्काल मदद करने के निर्देश दिए गए हैं।

Intelligence Bureau में इन पदों पर निकली है बंपर भर्ती, लाखों में है सैलरी, जल्द करें आवेदन!
 

कावड़ा यात्रा को लेकर डीएम ने उठाया कदम.

इस गांव में 'एक के साथ एक दुल्हन मिलती है फ्री', मना करने पर होती है आजीवन कारावास

शराब के साथ भूलकर भी न करे इन चीज़ों का सेवन, वरना जा सकती हैं जान...

आज की लाइफ़स्टाइल में  शराब (alcohol) एक ट्रेंड बनता जा रहा है। कोई भी पार्टी बिना अल्कोहल के पूरी नहीं होती है।

 शराब के साथ कुछ लोग खाने की कई चीजें लेते हैं। जिसे आम-बोलचाल में चखना भी कहते है।उसकी भी कई सारी वैरायटी होती है।

इतने दिन तक बंद रहेगी शराब-बीयर की दुकानें, जाने कब खुलेगी...

शराब पीने वाले लोगो का मानना है कि शराब के साथ स्नैक्स खाने से शराब ज्यादा नुकसान नहीं करती और शराब को डाइजेस्ट करना आसान हो जाता है।

SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, अब बिना बैंक गए WhatsApp पर मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

 शराब के नशे में कई बार इंसान कुछ ऐसी चीजें भी खा लेता है, जो सेहत (Health) के लिए बेहद नुकसानदायक (Harmful) होती हैं। 

इन चीजों को शराब के साथ खाने से डाइजेशन खराब होने के साथ पेट की कई प्रॉब्लम्स भी बढ़ सकती हैं। साथ ही साथ जान जाने तक का खतरा हो सकता हैं। 

 

 Liquor price: फिर सस्ती हुई शराब, जानिए प्रत्येक बोतल पर कितनी मिलेगी छूट

हम आपको बताते हैं ऐसी  चीजें जो आपको शराब पीने के दौरान या इसके बाद आपको नहीं खानी चाहिए...

इस गांव में नहीं है एक भी मर्द, फिर भी प्रेगनेंट हो जाती हैं लड़कियां, आखिर क्या है इसका रहस्य

शराब के साथ  सोडा या कोल्ड ड्रिंक ना पिये  

कुछ लोगों को सोडा (Soda) या कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) के साथ शराब (Alcohol) पीने की आदत होती है. यह आदत आपके स्वास्थ्य (Health) को नुकसान पहुंचाती है। 

 शराब में सोडा या कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पीने से शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है। इसलिए हो सके तो शराब पानी के साथ ही पिएं। 

शराब के साठ काजू और मूंगफली का सेवन न करे 

चखना में ज्यादातर लोग काजू और मूंंगफली खाते हैं लेकिन अल्कोहल ड्रिंक्स के साथ काजू और मूंगफली खाने से कॉलेस्ट्रॉल लेवल तेजी से बढ़ता है।

दोनों ही चीजों में कॉलेस्ट्रॉल होता है, जिससे भूख नहीं लगती।  वहीं शराब पीने के बाद भारीपन महसूस होता है।

खुशखबरी! अब प्रत्येक व्यक्ति को पोस्ट आफिस से मिलेगा 14 लाख रुपये, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

इसके अलावा शराब के साथ सोडा या कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पीने से शरीर में पानी की मात्रा कम होती है।  

शराब के साथ मीठे चीज़ों  का सेवन न करें

शराब के साथ कभी भी मीठा नहीं खाना चाहिए। इससे शराब का नशा डबल हो जाता है। इससे कई बार उल्टियां भी शुरू हो जाती हैं।

इसके अलावा मीठी चीजें शराब के जहर को और ज्यादा बढ़ाती हैं। मीठी चीजों से दूरी बनाकर रखेंं।

इन सभी बैंकों में निकली बंपर भर्तियां, देशभर से हो रही पोस्टिंग, जानिए पूरी डिटेल

शराब के साथ दूध से बनी चीज़ों का सेवन न करें 

अल्कोहल के साथ दूध या दही साथ खाने-पीने का एक्सपेरिमेंट आपको भारी पड़ सकता है। इससे न सिर्फ एलर्जी का खतरा होता है।

इससे शरीर पर लाल चकत्ते और खुजली की समस्या होती है। अल्कोहल के साथ दूध या दही लेना जहर के सामान है।  

शराब के साथ ऑयली चीज़ों का सेवन न करे 

कुछ लोग अल्कोहल के साथ मक्खन और शहद में रोस्ट किए हुए ड्राई फ्रूड्स  खाते हैं या फिर खाने में मक्खन और शहद डालकर खाते हैं। ये दोनों ही चीजें खतरनाक है।

इससे एसिडिटी और स्किन प्रॉब्लम्स का खतरा रहता है। 

Share this story