शराब के दुकान में जाकर उठा लाया दारू का बोतल, बेवड़े बंदर ने गटा गट चढ़ाया पऊआ, Video Viral...
आज सोशल मीडिया (Social Media) पर रोजाना जानवरों से जुड़े ढेरों विडियो देखने को मिलते हैं जो बेहद खतरनाक और कभी कभी दिल खुश करने वाले विडियो होते है।
लोग अक्सर जानवरों के तरह तरह के विडियो को पोस्ट कर जानवरों के खतरनाक से लेकर मजाकिया सभी तरह के हरकतो को दर्शाते हैं।
ऐसा ही कुछ आज आप सभी को इस वीडियो में देखने को मिल रहा है जिसमें एक बंदर के मजाकिया हरकतो को दर्शाया गया है।
इस वीडियो में बंदर रोड पर बैठ कर आराम से शराब पी रहा है, सोशल मीडिया पर यह बेवडे बंदर का विडियो देख लोग खुद को हँसने से नही रोक पा रहे है ।
रोड़ पर बैठे बेवडे बंदर ने गटा गट चढा़या पऊआ रोजाना सोशल मीडिया पर ढेरों (funny videos) फनी विडियो देखने को मिलते हैं जिसे देख कर हमारी हँसी नही रुक पाती है, ऐसे ही इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के हँसते हँसते पेट फूल जा रहे है।
इस वीडियो में आप सभी देख रहे होंगे की किसी शख्स ने खुराफाती में आकर बंदर के हाथ में शराब के बोतल को पकड़ा दिया है और बंदर बड़े ही मजे में रोड़ पर बैठा गटा गट शराब की बोतल पी रहा है।
हालाकी बंदर के पैर के पास नीचे गाजर भी पड़ा है लेकिन बंदर को तो पऊआ ही पसंद आ रहा है।