Today Gold and Silver Rate: 7वें आसमान से औंधे मुँह गिरा सोने का दाम, जानिए प्रति ग्राम सोने की कीमत?
Today Gold and Silver Rate: The price of gold fell from the 7th sky, know the price of gold per gram?
Today Gold and Silver Rate: आज सुबह देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है। ऐसे में हम यहां पर देश के ज्यादातर बड़े शहरों के रेट दे रहे हैं।
इस खबर में 22ct (22 कैरेट) और 24ct (24 कैरेट) गोल्ड के दाम प्रति 10 ग्राम के हिसाब से दिए जा रहे हैं। एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखेगा।
जानिए कल से आज में कितना बदला सोना और चांदी का रेट इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार आज गोल्ड का रेट 50776 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है।
'यूपी में का बा..’ गाने वाली नेहा सिंह राठौर बनी यूपी की बहू, BJP नेता और लोकगायकों ने तंज कसते हुए कहा, 'UP में अब हमार ससुराल बा...'
वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस पर 50853 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस प्रकार आज सोना 77 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ खुला है। हालांकि इसके बाद भी सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5,424 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है।
सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।
चांदी के भाव में गिरावट
बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में भी हल्की गिरावट आई है। आज एक किलो चांदी का रेट 60,200 है। वहीं, ये दाम कल 60,500 था. यानी चांदी के दाम में 300 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई है।
कैसे जानें सोने की शुद्धता
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
3 शब्द लिखकर शख्स ने छोड़ दी नौकरी! Resignation Letter सोशल मीडिया पर वायरल
ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।
जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।
Government Job: पुलिस की निकली बम्पर भर्ती, 10वीं पास जल्दी करें आवेदन
मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। सोने में अगस्त 2022 की फ्यूचर ट्रेड 53.00 रुपये की गिरावट के साथ 50,541.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है। वहीं चांदी की जुलाई 2022 की फ्यूचर ट्रेड 172.00 रुपये की गिरावट के साथ 59,332.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है।
Indian Army Recruitment 2022: भारतीय सेना ने इन पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते है आवेदन
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जानिए किस रेट पर हो रहा है गोल्ड का कारोबार अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 1.07 डॉलर की गिरावट के साथ 1,823.56 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है।
वहीं चांदी का कारोबार 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 20.98 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।