बीयर सेहत के लिए फायदेमंद: रोजाना डिनर के साथ बीयर पीने के फायदे जान हो जाएंगे हैरान
हर दिन एक बीयर पीने से आपकी सेहत सुधर सकती है। यह दावा पुर्तगाल की नोवा यूनिवर्सिटी लिस्बन के वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च में किया है। उनका कहना है कि रात के खाने के साथ रोजाना बीयर पीने से पुरुषों के पेट में अच्छे बैक्टीरिया का लेवल बढ़ता है। यह फायदा एल्कोहोलिक और नॉन-एल्कोहोलिक बीयर दोनों से होता है।
रिसर्च में 19 वयस्क पुरुषों को शामिल किया गया। इनकी औसत उम्र 35 साल थी। सभी लोगों को रोजाना 4 हफ्तों के लिए रात के खाने के साथ 325 मिलीलीटर लेगर पीने को कहा गया। लेगर एक प्रकार की बीयर होती है।
सरकार की आयी नई योजना, इन पांच शहरों में लगेगी झूठ पकड़ने वाली मशीन…
प्रतिभागियों में से कुछ को एल्कोहोलिक और कुछ को नॉन-एल्कोहोलिक बीयर दी गई। एल्कोहोलिक लेगर में एल्कोहोल की मात्रा 5.2% थी। ऐसी बीयर को स्ट्रांग कैटेगरी में रखा जाता है।
ट्रायल के 4 हफ्तों बाद इन पुरुषों के मल और खून के सैंपल्स लिए गए।
सरकार की आयी नई योजना, इन पांच शहरों में लगेगी झूठ पकड़ने वाली
एक्सपर्ट्स के मुताबिक बीयर से खून, दिल और मेटाबॉलिज्म से जुड़ी कोई परेशानी नहीं होती है। जर्नल ऑफ एग्रीकल्चरल एंड फूड केमिस्ट्री में प्रकाशित इस रिसर्च के नतीजे कहते हैं कि बीयर पीने से आंतों में अच्छे बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ती है।
18 हजार से 60 हजार ₹ तक मिलेगी सैलरी बस करना होगा ये काम, जल्दी करें अप्लाई
ये बैक्टीरिया और ज्यादा विविध होते हैं। इससे पूरे डाइजेस्टीव सिस्टम की सेहत सुधरती है।
वैज्ञानिकों ने यह भी पाया कि रोज बीयर पीने से किसी का वजन या बॉडी मास इंडेक्स (BMI) नहीं बढ़ता। न ही खून, दिल और मेटाबॉलिज्म से जुड़ी कोई परेशानी होती है।
बेटी ने पिता के साथ उड़ाया फाइटर जेट, भारतीय वायुसेना में बन गया इतिहास, देखें तस्वीरें
वैज्ञानिकों का मानना है कि बीयर में पॉलीफेनोल्स नाम के कंपाउंड और सड़ने की प्रक्रिया के बाद बनने वाले सूक्ष्म जीव होते हैं, जो आंतों में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि शरीर में बैक्टीरिया का विविध होना जरूरी है। ऐसा न होने पर कई स्वास्थ्य समस्याओं, जैसे हृदय रोग और डायबिटीज का सामना करना पड़ सकता है।
तेजी से सूख रही है सबसे लंबी नदी, विश्वयुद्ध के समय डूबे जहाज भी आने लगे नज़र
देश में शराब की होम डिलीवरी शुरू 10 मिनट में घर पहुंचेगी मनचाही शराब
अब सिर्फ 10 मिनट के भीतर शराब मिलेंगी वो भी होम डिलीवरी । जी हाँ कई राज्य सरकारों की तरफ से समय-समय पर शराब पर लगने वाले टैक्स कम किए जाने के बाद अब एक और गुड न्यूज आई है।
वन विभाग में निकली कई पदों पर भर्ती,जल्द करें आवेदन, देखें पूरी डिटेल
शराब के शौकीनों को यह खबर सबसे ज्यादा खुश कर देगी। जी हां, एक स्टार्टअप की तरफ से ऑर्डर करने के 10 मिनट के अंदर शराब की डिलीवरी आपके पते पर हो जाएगी।
दिन में बेटी और रात में बीवी बन जाती थी मैं, इस एक्ट्रेस ने महेश भट्ट की काली करतूतों का किया पर्दाफाश
जी हां, हैदराबाद बेस्ड एक स्टार्टअप ने कोलकाता सिटी में महज 10 मिनट के अंदर शराब की डिलीवरी करने की सर्विस शुरू की है।
इनोवेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (Inovent Technology Pvt Ltd) की तरफ से रन किए जाने वाले ब्रांड बूजी की तरफ से एक बयान में इस सर्विस को शुरू करने की जानकारी दी गई।
कंपनी की तरफ से दावा किया गया कि 10 मिनट के अंदर शराब पहुंचाने की पेशकश करने वाला देश का पहला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। बयान के मुताबिक,
इस फास्ट डिलीवरी सर्विस के लिए बूजी को पश्चिम बंगाल राज्य आबकारी विभाग से मंजूरी मिल गई है। बूजी एक डिलीवरी एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म है, जो शराब की नजदीकी दुकानों से प्रोडक्ट लेकर ग्राहकों के पास पहुंचाता है।
कंपनी ने यह भी कहा कि इस फास्ट सर्विस के लिए एआई (AI) का भी यूज किया जाता है। बूजी के को-फाउंडर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विवेकानंद बलिजेपल्ली ने कहा, 'प्रौद्योगिकी के उन्नत इस्तेमाल से शराब आपूर्ति और उपयोग से जुड़ी तमाम आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की गई है। '
हैदराबाद स्थित एक स्टार्टअप ने कोलकाता शहर में सिर्फ 10 मिनट के भीतर शराब की आपूर्ति करने की सेवा शुरू की है।
इनोवेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित ब्रांड बूजी ने एक बयान में यह सेवा शुरू करने की जानकारी देते हुए दावा किया कि वह 10 मिनट के भीतर शराब पहुंचाने की पेशकश करने वाला देश का पहला ऑनलाइन मंच है।
बयान के मुताबिक, इस त्वरित आपूर्ति सेवा के लिए बूजी को पश्चिम बंगाल राज्य आबकारी विभाग से मंजूरी मिल गई है।
बूजी एक आपूर्ति एग्रीगेटर मंच है जो शराब की नजदीकी दुकानों से उत्पाद लेकर उपभोक्ता के पास पहुंचाता है। कंपनी ने कहा कि इस त्वरित सेवा के लिए नवाचारी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का भी इस्तेमाल किया जाता है।
बूजी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेकानंद बलिजेपल्ली ने कहा, ‘प्रौद्योगिकी के उन्नत इस्तेमाल से शराब आपूर्ति और उपयोग से जुड़ी तमाम आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की गई है।’
यहाँ मिलती है दुनिया की सबसे सस्ती शराब, कीमत 50 रुपये से भी कम
आज के समय में शराब एक प्रोफेशन हो गया है। आज की लाइफ़स्टाइल में शराब पीना अब एक अच्छा स्टैंडर्ड माना जाता हैं। कही न कही आज की पीढ़ी के लिए ट्रेंड बनता जा रहा हैं। बढ़ती महंगाई के बीच शराब का दाम भी प्रतिदिन बढ़ रहा हैं, ये बढ़ते दाम लोगों का सरदर्द बनता जा रहा है।
अक्सर लोग छुट्टिया मनाने बाहर जाते हैं। महंगी होने की वजह से हमे शराब ही नही कोई भी वस्तु खरीदने से वंचित रहना ही उचित लगता हैं। आज हम आपको ऐसे जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां शराब 50 रुपये से भी कम कीमत में आती है।
इन जगहों पर शराब बहुत सस्ती हैं। यहाँ तक कि कोल्डड्रिंक्स की कीमत में भी आप शराब की बोतल ले सकते हैं।
Benefits of drinking beer: बीयर पीने के इतने फायदे जान चौक जाएंगे आप
यहाँ दुनिया की सबसे सस्ती शराब मिलती हैं...
भारत (India) भारत भी दुनिया के ऐसे देशो की सूची में शामिल हैं जहां सस्ती शराब मिलती हैं। भारत के गोवा राज्य में वगेटर बीच (Vagator Beach) पर शराब को पानी की तरह पिया जाता हैं।
यहाँ मिलने वाली शराब के लिए आपको अपने बजट की तरफ देखने की जरूरत नही हैं। किंगफिशर, 100 थाउजेंड, हंटर जैसी बियर कम दाम पर आपको मिल जाएगी। इसके अलावा भारत के अधिकांस हिस्सों में मिलने देशी शराब तो 50 रूपये से भी कम कीमत में आपको मिल सकती हैं।
भारत में भी आप सस्ती शराब का आनंद उठा सकते हैं।
लाओस (Laos) लाओस एक खूबसूरत देश हैं और यहाँ मिलने वाली शराब की कीमत भी बहुत कम होती है। लाओस में मिलने वाली वंग विेंग बीयर बहुत ही सस्ती हैं जोकि लाओस की यात्रा पर आए पर्यटकों को कम पैसे में अधिक मस्ती करने और हेंगओवर जैसी गतिविधियों के लिए शानदार हैं।
लाओस देश खासकर बजट यात्रियों के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता हैं। लाओस में न केवल शराब बल्कि अन्य चीजे भी बहुत सस्ती हैं। पार्टी और भीडभाड से भरे क्षेत्र में आप 1 डॉलर में 700ml की शराब की बोतल ले सकते हैं।
थाईलैंड (Thailand) सस्ते नशे की इक्षा रखने वालो के लिए थाईलैंड देश की यात्रा किसी स्वर्ग से कम नही होती हैं। थाईलैंड जितना अधिक अपने यहाँ होने वाली थाई मसाज और अन्य गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध हैं उससे भी अधिक यहाँ मिलने वाली दुनिया की सबसे सस्ती शराब के लिए जाना जाता हैं।
जोकि अन्य पडोशी देशो के तुलना में बहुत अधिक सस्ता हैं। थाईलैंड में मिलने वाली 7 इलेवन बियर बोतल 1 डॉलर में आसानी से मिल जाती है लेकिन अमेरिका जैसे देशो में इसकी कीमत 3 डोलार से कम नही हैं।
शराब के साथ भूलकर भी न करे इन चीज़ों का सेवन, वरना जा सकती हैं जान...
हंगरी (Hungary) दुनिया में मिलने वाली सबसे सस्ती शराब के मामले में हंगरी का नाम भी आता हैं। हंगरी देश में पर्यटक सस्ती शराब का जमकर आनंद लेते हैं और हैंगओवर होने तक पीना बंद नही करते है।
इसका सबसे बड़ा कारण यहाँ की शराब का अन्य देशो की तुलना में सस्ता होना है। लेकिन यह सब कानून के दायरे में रहकर करना होता है अन्यथा दंड के भागीदारी बनना पड़ सकता हैं। हंगरी का पडोसी राज्य प्राग दुनिया की सबसे अच्छी बीयर के लिए जाना जाता हैं।
पोलैंड (Poland) पोलैंड में मिलने वाला क्राको भोजन यहाँ की शानदार सस्ती शराब के साथ एक शानदार अनुभव कराता हैं। यदि आप एक सीमित बजट की विदेशी यात्रा करना चाहते हैं जिसमे अच्छा खाना और अच्छी शराब शामिल हो तो पोलैंड एक शानदार डेस्टिनेशन के रूप में आपका इन्तेजार कर रहा हैं।
यहाँ पार्टियां करने के लिए आप कुछ महंगे रेस्तराओं से बचते हुए कम बजट में मौजमस्ती कर सकते हैं।
कंबोडिया (Cambodia) कंबोडिया विश्व का एक खूबसूरत देश है जो दुनिया की सबसे सस्ती शराब के लिए जाना जाता हैं। कंबोडिया में बियर पीना एक खेल की तरह होता हैं और यहाँ मिलने वाली बियर की बोतल 1 डॉलर में मिल जाती हैं।
सबसे अच्छी शराब के रूप में कई तरह के शराब कंबोडिया में मिलती हैं। लो-बजट विदेशी यात्रा के लिए कंबोडिया आपके लिए आदर्श स्थान साबित हो सकता है। खास कर उन लोगो के लिए जो लाइफ को एन्जॉय करना चाहते हैं और अंग्रेजी शराब के नसे में मदमस्त होना चाहते है।
ये है सबसे सस्ती शराब, क्वालिटी है बेस्ट, आपने ट्राई किया क्या?
फिलीपींस (Philippines) दुनिया की सस्ती शराब के मामले में फिलिपींस भी बहुत आगे हैं यदि आप सस्ती शराब पीने के शौकीन हैं तो फिलिपींस जैसे देश की यात्रा आपके लिए रोमांच से भरी हुई होगी।
इस अद्भुत देश में शराब का मजा आप किसी रेस्तरा, होटल या फिर खुली जगह में प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठकर ले सकते हैं। सैन मिगुएल बीयर का यहाँ सबसे अधिक बोलबाला रहता हैं जोकि देशी-विदेशी पर्यटकों के द्वारा सबसे अधिक पसंद की जाती हैं।
समुद्र तटो की ठंडी हवाओं के बीच शराब का नशा दुगना हो जाता हैं। आप भी फीलिपींस की यात्रा पर शराब का मजा लेना न भूले।
वियतनाम (Vietnam) वियतनाम एक ऐसा देश हैं जहां बाकि देशों से सस्ती शराब मिलती हैं और शराब को लोग पानी की तरह उपयोग करते है। “हो येन” वियतनाम में मिलने वाली बिलकुल ताज़ी बियर हैं जोकि वियतनाम के अधिकांश भाग में मिल जाती हैं।
बीयर का ग्लास 0.15 यूएस डॉलर में मिल जाता हैं। हालाकि की अधिकतर पर्यटक बोतल में बंद बियर को पीना पसंद करते हैं जोकि 1.25 डॉलर की होती हैं। यदि आप भी वियतनाम की यात्रा पर हैं तो यहाँ मिलने वाली दुनिया की सबसे सस्ती शराब को पीना न भूले।
आपके लिए स्पेशल 6 व्हिस्की ब्रांड, जिनका आप गर्मियों में ले सकते हैं आनंद
ग्वाटेमाला (Guatermala) गवाटेमाला आम तौर एक महंगा देश माना जाता हैं लेकिन यहां मिलने वाली शराब काफी सस्ती होती हैं। गवाटेमाला में शराब की बोतल 1 डॉलर में मिल जाती हैं और वही बोतल अमेरिका में 2 डॉलर की मिलती हैं।
इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि गवाटेमाला में मिलने वाली शराब की कीमत अमेरिका जैसे देशो में मिलने वाली शराब की कीमत से दुगुना सस्ती हैं। यदि आप गवाटेमाला की यात्रा पर हैं तो यहाँ मिलने वाली सस्ती शराब का जमकर सेवन कर सकते हैं।
मोंटेक्रिस्टो रम, रॉन ज़कापा, रॉन ज़ाकापा सेंटेनारियो रम यहाँ की कुछ प्रसिद्ध शराब हैं।