मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी! सरकार खुद कर रही ज्यादा से ज्यादा शराब पीने की अपील
Good news for wine lovers! The government itself is appealing to drink more and more alcohol
शराब से बचने के लिए दोस्त, रिश्तेदार या परिजन तमाम नुकसान गिनाने लग जाते हैं। लोगों को शराब न पीने की सलाह दी जाती है।
शराब पीकर प्रधानमंत्री ने किया जमकर डांस, वीडियो हुआ वायरल, मचा बवाल...
लगातार शराब पीने से हुई स्वास्थ्य हानि पर शराब छोड़ने की चेतना भी जागती है, लेकिन इसकी तलब छोड़ना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। एक ओर जहां अधिकांश लोग शराब छुड़वाने के पक्ष में हैं।
शराब के साथ भूलकर भी न करे इन चीज़ों का सेवन, वरना जा सकती हैं जान...
वहीं दूसरी ओर सरकार युवाओं से अपील कर रही है कि वह और अधिक शराब पीएं. आइये जानते हैं कि सरकार ऐसी अपील क्यों कर रही है?
जापान में वर्तमान पीढ़ी अपने माता-पिता, बुजुर्ग या पूर्वजों के मुकाबले कम शराब पी रहे हैं। इससे शराब से मिलने वाला टैक्स घट गया है। राजस्व में कटौती हुई तो जापान सरकार को भविष्य को लेकर चिंताएं सताने लगी हैं।
शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी! अब एयरपोर्ट पर भी मिलेगी शराब
सरकार ने अपने यहां के नागरिकों को शराब पिलाने के लिए बिजनेस आइडिया मांगा है।
सरकार ने यह आइडिया नेशनल कंपटीशन (राष्ट्रीय प्रतियोगिता) के जरिए मांगा है। इस कंपटीशन में पुरस्कार की योजना भी रखी गई है।
सरकार का मानना है कि युवा पीढ़ी के अधिक शराब पीने से जापान की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। कंपटीशन में प्रतिभागियों को अधिक शराब खपत, आकर्षक ब्रांडिंग और उद्योगों को बढ़ावा देने का मुख्य आइडिया देना होगा।
शराब पीकर प्रधानमंत्री ने किया जमकर डांस, वीडियो हुआ वायरल, मचा बवाल...
राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में 20 से 39 साल के युवा भाग ले सकते हैं। इस आइडिया के तहत युवाओं को बताना होगा कि वह कैसे अपनी पीढ़ी में शराब की खपत करा सकते हैं।
आपके लिए स्पेशल 6 व्हिस्की ब्रांड, जिनका आप गर्मियों में ले सकते हैं आनंद
क्योंकि शराब की बिक्री में काफी गिरावट आई है। इसमें प्रतियोगियों में प्रचार, ब्रांडिंग सहित अत्याधुनिक योजनाओं पर भी रणनीति बनानी होगी. इसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता के प्रयोग को वरीयता दी जाएगी।
जापानी मीडिया का कहना है, ‘स्वास्थ्य बिगाड़ने वाली शराब पीने की आदत के बारे में कुछ आलोचनाओं के साथ मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हैं। कुछ लोगों ने अपने विचारों को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है।‘
इच्छुक युवा वर्ग सितंबर अंत तक इसमे प्रतिभाग कर सकता है। नवंबर में अंतिम प्रस्ताव पेश किये जाने से पहले विशेषज्ञों से सलाह ली जाएगी। इसके बाद अधिक शराब खपत की योजना को विकसित किया जाएगा।
शराब पीने वाले मर्दों की Sex Life पर पड़ रहा असर? कभी-कभी पीने वाले भी जान लें वरना...
‘एक चौथाई कम हुई शराब की खपत’
युवाओं को अधिक शराब पिलाने वाले अभियान के लिए एक वेबसाइट भी है। जिसका कहना है कि जापान का शराब बाजार सिकुड़ रहा है।
टैक्स एजेंसी के हालिया आंकड़े बताते हैं कि लोग 1995 की तुलना में 2020 में कम शराब पी रहे थे। शराब की अनुमानित खपत एक चौथाई कम हो गई है।
शराब टैक्स 1980 में कुल राजस्व का 5 प्रतिशत एकत्रित हुआ। जबकि 2020 में यह आंकड़ा केवल 1.7 फीसदी था।
Benefits of drinking beer: बीयर पीने के इतने फायदे जान चौक जाएंगे आप...
आज हम बात करेने जा रहे है, बीयर के बारे में हम हमेशा सुनते है की बीयर पीना सेहत के लिए अच्छा नही होता ,
या जो लोग पीते हैं उनके बारे में अच्छा नही बोला जाता हैं। बीयर को यदि सही मात्रा में पिया जाए तो कई सारे फायदे हैं।
Anjali Arora Viral MMS: अंजली अरोड़ा का MMS सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो देख लोग हुए पानी-पानी
लेकिन अधिकतर लोगों को पता ही नहीं होता कि बीयर कितनी पीनी चाहिए। आज हम आपकों बीयर पीने के ऐसे फायदों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
कोलेस्ट्रॉल के लिए फायदेमंद
खराब जीवनशैली के कारण आज बहुत से लोग बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या से पीड़ित हैं। शोध के अनुसार, यदि सीमित मात्रा में बियर पी जाए, तो इससे शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद मिल सकती है।
यहाँ मिलती हैं दुनिया की सबसे सस्ती शराब, कीमत सुन हो जाएंगे हैरान...
अल्सर के लिए फायदेमंद
बीयर लेने से अल्सर की समस्या में काफी आराम होता है। बीयर पीने के ये सारे फायदे होने के बाद भी हमारा सुझाव है कि आप बीयर सीमित मात्रा में ही पिएं और इसकी लत न लगाए।
UP में महंगाई के बीच सस्ती हुई शराब, योगी सरकार ने शराबियों की मौज कर दी
तनाव के लिए फायदेमंद
कई सारे शोध इस बारे में जानकारी देते हैं कि बीयर को सीमित मात्रा में पीने से तनाव दूर होता है।कुछ शोध बताते हैं कि बीयर के सेवन से तनाव, घबारहट, और थकान की समस्या से छुटकारा मिल जाता है।
किडनी स्टोन में फायदेमंद
किडनी स्टोन में भी बीयर बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।यदि किडनी स्टोन हो जाए तो बीयर पीने से स्टोन टूटकर यूरिन के जरिए बाहर आ जाता है।
मदिरा प्रेमी ध्यान दें! अब इतने समय तक ही खुली रहेंगी शराब की दुकानें
मस्तिष्क के लिए फायदेमंद
ब्रेन स्ट्रोक दिमाग से जुड़ी एक ऐसी समस्या है, जिसमें आपके मस्तिष्क में खून के थक्के जमने से रक्त और ऑक्सीजन का प्रवाह अवरुद्ध हो जाता है।
इन जगहों पर मिलती है दुनिया की सबसे सस्ती शराब
ऐसे में सीमित मात्रा में बियर पीने से रक्त संचार में सहायक धमनियां को लचीली होने से ब्लड सरकुलेशन बेहतर होता है। जिसके परिणामस्वरूप खून का थक्का जमने का जोखिम कम होने के साथ ही यह आपके मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है।
शराब की कीमतों में आई भारी गिरावट, जाने किस रेट में मिल रहा कौन सा ब्रांड
कितनी मात्रा में बीयर पीएं
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए रोजाना एक गिलास बीयर पीना फायदेमंद है। हालांकि ये मात्रा भी स्वास्थ्य पर निर्भर करती है। अगर आप नियमित दवाओं के सेवन पर हैं, तो डॉक्टर से परामर्श लेकर ही बीयर पीएं।
UP में महंगाई के बीच सस्ती हुई शराब, योगी सरकार ने शराबियों की मौज कर दी
ये है सबसे सस्ती शराब, क्वालिटी है बेस्ट, आपने ट्राई किया क्या?
शराब अल्कोहलीय पेय पदार्थ है। शराब अक्सर हमारे समाज में आनन्द के लिए पी जाती है।
आपके लिए स्पेशल 6 व्हिस्की ब्रांड, जिनका आप गर्मियों में ले सकते हैं आनंद
ज्यादातर शुरूआत दोस्तों के प्रभाव या दबाव के कारण होता है और बाद में भी कई अन्य कारणों से लोग इसका सेवन जारी रखते है।
शराब की कीमतों में अक्सर उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। शराब की कीमतों का निर्धारण आबकारी नीति के तहत होता है। वर्तमान में शराब की कीमतों में परिवर्तन किया गया है।
मदिरा प्रेमी ध्यान दें! अब इतने समय तक ही खुली रहेंगी शराब की दुकानें
लेकिन मदिरा की कीमतों में बदलाव के बीच देश में कुछ ऐसी शराब है जिन्हें खरीदने के लिए आपको सोचना नहीं पड़ेगा। भारत देश में ही आप सस्ती शराब का लुत्फ उठा सकते हैं। आज हम बात करेने जा रहे है।
बीयर के बारे में हम हमेशा सुनते है की बीयर पीना सेहत के लिए अच्छा नही होता , या जो लोग पीते हैं उनके बारे में अच्छा नही बोला जाता हैं। बीयर को यदि सही मात्रा में पिया जाए तो कई सारे फायदे हैं।
लेकिन या परिवर्तन सिर्फ देशी शराब तक सीमित है। अंग्रेजी शराब के ब्रांड की कीमतों में कोई गिरावट नहीं की गई हालांकि बड़ा तबका अंग्रेजी शराब पीता है।
शराब के साथ भूलकर भी न करे इन चीज़ों का सेवन, वरना जा सकती हैं जान...
लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में देसी शराब की अधिक बिक्री होती है। वही निम्न आय वर्ग के लोग जो शराब के शौकीन हैं वह देसी शराब का सेवन करते हैं।
हम आपको कुछ ऐसी शराब और बीयर के बारे में बताएंगे, जिसे खरीदना किसी भी व्यक्ति के बजट में हो। भारत देश में ही आप सस्ती शराब का लुत्फ उठा सकते हैं।
भारत के गोवा राज्य के वेगेटर बीच पर फेनी शराब पानी की तरह बिकती है। यहां मिलने वाली शराब के लिए आपको बजट नहीं देखना पड़ेगा।
मदिरा प्रेमी ध्यान दें! बियर है स्वास्थ्य के लिए लाभदायक? बियर के 10 फायदे जान आप हो जाएंगे हैरान...
बीयर सेहत के लिए फायदेमंद: रोजाना डिनर के साथ बीयर पीने के फायदे जान हो जाएंगे हैरान
शराब का सेवन महिलाओं के लिए हानिकारक! आपको हैरान कर देगी जानकारी...
शराब पीने वाले मर्दों की Sex Life पर पड़ रहा असर? कभी-कभी पीने वाले भी जान लें वरना...
गर्मियों में संभालकर पिये बियर वरना बढ़ जाएगी Uric Acid, ये चार चीज़ें भी हैं जहर के समान
खून में यूरिक (Uric acid) एसिड बढ़ना एक खतरनाक समस्या है। इससे आपको गाउट, गठिया, पथरी और कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, पुरुषों में यूरिक एसिड की नॉर्मल रेंज 3.4 से 7 mg/dL और महिलाओं में 2.4 से 6 mg/dL है।
समस्या यह है कियूरिक एसिड का लेवल कम होना भी कई बीमारियों को जन्म दे सकता है। यूरिक एसिड लेवल 2mg/dL से कम या 1mg/dL से कम होने से मल्टीपल स्केलेरोसिस, पार्किंसंस डिजीज और मोटर न्यूरॉन रोग हो सकता है।
UP में महंगाई के बीच सस्ती हुई शराब, योगी सरकार ने शराबियों की मौज कर दी
यूरिक एसिड लेवल बढ़ने को मेडिकल भाषा में हाइपरयूरिसीमिया (Hyperuricemia) कहा जाता है,
जिसकी वजह से जोड़ों में क्रिस्टल यानी पथरी बनने लगती है, जिसे गाउट कहा जाता है। यह किडनी में पथरी का कारण भी बन सकता है।
खून में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ने से रोकने के लिए खान-पान पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। यह गंदा पदार्थ (यूरिक एसिड) उन चीजों से बनता है जिनमें प्यूरीन नामक पदार्थ की मात्रा अधिक होती है।
कुछ खाद्य पदार्थ जैसे कुछ तरह के मीट, सूखे बीन्स, बियर या शराब, समुद्री भोजन आदि में प्यूरीन की मात्रा अधिक होती है।
गर्मी के मौसम में लोग जमकर बियर पीते हैं। इससे खून में तेजी से यूरिक एसिड बढ़ सकता है। इसके बजाय पानी की खपत बढ़ाएं। यह आपके मूत्र को पतला करके आपके शरीर को एक्स्ट्रा यूरिक एसिड से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है।
बियर जैसे मादक पेय में भी प्यूरीन की मात्रा अधिक होती है।
क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, मीठे पेय पदार्थ और चीजें यूरिक एसिड लेवल बढ़ा सकती हैं। चीनी में फ्रुक्टोज की मात्रा अधिक पाई जाती है, जो यूरिक एसिड में टूट जाता है। चीनी सामग्री वाला कोई भी भोजन या पेय गाउट को बढ़ा सकता है।
कुछ तरह के मीट जैसे कलेजी, ट्रिप स्वीटब्रेड, ब्रेन और किडनी आदि के सेवन से बचें। पहले गाउट को 'अमीर आदमी की बीमारी' के रूप में जाना जाता था,
Benefits of drinking beer: बीयर पीने के इतने फायदे जान चौक जाएंगे आप
क्योंकि वो हंस, वील और हिरन का मांस आदि खाते थे, जिनमें अधिक प्यूरीन पाया जाता है।
बीफ, लैंब पोर्क और बेकन सहित रेड मीट में प्यूरीन की ज्यादा मात्रा होती है इसके अलावा टर्की को दुबला मांस कहा जाता है लेकिन इसमें भी प्यूरीन की मात्रा अधिक होती है, जो खून में यूरिक एसिड लेवल को बढ़ा सकते हैं।
सोडा और कुछ तरह के जूस, अनाज, आइसक्रीम, कैंडी और फास्ट फूड जैसी चीजों में हाई फ्रुक्टोज पाया जाता है।
अगर आप भी इन चीजों का धिक् सेवन करते हैं, तो संभव है कि आपको यह समस्या हो सकती है इसलिए इन चीजों से बचें या कम सेवन करें।
शराब पीने वाले मर्दों की Sex Life पर पड़ रहा असर? कभी-कभी पीने वाले भी जान लें वरना...
शराब पीने के नुकसानों पर अक्सर चर्चा होती है। कई लोग जरूरत से ज्यादा ऐल्कोहॉल लेते हैं पर बोलते हैं कि वे ओकेजनली ड्रिंक लेते हैं। या कुछ लोग वाकई कभी-कभी ही शराब पीते हैं।
अगर इनमें से किसी भी कैटिगरी में आते हैं तो मेल फर्टिलिटी पर शराब के साइड इफेक्ट्स को जरूर जान लें।
कई स्टडीज में यह बात साफ हो चुकी है कि शराब सिर्फ स्पर्म्स की संख्या पर ही नहीं बल्कि इनके शेप, साइज और क्वॉलिटी पर भी खराब असर डालती है।
शराब पीकर प्रधानमंत्री ने किया जमकर डांस, वीडियो हुआ वायरल, मचा बवाल...
खासतौर पर जो लोग बहुत ज्यादा ड्रिंक करते हैं। वहीं ओकेजनली पीने वालों पर भी शराब का खराब असर पड़ता है। यहां जानें कैसे पड़ता है असर।
Sex hormone पर पड़ता है खराब असर
ज्यादा शराब पीने से लिवर पर बुरा असर पड़ता है साथ ही आपकी फर्टिलिटी और सेक्शुअल लाइफ भी प्रभावित होती है।
स्टडीज की मानें तो शराब टेस्टोस्टेरॉन का लेवल घटाकर एस्ट्रोजन का लेवल बढ़ाती है साथ ही कई हॉरमोन्स का बैलेंस गड़बड़ कर देती है जिससे स्पर्म बनने कम हो जाते हैं।
शराब पीकर प्रधानमंत्री ने किया जमकर डांस, वीडियो हुआ वायरल, मचा बवाल...
यह हेल्दी स्पर्म्स के शेप, साइज और उनके आगे बढ़ने की क्षमता को घटा देती है।
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, शराब पीने से टेस्टिस का साइज सिकुड़ सकता है जिससे इनफर्टिलिटी का खतरा रहता है।
शराब से इजुक्लेशन जल्दी हो सकता है या घट भी सकता है। इतना ही नहीं शराब पीने से होने वाले बच्चे पर भी खराब असर पड़ता है। खासतौर पर महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान बिल्कुल भी शराब नहीं पीनी चाहिए।
अगर आप आप शराब पीते हैं और फैमिली बढ़ाने का प्लान कर रहे हैं तो एक अच्छी खबर भी है। स्पर्म पर पड़ने वाले खराब असर को रिवर्स भी किया जा सकता है।
शराब पीकर प्रधानमंत्री ने किया जमकर डांस, वीडियो हुआ वायरल, मचा बवाल...
अगर शराब पीना बंद कर दिया जाए तो 3 महीने में आपमें हेल्दी स्पर्म्स का प्रोडक्शन शुरू हो सकता है।
कैसे बढ़ाएं मेल फर्टिलिटी
फर्टाइल होने में अच्छी लाइफस्टाइल का बड़ा हाथ होता है। ज्यादा शराब, तनाव, ज्यादा वजन या स्मोकिंग आपकी पूरी हेल्थ के साथ फर्टिलिटी पर बुरा असर डालते हैं। खाने में हरी सब्जी, फल और ग्रेन्स की मात्रा बढ़ाएं।
क्या होती है मेल फर्टिलिटी?
जब कोई पुरुष गुड स्पर्म काउंट और क्वालिटी के कारण अपनी फीमेल पार्टनर को प्रेग्नेंट कर पाने में समर्थ होता है तो उसे मेल फर्टिलिटी कहा जाता है।
शराब पीकर प्रधानमंत्री ने किया जमकर डांस, वीडियो हुआ वायरल, मचा बवाल...
कई बार इरेक्टाइल डिस्फंक्शन, लिबिडो, स्पर्म काउंट में कमी , खराब स्पर्म मॉटिलिटी, टेस्टोस्टेरॉन लेवल में कमी जैसे चीजों के कारण मेल फर्टिलिटी प्रभावित होती है।
बीयर सेहत के लिए फायदेमंद: रोजाना डिनर के साथ बीयर पीने के फायदे जान हो जाएंगे हैरान
हर दिन एक बीयर पीने से आपकी सेहत सुधर सकती है। यह दावा पुर्तगाल की नोवा यूनिवर्सिटी लिस्बन के वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च में किया है।
उनका कहना है कि रात के खाने के साथ रोजाना बीयर पीने से पुरुषों के पेट में अच्छे बैक्टीरिया का लेवल बढ़ता है। यह फायदा एल्कोहोलिक और नॉन-एल्कोहोलिक बीयर दोनों से होता है।
Anjali Arora Viral MMS: अंजली अरोड़ा का MMS सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो देख लोग हुए पानी-पानी
रिसर्च में 19 वयस्क पुरुषों को शामिल किया गया। इनकी औसत उम्र 35 साल थी।
सभी लोगों को रोजाना 4 हफ्तों के लिए रात के खाने के साथ 325 मिलीलीटर लेगर पीने को कहा गया। लेगर एक प्रकार की बीयर होती है।
सरकार की आयी नई योजना, इन पांच शहरों में लगेगी झूठ पकड़ने वाली मशीन…
प्रतिभागियों में से कुछ को एल्कोहोलिक और कुछ को नॉन-एल्कोहोलिक बीयर दी गई। एल्कोहोलिक लेगर में एल्कोहोल की मात्रा 5.2% थी। ऐसी बीयर को स्ट्रांग कैटेगरी में रखा जाता है।
ट्रायल के 4 हफ्तों बाद इन पुरुषों के मल और खून के सैंपल्स लिए गए।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक बीयर से खून, दिल और मेटाबॉलिज्म से जुड़ी कोई परेशानी नहीं होती है। जर्नल ऑफ एग्रीकल्चरल एंड फूड केमिस्ट्री में प्रकाशित इस रिसर्च के नतीजे कहते हैं कि बीयर पीने से आंतों में अच्छे बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ती है।
शराब की कीमतों में आई भारी गिरावट, जाने किस रेट में मिल रहा कौन सा ब्रांड
ये बैक्टीरिया और ज्यादा विविध होते हैं। इससे पूरे डाइजेस्टीव सिस्टम की सेहत सुधरती है।
वैज्ञानिकों ने यह भी पाया कि रोज बीयर पीने से किसी का वजन या बॉडी मास इंडेक्स (BMI) नहीं बढ़ता। न ही खून, दिल और मेटाबॉलिज्म से जुड़ी कोई परेशानी होती है।
वैज्ञानिकों का मानना है कि बीयर में पॉलीफेनोल्स नाम के कंपाउंड और सड़ने की प्रक्रिया के बाद बनने वाले सूक्ष्म जीव होते हैं, जो आंतों में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि शरीर में बैक्टीरिया का विविध होना जरूरी है। ऐसा न होने पर कई स्वास्थ्य समस्याओं, जैसे हृदय रोग और डायबिटीज का सामना करना पड़ सकता है।
देश में शराब की होम डिलीवरी शुरू 10 मिनट में घर पहुंचेगी मनचाही शराब
अब सिर्फ 10 मिनट के भीतर शराब मिलेंगी वो भी होम डिलीवरी । जी हाँ कई राज्य सरकारों की तरफ से समय-समय पर शराब पर लगने वाले टैक्स कम किए जाने के बाद अब एक और गुड न्यूज आई है।
वन विभाग में निकली कई पदों पर भर्ती,जल्द करें आवेदन, देखें पूरी डिटेल
शराब के शौकीनों को यह खबर सबसे ज्यादा खुश कर देगी। जी हां, एक स्टार्टअप की तरफ से ऑर्डर करने के 10 मिनट के अंदर शराब की डिलीवरी आपके पते पर हो जाएगी।
दिन में बेटी और रात में बीवी बन जाती थी मैं, इस एक्ट्रेस ने महेश भट्ट की काली करतूतों का किया पर्दाफाश
जी हां, हैदराबाद बेस्ड एक स्टार्टअप ने कोलकाता सिटी में महज 10 मिनट के अंदर शराब की डिलीवरी करने की सर्विस शुरू की है।
इनोवेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (Inovent Technology Pvt Ltd) की तरफ से रन किए जाने वाले ब्रांड बूजी की तरफ से एक बयान में इस सर्विस को शुरू करने की जानकारी दी गई।
कंपनी की तरफ से दावा किया गया कि 10 मिनट के अंदर शराब पहुंचाने की पेशकश करने वाला देश का पहला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। बयान के मुताबिक,
इस फास्ट डिलीवरी सर्विस के लिए बूजी को पश्चिम बंगाल राज्य आबकारी विभाग से मंजूरी मिल गई है। बूजी एक डिलीवरी एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म है, जो शराब की नजदीकी दुकानों से प्रोडक्ट लेकर ग्राहकों के पास पहुंचाता है।
कंपनी ने यह भी कहा कि इस फास्ट सर्विस के लिए एआई (AI) का भी यूज किया जाता है। बूजी के को-फाउंडर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विवेकानंद बलिजेपल्ली ने कहा, 'प्रौद्योगिकी के उन्नत इस्तेमाल से शराब आपूर्ति और उपयोग से जुड़ी तमाम आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की गई है। '
हैदराबाद स्थित एक स्टार्टअप ने कोलकाता शहर में सिर्फ 10 मिनट के भीतर शराब की आपूर्ति करने की सेवा शुरू की है।
इनोवेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित ब्रांड बूजी ने एक बयान में यह सेवा शुरू करने की जानकारी देते हुए दावा किया कि वह 10 मिनट के भीतर शराब पहुंचाने की पेशकश करने वाला देश का पहला ऑनलाइन मंच है।
शराब पीकर प्रधानमंत्री ने किया जमकर डांस, वीडियो हुआ वायरल, मचा बवाल...
बयान के मुताबिक, इस त्वरित आपूर्ति सेवा के लिए बूजी को पश्चिम बंगाल राज्य आबकारी विभाग से मंजूरी मिल गई है।
बूजी एक आपूर्ति एग्रीगेटर मंच है जो शराब की नजदीकी दुकानों से उत्पाद लेकर उपभोक्ता के पास पहुंचाता है। कंपनी ने कहा कि इस त्वरित सेवा के लिए नवाचारी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का भी इस्तेमाल किया जाता है।
शराब पीकर प्रधानमंत्री ने किया जमकर डांस, वीडियो हुआ वायरल, मचा बवाल...
बूजी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेकानंद बलिजेपल्ली ने कहा, ‘प्रौद्योगिकी के उन्नत इस्तेमाल से शराब आपूर्ति और उपयोग से जुड़ी तमाम आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की गई है।’
यहाँ मिलती है दुनिया की सबसे सस्ती शराब, कीमत 50 रुपये से भी कम
आज के समय में शराब एक प्रोफेशन हो गया है। आज की लाइफ़स्टाइल में शराब पीना अब एक अच्छा स्टैंडर्ड माना जाता हैं।
कही न कही आज की पीढ़ी के लिए ट्रेंड बनता जा रहा हैं। बढ़ती महंगाई के बीच शराब का दाम भी प्रतिदिन बढ़ रहा हैं, ये बढ़ते दाम लोगों का सरदर्द बनता जा रहा है।
अक्सर लोग छुट्टिया मनाने बाहर जाते हैं। महंगी होने की वजह से हमे शराब ही नही कोई भी वस्तु खरीदने से वंचित रहना ही उचित लगता हैं।
आज हम आपको ऐसे जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां शराब 50 रुपये से भी कम कीमत में आती है।
इन जगहों पर शराब बहुत सस्ती हैं। यहाँ तक कि कोल्डड्रिंक्स की कीमत में भी आप शराब की बोतल ले सकते हैं।
Benefits of drinking beer: बीयर पीने के इतने फायदे जान चौक जाएंगे आप
यहाँ दुनिया की सबसे सस्ती शराब मिलती हैं...
भारत (India) भारत भी दुनिया के ऐसे देशो की सूची में शामिल हैं जहां सस्ती शराब मिलती हैं। भारत के गोवा राज्य में वगेटर बीच (Vagator Beach) पर शराब को पानी की तरह पिया जाता हैं।
यहाँ मिलने वाली शराब के लिए आपको अपने बजट की तरफ देखने की जरूरत नही हैं। किंगफिशर, 100 थाउजेंड, हंटर जैसी बियर कम दाम पर आपको मिल जाएगी।
शराब पीकर प्रधानमंत्री ने किया जमकर डांस, वीडियो हुआ वायरल, मचा बवाल...
इसके अलावा भारत के अधिकांस हिस्सों में मिलने देशी शराब तो 50 रूपये से भी कम कीमत में आपको मिल सकती हैं।
भारत में भी आप सस्ती शराब का आनंद उठा सकते हैं।
लाओस (Laos) लाओस एक खूबसूरत देश हैं और यहाँ मिलने वाली शराब की कीमत भी बहुत कम होती है। लाओस में मिलने वाली वंग विेंग बीयर बहुत ही सस्ती हैं।
जोकि लाओस की यात्रा पर आए पर्यटकों को कम पैसे में अधिक मस्ती करने और हेंगओवर जैसी गतिविधियों के लिए शानदार हैं।
लाओस देश खासकर बजट यात्रियों के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता हैं। लाओस में न केवल शराब बल्कि अन्य चीजे भी बहुत सस्ती हैं।
पार्टी और भीडभाड से भरे क्षेत्र में आप 1 डॉलर में 700ml की शराब की बोतल ले सकते हैं।
थाईलैंड (Thailand) सस्ते नशे की इक्षा रखने वालो के लिए थाईलैंड देश की यात्रा किसी स्वर्ग से कम नही होती हैं।
शराब पीकर प्रधानमंत्री ने किया जमकर डांस, वीडियो हुआ वायरल, मचा बवाल...
थाईलैंड जितना अधिक अपने यहाँ होने वाली थाई मसाज और अन्य गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध हैं उससे भी अधिक यहाँ मिलने वाली दुनिया की सबसे सस्ती शराब के लिए जाना जाता हैं।
जोकि अन्य पडोशी देशो के तुलना में बहुत अधिक सस्ता हैं। थाईलैंड में मिलने वाली 7 इलेवन बियर बोतल 1 डॉलर में आसानी से मिल जाती है लेकिन अमेरिका जैसे देशो में इसकी कीमत 3 डोलार से कम नही हैं।
शराब के साथ भूलकर भी न करे इन चीज़ों का सेवन, वरना जा सकती हैं जान...
हंगरी (Hungary) दुनिया में मिलने वाली सबसे सस्ती शराब के मामले में हंगरी का नाम भी आता हैं। हंगरी देश में पर्यटक सस्ती शराब का जमकर आनंद लेते हैं और हैंगओवर होने तक पीना बंद नही करते है।
इसका सबसे बड़ा कारण यहाँ की शराब का अन्य देशो की तुलना में सस्ता होना है। लेकिन यह सब कानून के दायरे में रहकर करना होता है अन्यथा दंड के भागीदारी बनना पड़ सकता हैं। हंगरी का पडोसी राज्य प्राग दुनिया की सबसे अच्छी बीयर के लिए जाना जाता हैं।
पोलैंड (Poland) पोलैंड में मिलने वाला क्राको भोजन यहाँ की शानदार सस्ती शराब के साथ एक शानदार अनुभव कराता हैं। यदि आप एक सीमित बजट की विदेशी यात्रा करना चाहते हैं।
जिसमे अच्छा खाना और अच्छी शराब शामिल हो तो पोलैंड एक शानदार डेस्टिनेशन के रूप में आपका इन्तेजार कर रहा हैं।
यहाँ पार्टियां करने के लिए आप कुछ महंगे रेस्तराओं से बचते हुए कम बजट में मौजमस्ती कर सकते हैं।
कंबोडिया (Cambodia) कंबोडिया विश्व का एक खूबसूरत देश है जो दुनिया की सबसे सस्ती शराब के लिए जाना जाता हैं। कंबोडिया में बियर पीना एक खेल की तरह होता हैं और यहाँ मिलने वाली बियर की बोतल 1 डॉलर में मिल जाती हैं।
सबसे अच्छी शराब के रूप में कई तरह के शराब कंबोडिया में मिलती हैं। लो-बजट विदेशी यात्रा के लिए कंबोडिया आपके लिए आदर्श स्थान साबित हो सकता है।
खास कर उन लोगो के लिए जो लाइफ को एन्जॉय करना चाहते हैं और अंग्रेजी शराब के नसे में मदमस्त होना चाहते है।
ये है सबसे सस्ती शराब, क्वालिटी है बेस्ट, आपने ट्राई किया क्या?
फिलीपींस (Philippines) दुनिया की सस्ती शराब के मामले में फिलिपींस भी बहुत आगे हैं यदि आप सस्ती शराब पीने के शौकीन हैं तो फिलिपींस जैसे देश की यात्रा आपके लिए रोमांच से भरी हुई होगी।
इस अद्भुत देश में शराब का मजा आप किसी रेस्तरा, होटल या फिर खुली जगह में प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठकर ले सकते हैं।
सैन मिगुएल बीयर का यहाँ सबसे अधिक बोलबाला रहता हैं जोकि देशी-विदेशी पर्यटकों के द्वारा सबसे अधिक पसंद की जाती हैं।
समुद्र तटो की ठंडी हवाओं के बीच शराब का नशा दुगना हो जाता हैं। आप भी फीलिपींस की यात्रा पर शराब का मजा लेना न भूले।
वियतनाम (Vietnam) वियतनाम एक ऐसा देश हैं जहां बाकि देशों से सस्ती शराब मिलती हैं और शराब को लोग पानी की तरह उपयोग करते है। “हो येन” वियतनाम में मिलने वाली बिलकुल ताज़ी बियर हैं जोकि वियतनाम के अधिकांश भाग में मिल जाती हैं।
बीयर का ग्लास 0.15 यूएस डॉलर में मिल जाता हैं। हालाकि की अधिकतर पर्यटक बोतल में बंद बियर को पीना पसंद करते हैं जोकि 1.25 डॉलर की होती हैं।
यदि आप भी वियतनाम की यात्रा पर हैं तो यहाँ मिलने वाली दुनिया की सबसे सस्ती शराब को पीना न भूले।
आपके लिए स्पेशल 6 व्हिस्की ब्रांड, जिनका आप गर्मियों में ले सकते हैं आनंद
ग्वाटेमाला (Guatermala) गवाटेमाला आम तौर एक महंगा देश माना जाता हैं लेकिन यहां मिलने वाली शराब काफी सस्ती होती हैं। गवाटेमाला में शराब की बोतल 1 डॉलर में मिल जाती हैं और वही बोतल अमेरिका में 2 डॉलर की मिलती हैं।
इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि गवाटेमाला में मिलने वाली शराब की कीमत अमेरिका जैसे देशो में मिलने वाली शराब की कीमत से दुगुना सस्ती हैं।
यदि आप गवाटेमाला की यात्रा पर हैं तो यहाँ मिलने वाली सस्ती शराब का जमकर सेवन कर सकते हैं।
मोंटेक्रिस्टो रम, रॉन ज़कापा, रॉन ज़ाकापा सेंटेनारियो रम यहाँ की कुछ प्रसिद्ध शराब हैं।