×

देखते ही मुंह से निकलेगा वाह! MotoCorp की बाइक सड़कों पर मचा रही गर्दा, खरीदारी पर मिल रहा बम्पर Discount

देखते ही मुंह से निकलेगा वाह! MotoCorp की बाइक सड़कों पर मचा रही गर्दा, खरीदारी पर मिल रहा बम्पर Discount
अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने वाली है। 

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे भीषण युद्ध के बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत सातवें आसमान पर होने से भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं।

 

 

मार्केट में तहलका मचाने आ गए MG की इलेक्ट्रिक कार, लुक और फीचर ऐसे कि बाकी सभी कारों के चुले हिला देगी

बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को देखते हुए ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है।

अब आम आदमी भी खरीद सकेगा इलेक्ट्रिक कार, मारुति की धाकड़ रेंज वाली सस्ती इलेक्ट्रिक कार लांच

अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक की खरीदारी करना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। आप तगड़ी छूट पर इलेक्ट्रिक बाइक खरीद अपना सपना साकार कर सकते हैं।

Refrigerator Import Ban: देश में फ्रिज के आयात पर लग सकता है बैन, भारत सरकार कर रही विचार

ऑटोमोबाइल कंपनियों में गिने जाने वाली स्वदेशी स्टार्टअप कंपनी स्विच मोटोकॉर्प का जो अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है।

अब धूप से चलेगा AC, नहीं आएगा बिजली का बिल, जानिए क्या हैं कीमत?

कंपनी ने इस बाइक को स्विच सीएसआर 762 नाम दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने इस बाइक को एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक के तौर पर तैयार किया है जो स्पीड के मामले में एक पेट्रोल बाइक के जैसा प्रदर्शन करेगी।

सिर्फ 4 सेकंड में 100Km की स्पीड से दौड़ने वाली बेहतरीन कार, 5G इंटरनेट समेत मिलेंगे धांसू फीचर्स

बाइक में दिए गए बैटरी पैक और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 3.7 kWH क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। यह बैटरी पैक रिमूवेबल होगा यानी इसे चार्जिंग के लिए बाइक से निकाला जा सकता है।

भयंकर गर्मी में भी देंगी शिमला जैसी ठंडक, बेड पर बिछाते ही हो जाएगी ठंडी, अब पंखा चलाने की भी जरूरत नहीं, मार्केट में आया हाईटेक चादर

बाइक की रेंज और स्पीड को लेकर दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये बाइक 120 किलोमीटर की रेंज देगी और इसके साथ 110 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी।

Ertiga को टक्कर देने आ गई Hyundai की Stargazer 7 सीटर कार, जानें कब होगी लांच?

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ स्पोक व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

Bajaj Platina पर मिल रहा बंपर ऑफर, 80 से भी ज्यादा का दे रहा माईलेज, काफी कम कीमत पर ले जा सकते है घर, बस करना होगा यह काम...
 

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें कई हाइटेक फीचर्स को दिया है जिसमें स्पोर्ट्स मोड, रिवर्स मोड और पार्किंग मोड जैसे प्रमुख फीचर्स है।

Yamaha लांच कर रहा खुबसूरत डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, कम कीमत में होगी 100km की रेंज

इसके अलावा 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, कूलिंग के लिए थर्मोसाइफन जैसा हाइटेक सिस्टम लगाया गया है।

अब बलेनो जैसे दिखेगी New Maruti Alto, धूम मचाने को तैयार, फ़र्स्ट लूक देख दीवाने हो जाएंगे आप

साथ ही बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टैकोमीटर, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, पेट्रोल टैंक की जगह यूटिलिटी स्टोरेज जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।

दिन में बेटी और रात में बीवी बन जाती थी मैं, इस एक्ट्रेस ने महेश भट्ट की काली करतूतों का किया पर्दाफाश

सरकार ने कर दिया टैक्स फ्री, Electric और CNG कार हुई सस्ती, बेहद कम दामों में कर सकेंगे ख़रीदारी

सिर्फ 4 सेकंड में 100Km की स्पीड से दौड़ने वाली बेहतरीन कार, 5G इंटरनेट समेत मिलेंगे धांसू फीचर्स

सिर्फ 4 सेकंड में 100Km की स्पीड से दौड़ने वाली बेहतरीन कार, 5G इंटरनेट समेत मिलेंगे धांसू फीचर्स

इसमें कंपनी की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार MG Mulan शामिल होगी

MG Motor इस समय अपनी कारों के मामले में ग्लोबल लेवल पर विस्तार कर रही है। जैसे कि दुनिया में अब इलेक्ट्रिक कारों के प्रति जागरुकता काफी बढ़ती जा रही है तो ऐसे में कंपनी ने यूरोप के लिए सेल्स का टारगेट इस साल 1.2 लाख यूनिट्स के पास है। इसमें कंपनी की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार MG Mulan शामिल होगी। Nebula इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई यह 5-डोर यूनिट कार यूरोप के लिए MG की पहली ग्लोबल ईवी है।

चीन में यह कार Mulan के तौर पर जानी जाती है और यह एक्सपोर्ट मार्केट में MG 4 मॉनीकर के तौर पर जानी जाती है। यह हैचबैक 4,300 मिमी है जो कि Nissan Leaf से थोड़ी छोटी है। टॉप स्पीड की बात करें तो Mulan EV सिर्फ 4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।

  नई MG Mulan इलेक्ट्रिक कार

डिजाइन की बात करें तो MG Mulan इलेक्ट्रिक कार फास्ट और स्टाइलिश है। इस कार में एलईडी हेडलाइट, टेललाइट्स, स्पोर्टी रियर स्पॉइलर और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। कंट्रास्ट के लिए ब्लैक एलिमेंट्स एक्सटरनल डिजाइन के करीब सभी पहलुओं में नजर आते हैं, जिसमें फ्रंट एयर इनटेक ग्रिल भी दी गई है।

कार फ्रंट में दिए गया लोगो फ्रंट ग्रिल के ऊपर दिया गया है। रियर में यह रैपराउंड टेललाइट सिस्टम के बीच में मौजूद है। एक हाई डेंसिटी वाली बैटरी कम बैटरी थिकनेस के लिए यूनिट से वॉल्यूम कम करती है। इसके बदले में कार का केबिन में अधिक स्पेस मिलता है।

यूरोपी के स्टैंडर्ड को ध्यान में रखते हुए MG Mulan की बैटरी आग लगने से बचने के लिए जीरो थर्मल रनवे पर मजबूत करती है। यह सब बैटरी सेल शॉर्ट सर्किट से होता है, जिससे ज्यादा गर्मी पैदा होती है, जिससे आग लगती है। Nebula प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक कार तैयार की गई हैं। MG Mulan / MG4 कार के फर्श के नीचे स्लिम LBS फिट होता है।

  MG CyberE, Mulan EV

MG CyberE के तौर पर पेटेंट की गई Mulan EV की बिक्री आने वाले सालों में वॉल्यूम बढ़ाने में बहुत मदद करेगी। लेवल 3 ऑटोनॉमस ड्राइविंग के लिए डिजाइन किया गया है। Mulan में 5G कनेक्टिविटी के साथ एक स्मार्ट कॉकपिट दिया गया है। रियर सस्पेंशन ड्राइविंग कंट्रोल में लिंक है।

वहीं MG ZS EV विदेश में फ्रंट व्हील ड्राइव के तौर पर उपलब्ध है। Mulan / MG4 RWD के तौर पर उपलब्ध होगा। वहीं यह यूरोपीय के मार्केट में पेट्रोल पर बेस्ड ऑल व्हील ड्राइव हॉट हैच के साथ काम करता है। वहीं रियर व्हील ड्राइव की बात की गई है तो इस्तेमाल में आने वाली मोटर के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। MG का टारगेट नई Mulan मिड रेंज इलेक्ट्रिक कारों Tesla का मुकाबला करना है।

 SAIC नेबुला प्लेटफॉर्म

SAIC ने व्हीकल टेक्नोलॉजी आगे बढ़ाने के लिए नए बैटरी सिस्टम और व्हीकल प्लेटफॉर्म का ऐलान किया था। इनमें SAIC नेबुला फुल इलेक्ट्रिक ओनली प्लेटफॉर्म, SAIC एवरेस्ट ऑयल और पावर इंटीग्रेटेड व्हीकल आर्किचेक्चर के लिए और इलेक्ट्रिक और SAIC Xinghe के लिए हाइड्रोजन इंटीग्रेटेड व्हीकल आर्किटेक्चर शामिल हैं। भारत में फिलहाल MG ZS EV बेची जाती है।

2021 तक कंपनी ने यहां 2.8 हजार यूनिट की सेल्स की जानकारी दी थी। यह भारत में कंपनी की सिंगल कार है जो कि शुरुआती प्राइस सेगमेंट न होने के बावजूद भी अच्छी पकड़ बना पाई है। अप्रैल 2022 में MG EV की बिक्री सिर्फ 250 यूनिट से कम थी।

Share this story

×