×

अब आम आदमी भी खरीद सकेगा इलेक्ट्रिक कार, मारुति की धाकड़ रेंज वाली सस्ती इलेक्ट्रिक कार लांच

Now common man will also be able to buy electric car, Maruti launches cheap electric car with Dhakad range

मारुति अपनी इलेक्ट्रिक कार कब लॉन्च करेगी। लेकिन अब ये भी सुनने में आ रही हैं कि आने वाले वर्षों में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मारुति सुजुकी अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी, जो टाटा नेक्सॉन ईवी जैसे अन्य पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों को टकर देगा।

 

 

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का कोडनेम Maruti Suzuki YY8 है और इसे टोयोटा किर्लोस्कर के साथ संयुक्त रूप से विकसित किया जा सकता है।

 

Maruti Reveals Their Electric Ambitions: 1st Electric Car To Launch In This  Year! Check Full Details – Trak.in – Indian Business of Tech, Mobile &  Startups

 

आपको बता दूं कि आने वाली मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार को शानदार डिज़ाइन और पावरफुल फीचर्स दी गई हैं, और उस्के साथ-साथ अच्छी-खासी बैटरी रेंज के साथ लांच किया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक मारुति सुजुकी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV में लीथियम आयन बैटरी मौजूद होगी, जो कि सिंगल चार्ज में 250 किमी से 350 और 500 किमी की रेंज दे सकती है।

Maruti Suzuki To Launch Its EV By 2025, Making It Suzuki's First All- electric Vehicle Globally | CarDekho.com

इसके हम संदार लुक और फीचर्स की बात करें तो बाकी कंपनियों के मुकाबले अधिक आकर्षक हो सकती है। वहीं इसकी कीमत 10 लाख रुपये से अधिक हो सकती है लेकिन सब्सिडी के बाद यह क़ीमत 6-8 लाख तक आएगी।  

वैसे तो भारत में बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में काफी तेज़ि हो गई है। बजट रेंज में जहां महिंद्रा की Mahindra e-Verito है, वहीं मिड रेंज में टाटा टिगोर ईवी और टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स, एमजी जेडएस ईवी, ह्यूंदै कोना, एमजी जेडएस ईवी, बीवाईडी ई6 समेत कई और पॉपुलर कारें शामिल हैं।

Maruti Suzuki Futuro-e Concept Images [HD]: Maruti Suzuki Futuro-e Concept  Interior & Exterior Photo Gallery - DriveSpark

आपको ये बता दूं कि मारुति सुजुकी वर्ष 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी मारुति सुजुकी फ्यूचरो-ई के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया था, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी यह कंपनी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में कुछ भी पेश नहीं किया है।

और न आज भी वह कुछ पेश करने की स्थिति में है। अब बस यहीं देखना है की आने वाले समय में मारुति सुजुकी अपनी इलेक्ट्रिक कार कब लॉन्च करती है।

Maruti's First Electric Car with 500km of range price under 15 lakh |  इंतजार खत्म! आ रही है Maruti की इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर  दौड़ेगी 500 km और कीमत

Share this story

×