×

मार्केट में तहलका मचाने आ गए MG की इलेक्ट्रिक कार, लुक और फीचर ऐसे कि बाकी सभी कारों के चुले हिला देगी

चुले

कंपनी के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। MG इस कार में भारतीय बाजार के हिसाब से कुछ बदलाव करेगी।

MG Motors India भारतीय बाजार में अपनी नई एंट्री लेवल MG Electric Car लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह कार कंपनी के पार्टनर ब्रांड Wuling’s Air EV पर आधारित होगी। इसे इंडोनेशिया में एक इवेंट के दौरान पेश किया गया है।

 


 

 

कोडनेम E230, इस नई कार को कंपनी के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। MG इस कार में भारतीय बाजार के हिसाब से कुछ बदलाव करेगी। ताकि कार यहां के माहौल में बेहतर परफॉर्म करे। इस पर MG की बैजिंग भी देखने को मिलेगी। 

new mg zs ev electric car launch india: नेक्सॉन ईवी से मुकाबले को सस्ती इलेक्ट्रिक  कार लाएगी एमजी, अगले महीने ज्यादा रेंज वाली MG ZS EV - mg motors to launch  updated

यात्रियों की सहूलियत के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा

एयर ईवी एक बॉक्स के आकार की इलेक्ट्रिक कार है जो हांगगुआंग मिनी ईवी की तरह दिखती है। आगे की तरफ, क्रोम स्ट्रिप के माध्यम से कार की चौड़ाई में एक लाइट बार दिया गया है, जो डोर माउंटेड विंग मिरर से मिलता है। इस लाइट बार के नीचे चार्जिंग पोर्ट डोर दिया गया है।

MG Motor: ZS EV: MG Motor India launches its first EV at Rs 20.88 lakh,  receives 2800 bookings - The Economic Times

जहां MG का लोगो देखने को मिलेगा।  इसके एंगुलर स्टाइल वाले फ्रंट बंपर के ऊपर चौकोर आकार के हेडलैंप दिए गए हैं। एयर ईवी के दरवाजे भी काफी ऊंचे हैं, जिससे दूसरी पंक्ति में प्रवेश करना और बाहर निकलना आसान हो जाता है। इसमें 12 इंच के स्टील रिम्स वाले व्हील दिए गए थे।

MG Electric Car एक बार चार्ज करने पर 150Km की रेंज मिलने की उम्मीद है

MG ZS electric vehicle unveil today; price, launch, features,  specifications, other details you should know - Auto News

MG Electric Car का व्हीलबेस साइज 2010mm होगा। इसकी लंबाई 2.9 मीटर होगी। यह मारुति ऑल्टो से 400mm छोटी होगी। इस कार में 20kwh से 25kwh का बैटरी पैक दिया जा सकता है। इसकी रियल वर्ल्ड ड्राइविंग रेंज 150 किमी हो सकती है।

MG ZS EV 20.88 लाख रु में लॉन्च, Hyundai Kona को देगी टक्कर; जानें फीचर्स व  वारंटी | The Financial Express

इसका पावर आउटपुट 40bhp तक हो सकता है। इस कार को भारत में अर्बन ड्राइविंग के तौर पर पोजिशन किया जाएगा। युवा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इसमें बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टिविटी फीचर दिए जा सकते हैं।

Share this story