×

बार-बार चार्ज करने का झंझट खत्म, अपनाएं ये 5 टिप्स, 2 दिन चलेगा फोन

बार-बार चार्ज करने का झंझट खत्म, अपनाएं ये 5 टिप्स, 2 दिन चलेगा फोन+

The hassle of charging again and again is over, follow these 5 tips, the phone will last for 2 days

जब आप एक नया फोन खरीदने का फैसला करते हैं तो आप उसमें लेटेस्ट प्रोसेसर, कैमरा, बढ़िया वॉयस क्वालिटी और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी जैसे कई फीचर्स देखते हैं। वैसे तो हम बैटरी देखकर फोन खरीदते हैं लेकिन फिर भी फोन की बैटरी बहुत तेजी से खत्म हो जाती है।

 

 

 

 

हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन ने बैटरी लाइफ समेत लगभग हर चीज के मामले में एक लंबा सफर तय किया है। इसके अलावा नई तकनीक ने फास्ट चार्जिंग जैसी कुछ बेहतरीन फीचर्स का सपोर्ट फोन में जोड़ा है।

Nokia का बेस्ट 4G Keypad Phone, मात्र 150 रुपये में लाये घर

ऐसे में कई लोग ऐसे फोन खोजने में सक्षम होते हैं जो बेहतर बैटरी बैकअप के साथ आते हैं। इन फोन्स को हर रात चार्जिंग पर नहीं लगाना पड़ता है। इसके साथ ही आप लोगों को पावर बैंकों के आसपास घूमते हुए नहीं देखेंगे क्योंकि उनके स्मार्टफोन दिन भर से कुछ ज्यादा चल जाते हैं।

 

धमाका ऑफर! JIO दे रहा अब हर किसी को फ्री में 4G SmartPhone, जानिए कैसे मिलेगा लाभ



लेकिन फिर भी, बड़े डिस्प्ले वाले फोन या फोन के सेंसर फोन की बैटरी काफी खपत करते हैं। हालांकि, आप चाहें तो आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं। यहां हम आपको स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स की जानकारी दे रहे हैं।

Airtel & Vi का धमाका ऑफर! अब टेंशन फ्री होकर चलाएं इंटरनेट, यह कंपनी दे रही अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ Data भी मुफ्त!


 


1. वाइब्रेशन को करें ऑफ



वाइब्रेशन रिंग टोन ज्यादा बैटरी खपत करते हैं। आप टाइप करते समय या किसी मैसेज या कॉल की नोटिफिकेशन प्राप्त करते समय अगर वाइब्रेशन पसंद करते हैं तो आपको ये बंद करना होगा।

इस कंपनी का धमाका प्लान ऑफर! एक साल के लिए रोजाना मिल रहा Unlimted Data और Calls, साथ में फ्री SMS भी

क्योंकि यह आपकी बैटरी को ज्यादा खपत करती है। वाइब्रेशन बंद करने से स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ काफी बढ़ सकती है।

आज ही लगवाएं Solar AC, न होगा कोई खर्चा और न आएगा बिजली का बिल



2. ब्लैक है बैटरी सेवर

 


ब्लैक वॉलपेपर आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बचा सकता है। अगर आपके स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले है, तो डार्क वॉलपेपर का इस्तेमाल करके आपकी बैटरी लाइफ को बचाया जा सकता है।

कराये ये छोटू रिचार्ज और सालभर चालू रखें सिम, जानिए क्या हैं, खास प्लान?

आपको इसके पीछे का फैक्ट भी बता देते हैं। दरअसल, AMOLED डिस्प्ले में पिक्सल केवल चमकीले कलर्स को ब्राइट दिखाते हैं और इससे बैटरी की खपत ज्यादा होती है। ऐसे में जितने कलर्स स्क्रीन पर कम होंगे उतनी ही बैटरी की खपत भी कम होगी।

आ गई इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली नई Maruti Brezza, धांसू लुक के साथ माइलेज भी हैं जबरदस्त, इतनी है कीमत



3. बिना इस्तेमाल की जाने वाली सर्विसेज को बंद कर दें



जैसा कि हम जानते हैं ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई, मोबाइल डाटा बेहद ही महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन हम इन्हें हमेशा इस्तेमाल नहीं करते हैं। ऐसे में ये ज्यादा बैटरी खपत करते हैं।

ख़बरदार! भूल कर भी न करे Google पर इन चीज़ों को सर्च, वर्ना हो सकती है जेल...

अगर इनका इस्तेमाल न हो तो आपको इन्हें बंद कर देना होगा। कम बैटरी पावर के दौरान बैटरी सेव मोड और यहां तक कि एयरप्लेन मोड को चालू करना समझदारी हो सकती है।


4. ऑटो सिंक बंद करें



जीमेल, ट्विटर, व्हाट्सएप और कई अन्य सहित कई ऐप्स पर हम ऑटो सिंक ऑन कर देते हैं जो फोन की बैटरी को ज्यादा जल्दी खत्म करता है। आपके स्मार्टफोन में जितना काम बैकग्राउंड पर चल रहा होगा उतनी ही आपके फोन की बैटरी खत्म होगी।

महालूट ऑफर! मात्र 550 रुपये में मिल रहा Nokia का ये 4G Smartphone

ऐसे में आपको ऑटो-सिंक को बंद कर देना होगा। इसके लिए आपको Google अकाउंट में जाकर सभी ऐप्स के ऑटो सिंक को बंद कर देना होगा।

 

अब तक की सबसे सस्ती Electric Car जिसकी कीमत Alto से भी कम, अब कम पैसे वाले भी खरीद सकेंगे इलेक्ट्रिक कार



5. ऑन-स्क्रीन विजेट्स से छुटकारा



हम सभी अपने डिस्प्ले पर सभी जानकारी देखना पसंद करते हैं? अगर आप भी ऐसे ही हैं तो विजेट आपकी पसंदीदा फीचर्स में एक हो सकता है। लेकिन यह आपके स्मार्टफोन की बैटरी को जल्दी खत्म कर देता है।

आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बचाने के लिए अनावश्यक विजेट्स को हटा सकते हैं।

Share this story