×

धमाका ऑफर! JIO दे रहा अब हर किसी को फ्री में 4G SmartPhone, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

धमाका ऑफर! JIO दे रहा अब हर किसी को फ्री में 4G SmartPhone, जानिए कैसे मिलेगा लाभ 

Explosion Offer! Jio is now giving 4G SmartPhone to everyone for free, know how to get benefits

रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान्स लेकर आता है। कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स की अपनी इस कोशिश को एक कदम आगे बढ़ाते हुए जियो एक ऐसा प्लान लेकर आया है। 

 

 

 

 जिसमें मिलने वाले फायदों ने यूजर्स और बाकी टेलीकॉम कंपनियों को हैरान कर दिया है। 

 

 

जियो अपने इस प्लान में कम कीमत में डेटा और कॉलिंग के साथ-साथ एक 4G स्मार्टफोन भी मुफ्त में दे रहा है। आइए जियो के इस प्लान के बारे में जानते हैं। 

 

 

 Bank Holidays in July 2022: जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम

 

 

 

आज के समय में एयरटेल (Airtel), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) या बीएसएनएल (BSNL), कोई भी अपने यूजर्स को ऐसा प्लान नहीं ऑफर करता है, जिसकी वैलिडिटी दो सालों की हो। 

 

 

Airtel & Vi का धमाका ऑफर! अब टेंशन फ्री होकर चलाएं इंटरनेट

 

 

 

 जियो के इस प्लान का कोई मुकाबला नहीं है क्योंकि इतनी वैलिडिटी के साथ इस प्लान में डेटा और कई सारे बेनिफिट्स के साथ 4G सेवाओं वाला स्मार्टफोन भी फ्री में दिया जा रहा है। 

 

अगर आपका भी हैं SBI Bank में खाता, तो तुरंत करें ये काम, वरना होगी परेशानी

 

 

जियो के जिस प्लान की बात हम कर रहे हैं, उसकी कीमत 1,499 रुपये है और ये दो साल की वैलिडिटी के साथ आता है।  1,499 रुपये के बदले में जियो इस प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कुल मिलाकर 24GB हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा देता है। 

 

महंगाई से बड़ी राहत! LPG Cylinder के दामों में भारी गिरावट, इतने रुपए घटे दाम

 सभी जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ इस प्लान में एक 4G Smartphone भी फ्री में दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि यहां किस स्मार्टफोन की बात हो रही है। 

 

Free में मिल रहा है 4G स्मार्टफोन

Kaali poster Controversy: 'मां काली' के हाथ में सिगरेट और LGBT का झंडा लिए फिल्म के पोस्टर पर बवाल

इस प्लान में हम जिस 4G स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं, वो Jio Phone 4G है। 2,999 रुपये की कीमत वाला यह डुअल सिम स्मार्टफोन 2.4-इंच के QVGA डिस्प्ले, 1,500mAh की Battery और 9 घंटों तक का Talk Time,

पीएम मोदी ने अल्लूरी सीताराम राजू की 30 फीट की कांस्य प्रतिमा का किया अनावरण

SD कार्ड की मदद से 128GB तक का स्टोरेज और 0.3MP का फ्रंट और 0.3MP का रीयर कैमरे जैसे फीचर्स से लैस है।  इस स्मार्टफोन में आपको एक वॉयस असिस्टेन्ट सपोर्ट भी मिलेगा और अंग्रेजी समेत ये 18 भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है। 


 

UP Weather Update: यूपी में बूंदाबांदी से बढ़ेगी उमस, इस दिन से होगी झमाझम बारिश

Share this story