×

इस कंपनी का धमाका प्लान ऑफर! एक साल के लिए रोजाना मिल रहा Unlimted Data और Calls, साथ में फ्री SMS भी

कॉलिंग

Explosion plan offer of this company! Unlimited Data and Calls available daily for one year, along with free SMS

BSNL अभी भी अपने यूजर्स को अफोर्डेबल प्लान्स ऑफर कर रहा है. कंपनी के पोर्टफोलियो में कई सस्ते प्लान मौजूद हैं, जिनका आप फायदा उठा सकते हैं। 

 

अब बिना इंटरनेट के यूज करें Gmail, बस इस Setting को कर ले ऑन

 

 

 

अगर आप एक ट्रूली अनलिमिटेड डेटा प्लान की तलाश में हैं, तो BSNL पोर्टफोलियो में आपको यह प्लान मिलेगा। अच्छी बात ये है कि BSNL का यह प्लान बेहद किफायती कीमत पर आता है। 

आज ही लगवाएं Solar AC, न होगा कोई खर्चा और न आएगा बिजली का बिल

 

 साल 2021 में जब सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स की कीमत में इजाफा किया, तब भी BSNL ने अपने प्लान्स को महंगा नहीं किया है। ऐसे में कंपनी इस वक्त सबसे अफोर्डेबल प्लान्स ऑफर कर रहा है। आइए जानते हैं BSNL प्लान में आपको क्या मिलेगा।  

 

Nokia का बेस्ट 4G Keypad Phone, मात्र 150 रुपये में लाये घर

 

BSNL Rs 398 Prepaid Plan

 

बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में कई तरह के प्लान आते हैं। अगर आप एक ट्रूली अनलिमिटेड डेटा प्लान चाहते हैं, तो ऑप्शन कम हैं। ऐसी ही सुविधाओं का वाला एक प्लान कंपनी 398 रुपये में ऑफर करती है।

कराये ये छोटू रिचार्ज और सालभर चालू रखें सिम, जानिए क्या हैं, खास प्लान?

इस प्लान में यूजर्स को ना सिर्फ डेटा बल्कि कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स भी मिलते हैं। कंपनी इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ रोजाना 100 SMS देती है. इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की है।

आ गई इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली नई Maruti Brezza, धांसू लुक के साथ माइलेज भी हैं जबरदस्त, इतनी है कीमत

400 रुपये से कम कीमत में आने वाला यह बीएसएनएल प्लान मार्केट में मौजूद सबसे अफोर्डेबल ऑप्शन्स में से एक है। 

 

ख़बरदार! भूल कर भी न करे Google पर इन चीज़ों को सर्च, वर्ना हो सकती है जेल...

जल्द मिलेगा BSNL 4G

कंपनी के पोर्टफोलियो में ऐसे कई प्लान्स मौजूद हैं, लेकिन 4G सर्विस के नहीं होने की वजह से ब्रांड के अफोर्डेबल ऑफर्स को भी लोग बहुत ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं।   

अब एजेंट की नहीं होगी जरूरत, घर बैठे चुटकियों में करें IRCTC के इस नये App से तत्काल टिकट बुक, जान लीजिए ये आसान तरीका

रिपोर्ट्स की मानें तो BSNL इस साल के अंत तक अपनी 4G सर्विस को रोलआउट कर देगा। साल 2023 में कंपनी 5G के लॉन्च पर काम करना शुरू कर देगी। 

केवल 8000 ₹ में मिल रहा 3 फोन के बराबर बैटरी वाला स्मार्टफोन, इस पर कीचड़-पानी भी बेअसर

अगर सब कुछ प्लानिंग के मुताबिक होता है, तो BSNL देश की पहली कंपनी होगी, जो पूरी तरह से स्वेदसी 4G नेटवर्क पर काम करेगी। 

महालूट ऑफर! मात्र 550 रुपये में मिल रहा Nokia का ये 4G Smartphone

5G नेटवर्क के लिए Jio और Airtel भी ऐसा कर रहे हैं, लेकिन 4G नेटवर्क पर अभी तक किसी कंपनी पूरी तरह से स्वदेसी नेटवर्ट नहीं बनाया है। 

अब तक की सबसे सस्ती Electric Car जिसकी कीमत Alto से भी कम, अब कम पैसे वाले भी खरीद सकेंगे इलेक्ट्रिक कार

Share this story