×

आ गई इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली नई Maruti Brezza, धांसू लुक के साथ माइलेज भी हैं जबरदस्त, इतनी है कीमत

आ गई इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली नई Maruti Brezza, धांसू लुक के साथ माइलेज भी हैं जबरदस्त, इतनी है कीमत

New Maruti Brezza with electric sunroof has arrived, along with the sleek look, the mileage is also tremendous, so is the price

भारत में इस हफ्ते एक से बढ़कर एक नई एसयूवी लॉन्च होने वाली है और इसकी शुरुआत बीते सोमवार को 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (All New Mahindra Scorpio N) की लॉन्चिंग से हो चुकी है।

 

 

और आज शानदार  Maruti Most Awaited SUV की नई Maruti Brezza 2022 हुई Launch कंपनी की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में इस बार बहुत कुछ नया है, कई फीचर्स भी अनोखे हैं।

 

ख़बरदार! भूल कर भी न करे Google पर इन चीज़ों को सर्च, वर्ना हो सकती है जेल...

 

सबसे बड़ी बात ये मारुति की पहली ऐसी कार होगी जिसमें Sunroof भी आएगी। कंपनी ने नई ब्रेजा में ब्लैक कलर की इलेक्ट्रिक सनरूफ दी है।  इस धांसू कॉम्पैक्ट एसयूवी के लुक और फीचर्स की बात करें तो

आज ही लगवाएं Solar AC, न होगा कोई खर्चा और न आएगा बिजली का बिल

मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई ब्रेजा में नई फ्रंट ग्रिल, नया बंपर, जे शेप के डीआरएल और हेडलैंप, छोटा फॉग लैंप, बेहतर टेललैंप के साथ नया रियर बंपर लगा होगा।

नई ब्रेजा में हेड अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला फ्री स्टैंडिंग 9 इंच स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एमेजॉन एलेक्सा सपोर्ट, वेंटिलेटेड सीट्स और मल्टीपल एयरबैग्स समेत ढेर सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

महालूट ऑफर! मात्र 550 रुपये में मिल रहा Nokia का ये 4G Smartphone

 

 

इंजन की बाद करें तो इसमें नया 1.5 लीटर dual VVT पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 103 hp की पावर और 136.8 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

अपकमिंग ब्रेजा को सीएनजी ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है। नई मारुति ब्रेजा को भारत में 8 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

अब तक की सबसे सस्ती Electric Car जिसकी कीमत Alto से भी कम, अब कम पैसे वाले भी खरीद सकेंगे इलेक्ट्रिक कार

पावर में दमदार है नई Brezzaनई ब्रेजा 1.5 लीटर डुअल जेट के-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इस इंजन को कंपनी ने हाल में अपनी नई Ertiga और XL6 में दिया था। 

 ये 101 bhp की मैक्स पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई ब्रेजा में आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता रहेगा। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में आपको पैडल शिफ्टर्स भी मिल सकते हैं। 

लॉन्च हुआ अब तक का सबसे सस्ता प्लान, 19 रुपए के छोटू रिचार्ज! में पुरे महीने एक्टिव रहेगा आपका सिम

New Maruti Brezza 2022 Price

नई मारुति ब्रेजा की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा है।  इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से इसकी अधिकतम एक्स-शोरूम प्राइस 13.96 लाख रुपये तक जाती है। 

नई ब्रेजा को कंपनी ने सेफ्टी पैरामीटर्स पर खरा बनाने की कोशिश की है।  इसमें आपको 6 एयरबैग के ऑप्शन के साथ हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एबीएस, रीयर पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, स्पीड मॉनिटर जैसे करीब 40 कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल हैं। 

अब इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने का झंझट ख़त्म, अब खुद से चार्ज होगी कार

20.15 KM का जबरदस्त माइलेज नई ब्रेजा में डुअल जेट और डुअल वीवीटी टेक्नोलॉजी है। इस वजह से इस कार में एक लीटर पेट्रोल में 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर तक का जबरदस्त माइलेज मिलता है। 

नई ब्रेजा में कई सारे फीचर्स पहली बार मिलेंगे। जैसे इसमें काले रंग की एक इलेक्ट्रिक सनरूफ होगी, जो मारूति की किसी भी कार में पहली बार आ रही है। वहीं कई फीचर्स हाल में लॉन्च हुई Baleno facelift से लिए गए हैं।

मात्र 5 हजार में खरीदें मिनी पोर्टेबल AC, गर्मी में बना देगा शिमला जैसा माहौल

इनमें 9 इंच की फ्लोटिंग SmartPlay Pro+ इंफोटेनमेंट स्क्रीन, हेडअप डिस्प्ले (Head Up Display) और 360 डिग्री व्यू कैमरा शामिल है। इसके अलावा ये कार एंड्राइड ऑटो और ऐपल कार प्ले जैसे फीचर के साथ आएगी.इस कार में आपको सराउंड साउंड सेंस ऑडियो टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।

साथ ही केबिन में आपको एंबीयंस मूड लाइटिंग, वायरलैस चार्जिंग के फीचर भी मिलेंगे। कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम वॉयस कंट्रोल पर काम करेगा।  ये कार नौ कलर में आएगी। 

अब बिना इंटरनेट के यूज करें Gmail, बस इस Setting को कर ले ऑन

 इसमें Pearl Arctic White, Splendid Silver, Magma Grey, Sizzling Red, Brave Khakhi और Exuberant Blue जैसे कलर शामिल हैं। वहीं इसके LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus वैरिएंट आएंगे। 

Share this story