×

Prayagraj News : मां के निधन नहीं पहुंची इकलौती बेटी, मकान मालिक और रिश्तेदारों ने किया अंतिम संस्कार

Prayagraj

Prayagraj News : मां के निधन नहीं पहुंची इकलौती बेटी, मकान मालिक और रिश्तेदारों ने किया अंतिम संस्कार

पुरानी झूंसी हवेलिया निवासी गुड्डा ने शनिवार को झूंसी पुलिस को सूचना दी कि उसके मकान में किराये पर रहने वाली 55 वर्षीय महिला सरोज पत्नी स्वर्गीय सीरहु का देहांत हो गया है। बताया कि काम करते वक्त उसे दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

 

मुंबई में रहने वाली एक बेटी अपनी मां के निधन पर घर नहीं पहुंची। पुलिस की सहमति के बाद मकान मालिक और रिश्तेदारों ने झूंसी के छतनाग घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया। पुरानी झूंसी हवेलिया निवासी गुड्डा ने शनिवार को झूंसी पुलिस को सूचना दी कि उसके मकान में किराये पर रहने वाली 55 वर्षीय महिला सरोज पत्नी स्वर्गीय सीरहु का देहांत हो गया है। बताया कि काम करते वक्त उसे दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लिया।

 

महिला सरोज देवी मूलत: तियरा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ की रहने वाली थी। पिछले डेढ़ दशक से वह झूंसी में रह रही थी। पति की मौत के बाद वह चूल्हा-बर्तन करके अपना गुजर-बसर करती थी। मुंबई में रहने वाली इकलौती बेटी भी पिछले कई साल से मां से मिलने नहीं आई थी।

मां के मौत की खबर मकान मालिक गुड्डा और झूंसी पुलिस ने मुंबई में रह रही उसकी बेटी हेमलता को दी लेकिन उसने आने से साफ मना कर दिया। बोला कि पुलिस अंतिम संस्कार करा दे, वह नहीं आ पाएगी। इस पर पुलिस ने यहां पर रहने वाले उसके रिश्तेदारों की सहमति से शव का पहले पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद रविवार को झूंसी के छतनाग घाट पर महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

 

यह भी पढ़ें 

Varanasi News: थाना चौबेपुर पुलिस का गुडवर्क 03 वारण्टी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Varanasi News: छठ के पूर्व संध्या फलों की दुकान पर खरीदारो की लगी भीड़, खरना के साथ शुरू हुआ छठ पूजा

Prayagraj News: थाने में मारपीट करना पड़ा भारी आरोपी भेजा गया जेल

Mirzapur News: चोरी की तीन बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

Varanasi News: चिरईगांव ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कार्य और दायित्वों का कराया विस्तृत जानकारी

 

Mirzapur News: तेज रफ्तार की कहर कार सवार ने वृद्ध को मारी टक्कर वृद्ध की मौत

Prayagraj News : निकाह के बाद भागी दुल्हन, फोन पर तोड़ी शादी बरातियों और घरातियों में लतम जुत्तम

Share this story