Prayagraj News : निकाह के बाद भागी दुल्हन, फोन पर तोड़ी शादी बरातियों और घरातियों में लतम जुत्तम
Prayagraj News : निकाह के बाद भागी दुल्हन, फोन पर तोड़ी शादी बरातियों और घरातियों में लतम जुत्तम
Prayagraj :समारोह में निकाह के बाद खाना-पीना हो रहा था कि कुछ लोगों को पता चलता कि दुल्हन गायब है। उसके घर वाले अंदर ही अंदर कुछ देर तक मामले को दबाए रहे। लेकिन कुछ ही देर में घरातियों को पता चल गया कि उसने किसी से फोन पर शादी से मना कर दिया। इसके बाद तो दूल्हा पक्ष के लोग भड़क गए।
क्षेत्र के एक गांव से शनिवार को सुल्तानपुर गई बरात का वहां जमकर आवभगत हुआ। काजी ने निकाह पढ़वाया। बाद में पता कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ चली गई। खोजबीन की गई पर मिली नहीं। बाद में किसी से फोन पर उसने कहा कि वह इस शादी को नहीं मानती। रविवार को बरात बिन दुल्हन लौट आई।
समारोह में निकाह के बाद खाना-पीना हो रहा था कि कुछ लोगों को पता चलता कि दुल्हन गायब है। उसके घर वाले अंदर ही अंदर कुछ देर तक मामले को दबाए रहे। लेकिन कुछ ही देर में घरातियों को पता चल गया कि उसने किसी से फोन पर शादी से मना कर दिया। इसके बाद तो दूल्हा पक्ष के लोग भड़क गए।
बरातियों और घरातियों में झड़प होने लगी। इसकी सूचना किसी ने थाने में दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने पंचायत हुई। पुलिस लेन-देन करा कर दोनों पक्षों में समझौता करा करा दिया। लेकिन बिन दुल्हन जब रविवार की सुबह बरात गांव लौटी तो हर तरफ चर्चा का विषय बन गई।
< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >यह भी पढ़ें
Varanasi News: थाना चौबेपुर पुलिस का गुडवर्क 03 वारण्टी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Varanasi News: छठ के पूर्व संध्या फलों की दुकान पर खरीदारो की लगी भीड़, खरना के साथ शुरू हुआ छठ पूजा
Mirzapur News: चोरी की तीन बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
Mirzapur News: तेज रफ्तार की कहर कार सवार ने वृद्ध को मारी टक्कर वृद्ध की मौत