Prayagraj News: थाने में मारपीट करना पड़ा भारी आरोपी भेजा गया जेल
Updated: Nov 20, 2023, 17:40 IST1700482252025
Prayagraj News: थाने में मारपीट करना पड़ा भारी आरोपी भेजा गया जेल
महिला थाने में मीडियाकर्मी बनकर मारपीट करने का आरोपी रविवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस का दावा है कि वह पहले भी पैरवी के लिए महिला थाने में आ चुका था। उधर, उस पर मारपीट के साथ ही एक और मुकदमा भी दर्ज हुआ है
आरोपी रजा हुसैन करबला खुल्दाबाद का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, उसके खिलाफ एक मुकदमा कौशाम्बी के कशियापूरब संदीपन घाट निवासी दानिश ने लिखाया था। जिसमें मारपीट, गालीगलौज, धमकी देने समेत अन्य आरोप लगाए थे। दूसरा मुकदमा उसके पास न्यूज चैनल की फर्जी आईडी बरामद होने को लेकर धोखाधड़ी व जाली दस्तावेज बनाने के संबंध में लिखा गया। महिला थाना प्रभारी पूनम शुक्ला ने बताया कि आरोपी काे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह था मामला
करेली निवासी युवती की शादी कौशाम्बी निवासी दानिश से हुई थी। शादी के बाद विवाद होने पर वह मायके चली आई थी। इस संबंध में मां की ओर से की गई शिकायत पर बातचीत के लिए शनिवार को दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। आरोप है कि इसी दौरान युवती पक्ष से पहुंचे रजा हुसैन, जिसने खुद को मीडियाकर्मी बताया, ने दानिश से मारपीट की और पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की
यह भी पढ़ें
Varanasi News: थाना चौबेपुर पुलिस का गुडवर्क 03 वारण्टी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Varanasi News: छठ के पूर्व संध्या फलों की दुकान पर खरीदारो की लगी भीड़, खरना के साथ शुरू हुआ छठ पूजा
Mirzapur News: चोरी की तीन बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
Mirzapur News: तेज रफ्तार की कहर कार सवार ने वृद्ध को मारी टक्कर वृद्ध की मौत
Prayagraj News : निकाह के बाद भागी दुल्हन, फोन पर तोड़ी शादी बरातियों और घरातियों में लतम जुत्तम