Varanasi News: छठ के पूर्व संध्या फलों की दुकान पर खरीदारो की लगी भीड़, खरना के साथ शुरू हुआ छठ पूजा
Varanasi News: छठ के पूर्व संध्या फलों की दुकान पर खरीदारो की लगी भीड़, खरना के साथ शुरू हुआ छठ पूजा
चौबेपुर।
परिवार के सुख समृद्धि को मनाए जाने वाले डाला छठ पर्व के अवसर शनिवार को क्षेत्र के चौबेपुर बाजार धौरहरा कैथी सोनबरसा डुबकियां उमरहां सहित अन्य ग्रामीण,इलाको में जगह जगह सूप,दौरी व फलों की दुकानें सज गई।तरह-तरह के फलों से सजी दुकानों की भव्यता देखते ही बन रही थी।
खरीदार ऐसे उमड़े की बाजारों में भीड़ नजर आने लगी।इस पर्व की विशेष महत्ता है।भगवान भास्कर की पूजा वाले इस पर्व पर अन्य सामग्रियों के साथ फलों को भी चढ़ाने की परंपरा है। पंडित बेनीशंकर पाण्डेय के अनुसार खरना के दिन से ही महिलाओ का 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ हो जाता है कार्तिक शुक्ल पंचमी को रहता है।
इस दिन खरना का भोजन और छठ का प्रसाद बनाया जाता है।इस दिन प्रसाद बनाने के लिए नए मिट्टी के चूल्हे और आम की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है, जिस पर साठी के चावल,दूध और गुड़ की खीर बनाई जाती है।
यह भी पढ़ें
Varanasi News: थाना चौबेपुर पुलिस का गुडवर्क 03 वारण्टी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ और कर्क राशि वालों के लिए दिन रहेगा शुभ, जाने कैसा होगा आप का दिन