Anesthesia Procedure: ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश करने का क्या होता है प्रोसीजर

Anesthesia In Hospitals : हर ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोगी को बेहोश करने का प्रोसीजर क्या होता है और कौन डॉक्टर इसको करते हैं। किस दवा का यूज किया जाता है। आइए इस बारे में आपको डिटेल में बताते हैं. मेट्रो हॉस्पिटल्स एंड हार्ट इंस्टिट्यूट नोएडा में एनेस्थीसिया व क्रिटिकल केयर के हेड डॉक्टर कपिल सिंघल बताते हैं कि 16 अक्टूबर 1846 को अमेरिका के बोस्टन में मैसाच्यूट्स अस्पताल में दुनिया में पहली बार ईथर के जरिए एनेस्थीसिया का इस्तेमाल किया गया था।
एनेस्थीसिया प्रोजीजर से ही मरीज को बेहोश किया जाता है। जिस ऑपरेशन थिएटर में यह किया गया था। बाद में इस अस्पताल को म्यूजियम में बदल दिया गया था। उसको ‘ईथर डोम’ के नाम से जाना जाता है। एनेस्थीसिया के उस सफल प्रयोग के बाद से ही मरीजों के लिए सर्जरी सुरक्षित बन गई थी। इसके बाद धीरे-धीरे एनेस्थीसिया की सेवाओं में तरक्की होती चली गई। अस्पतालों में आईसीयू, पेन क्लिनिक और सर्जरी होने लगी।सर्जरी के लिए मरीजों को बेहोश करने के लिए एनेस्थीसिया दिया जानें लगा। इस एनेस्थीसिया से ही मरीज बेहोश होता है और एनेस्थीसिया का डॉक्टर इसको देता है।
कोरोना महामारी में अहम भूमिका
डॉ सिंघल बताते हैं कि एनेस्थीसिया के डॉक्टरों ने कोरोना महामारी में अहम भूमिका निभाई थी। कई मरीजों के सफल ट्रीटमेंट में एनेस्थीसिया के डॉक्टरों ने अहम योगदान दिया था। लोगों को यह जानना होगा कि सर्जरी से पहले सर्जन और एनेस्थीसिया के डॉक्टर से जानकारी लिए बिना किसी मरीज की सर्जरी नहीं की जा सकती। सर्जरी से पहले मरीज के परिजनों कोएनेस्थेसियोलॉजिस्ट से मिलना चाहिए। ऑपरेशन से पहले एनेस्थेसियोलॉजिस्ट द्वारा जांच करानी चाहिए। इससे मरीज के लिए सुरक्षित इलाज की योजना बनती है।
एनेस्थीसिया के डॉक्टर ही दवाओं के माध्यम से मरीज को बेहोश करते हैं। यही डॉक्टर जानते हैं कि मरीज को कितनी डोज देनी चाहिए और ऑपरेशन के दौरान कितनी देर तक बेहोश रहना है। अगर मरीज में किसी तरह की कोई परेशानी है तो उसको एनेस्थीसिया देने से पहले कई तरह के टेस्ट किए जाते हैं। सब रिपोर्ट नॉर्मल आ जाती है तो उसके बाद ही सर्जरी का प्लान किया जाता है।
Share this story

वाराणसी में क्रिकेट Under - 16 मैच में जॉर्डन इंटरनेशन और स्ट्रॉंग अचीवर्स के बीच खेले गए मुकाबले में स्ट्रॉंग अचीवर्स की जीत
वाराणसी। जॉर्डन इंटरनेशन vs स्ट्रॉंग अचीवर्स के बीच खेले गए मुक़ाबले में स्ट्रॉंग अचीवर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 रन से जीत हासिल की। टॉस जीतकर जॉर्डन इंटरनेशनल ने पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिय