वाराणसी में क्रिकेट Under - 16 मैच में जॉर्डन इंटरनेशन और स्ट्रॉंग अचीवर्स के बीच खेले गए मुकाबले में स्ट्रॉंग अचीवर्स की जीत

वाराणसी। जॉर्डन इंटरनेशन vs स्ट्रॉंग अचीवर्स के बीच खेले गए मुक़ाबले में स्ट्रॉंग अचीवर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 रन से जीत हासिल की।
टॉस जीतकर जॉर्डन इंटरनेशनल ने पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए स्ट्रॉंग अचीवर्स को मात्र 109 रनों पर समेट दिया। स्ट्रॉंग अचीवर्स की तरफ़ से सिद्धान्त ने शानदार 32 रन, प्रीत ने 17 रन, आशीष ने 11 रन और सौरभ ने 10 रन बनाए। जबकि गेदबाज़ी में जॉर्डन इंटरनेशनल की तरफ़ से जिज्ञांशु 4 विकेट, रोशन 2 विकेट, हरिओम 2 विकेट और नितिन और अभय को 1-1 विकेट मिला।
वही 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जॉर्डन इंटरनेशनल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम मात्र 95 रनों पर आउट हो गयी। जिसमे अनुज 24 रन, अभय 17 रन, दिव्यांश 16 रन और किशन ने 13 रन बनाए। जबकि बाकी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। वही स्ट्रॉंग अचीवर्स की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए रेन्स ने अहम योगदान देते हुए 3 विकेट चटकाए। सिद्धांत और आशीष ने 2-2 विकेट लिए। इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले रेन्स को मैन आफ़ द मैच चुना गया।