वाराणसी में ओ ग्रोव चिल्ड्रेन अकेडमी द्वारा रिजल्ट डिस्ट्रीब्यूशन समारोह

वाराणसी। मंगलवार को वाराणसी के विनायका स्थित ओ ग्रोव चिल्ड्रेन अकेडमी के वर्ष 2024-25 रिजल्ट डिस्ट्रीब्यूशन समारोह में क्लास 5 की छात्रा वृद्धि श्रीवास्तव D/o शशि वर्मा एडवोकेट ने 97.37% अंक प्राप्त कर प्रथम रैंक, द्वितीय रैंक छात्रा रिया मिश्रा 96.1% एवं तृतीय रैंक छात्रा आलिया बतूल 95% अंक प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रैंक प्राप्त छात्रों को स्कूल के चेयरपर्सन देवी रानी गुप्ताजी, को-ऑर्डिनेटर दीपिका, क्लास टीचर रिंकू यादव एवं समस्त अध्यापकों के कर कमलों द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र इत्यादि बच्चों को भेंटकर सम्मानित किया गया एवं सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया।
इस अवसर पर प्रिया श्रीवास्तव प्रो0 श्याम वित्तीय परामर्श केंद्र, महजबी बानो, वरिष्ठ अधिवक्ता शशि वर्मा, सरिता मिश्र, डॉ ए पी मिश्र एवं तमाम अभिभावकगण उपस्थित रहे। यह जानकारी युवा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संघ वाराणसी के अध्यक्ष शशि वर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता एवं स्कूल की को-ऑर्डिनेटर श्रीमती दीपिका गुप्ता जी ने दी।