×

ईद पार्टी में Shehnaaz Gill ने लुटाया Salman Khan पर प्यार, कभी Kiss तो कभी Hug, Video viral...

शहनाज गिल को गाड़ी तक छोड़ने आए सलमान खान, ईद की पार्टी के बाद दिखी दोनों की क्यूट बॉन्डिंग
अर्पिता के घर आयोजित ईद की पार्टी में बॉलीवुड के बड़े बड़े चेहरे मौजूद रहे।   

ईद के मौके पर सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में पूरे बी टाउन ने हिस्सा लिया।  माना जाता है कि बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का हाथ जिस पर होता है उसकी किस्मत बदल जाती है। 

 

करिश्मा कपूर दोबारा करने जा रहे शादी! मेहंदी की तस्वीरें आई सामने, ये है दूसरा पति..

आजकल सलमान (Salman Khan) पंजाब की कटरीना कैफ यानी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) पर खूब मेहरबान हैं। सोशल मीडिया पर शहनाज और सलमान खान के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह से सलमान  कुछ कहती नजर आ रही हैं। 

बिना कपड़ों के वॉक पर निकली उर्फी जावेद, वीडियो हुआ वायरल...

 

 

 Mirzapur Season 3: आ रहा हैं मिर्जापुर का तीसरा सीजन, नई कहानी और रोमांस से भरपूर इस सीजन में आएगा नया मोड़

वीडियो में शहनाज और सलमान आपस में हंसती ठिठौली करते दिखाई दे रहे हैं, शहनाज सलमान को बार बार गले से लगाती हैं, उन्हें किस करती हैं, सलमान खान को पैंपर करती हैं, शहनाज सलमान को हाथ पकड़कर अपनी गाड़ी तक ले गईं, सलमान भी खुशी खुशी शहनाज को बाय करने उनकी गाड़ी तक गए,

बोल्डनेस की सारी हदें पार, यह वेब सीरीज देख काका हो गए जवान, अच्छे अच्छों के छूटे पसीने

फिर गाड़ी के अंदर बैठने से पहले शहनाज सलमान खान को गाल पर हाथ लगाकर प्यार जताती हैं। पार्टी में दबंग खान और शहनाज (Shehnaaz Gill) का अलग ही बॉन्ड देखने को मिला। दोनों की ये क्यूट बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है। 

इस Web Series के हर सीन में टूटी मर्यादा, Bold Scenes से भरपूर इस सीरीज कों अकेले ही देखें...

Share this story