LPG कनेक्शन लेना हुआ महंगा, नई दरें आज से लागू, ऐसे करें चेक
Taking LPG connection is expensive, new rates apply from today, check this way
आम आदमी को बढ़ती महंगाई ने एक और बड़ा झटका देने का काम किया है। अगर आप नया एलपीजी गैस कनेक्शन लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है।
आज से ही कमर्शियल एलपीजी गैस कनेक्शन के लेना महंगा हो गया है। सरकार की तरफ से स्क्योरिटी डिपॉजिट की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है।
सरकार ने मौज करदी, शादीशुदा लोगों को हर महीने मिलेंगे 4900 रुपये, जाने पूरी डिटेल्स...
आज से ही बढ़ी हुई कामतें आज से ही लागू होने वाली है।
नए रेट्स के अनुसार अब ग्राहकों को 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी कनेक्शन के लिए 2550 रुपये के बजाय 3600 रुपये देने होंगे।
आपको बता दें कि सिक्योरिटी डिपॉजिट में 1050 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू एलपीजी कनेक्शन लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट बढ़ा दिया था।
आज से Petrol 33 रुपये और Beer 17 रुपये हो सकती है सस्ती
47 केजी वाला गैस कनेक्शन भी महंगा इसके अलावा 47 किलोग्राम वाले गैस कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट में भी बढ़ोतरी हुई है। पहले 47 केजी वाले गैस कनेक्शन की कीमत पहले 6450 थी, जो अब बढ़ कर 7350 रुपये हो गई है।
यानी इसके दाम में 900 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा 1412 किलों वाले गैस कनेक्शन के लिए पहले 1450 रुपये लगते थे, लेकिन आज से 2200 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर देने होंगे।
वहीं, 5 किलो वाले गैस कनेक्शन के लिए भी अब 1150 रुपये चुकाने होंगे।
रेगुलेटर भी हुआ महंगा
गैस कनेक्शन के साथ ही रेगुलेटर की कीमत में भी बढ़ोतरी हो गई है।
अब 150 रुपये में मिलने वाला रेगुलेटर 250 रुपये में मिलेगा। अगर रेगुलेटर टूटता या खराब होता है
तो उसे बदलने के लिए भी अब 300 रुपये देने होंगे।
हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी बिजनेस के अनुसार, करीब 10 साल बाद गैस कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट को बढ़ाया गया है।
घरेलू एलीपीजी कनेक्शन भी हुआ महंगा
गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले 16 जून को घरेलू रसोई गैस का नया कनेक्शन (LPG Connection) भी महंगा हो गया था।
14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के सिक्योरिटी अमाउंट में कंपनियों ने 750 रुपये का इजाफा कर दिया था।
अब अगर उज्ज्वला योजना के लाभार्थी भी दूसरा गैस कनेक्शन लेते हैं तो उन्हें भी बढ़ा हुआ पैसा देना होगा।
आज से Petrol 33 रुपये और Beer 17 रुपये हो सकती है सस्ती
मंहगाई अपने चरम पर है, राशन से लेकर खाने का तेल, पैट्रोल, कोई भी चीज़ महंगाई से अछूत नहीं हैं। आम जनता महंगाई से परेशान हैं।
आम जनता के लिए राहत की बड़ी खबर है। सरकार ने संकेत दिए हैं कि आम जनता को अगले महीने पेट्रोल के दामों में राहत मिल सकती है।
सरकार ने मौज करदी, शादीशुदा लोगों को हर महीने मिलेंगे 4900 रुपये, जाने पूरी डिटेल्स...
मुख्यमंत्री Yogi Adityanath शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर आएंगे वाराणसी
ऐसे में एक बार फिर आपको यही लग रहा होगा कि दाम में सिर्फ 5, 10 या फिर 15 रुपए तक गिरावट हो सकते हैं।
लेकिन आपको बता दें कि सरकार से जो संकेत मिल रहे हैं उसके अनुसार पेट्रोल के दाम 33 रुपए तक सस्ते हो सकते हैं।
सरसों तेल और रिफाइंड के दामों में भारी गिरावट, जानिए क्या है नया रेट?
इसके साथ ही मदिरा प्रेमियों को भी भारी भरकम दाम से भी राहत मिलने के आसार हैं। पेट्रोल की दामों लेकर आपको बता दें GST काऊंसील की मीटिंग 28 और 29 जून को चंडीगढ़ में होने वाली है।
जिसमें पेट्रोलियम पदार्थ को जीएसटी (GST) के अतर्गत लाने पर विचार हो सकता है।
GST Council की मीटींग से पहले पी.एम के आर्थिक सलाहकार परिषद् के चेयरमैन डी देबरॉय ने पेट्रोल डीज़ल को GST के अंदर लाने कि संभावना जताई है।
दूसरी विपक्ष ने केन्द्र सरकार को कई बार मंहगाई के मुद्दे पर जबरदस्त घेरा है, और आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार सिर्फ अपना जेब भरने का काम करती है।
आम जनता के लिए कभी कोई काम नहीं करती। इस हाल ही में केन्द्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर 8 और 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम की थी।
जिससे जनता को थोड़ी राहत जरुर मिली थी पर अब यदि पेट्रोल और डीज़ल को GST के अंदर ले आया जाता है तो दोनों के मूल्य में 33 रुपए तक कि कमी हो सकती है। इसके साथ ही बीयर और शराब के मूल्य में भी सरकार कमी ला सकती है।
अब राजधानी में नहीं खा सकेंगे गोलगप्पे, बेचते या खाते दिखे तो होगी कड़ी कार्रवाई, जाने क्या है कारण
दुनियाभर में सभी लोग पानीपुरी बेहद ही पसंद करते है। शादी पार्टी हो या किसी भी कार्यक्रम हो सबसे ज्यादा भीड़ पानीपूरी की स्टॉल में देखने को मिलती है। लेकिन क्या हो जब इसे बैन कर दिया जाए।
ऐसा ही नेताल की राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में पानीपुरी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यानी अब यहां के लोग पानीपुरी का मजा नहीं ले सकते।
सिटी पुलिस के हेड सीताराम हचेथु ने बताया कि घाटी में हैजा फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पानी पुरी की बिक्री रोकने की तैयारी कर ली गई है।
Bank Holiday in June 2022: आज से 5 दिन बंद रहेंगे बैंक? ब्रांच में जाने से पहले पढ़ ले पूरी ख़बर...
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हाल ही में 7 नए मरीज मिलने के बाद घाटी में हैजा मरीजों की संख्या 12 पहुंच गई है।
दरअसल, काठमांडू में हैजा के मरीजों की लगातार बढ़ेते जा रही है, इसका कारण पानीपुरी खाने की वजह बताया जा रहा है। इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि पानीपुरी में उपयोग होने वाली पानी में हैजा बैक्टीरिया मिले है।
सरकार का बड़ा ऐलान, पूरे प्रदेश में बंद रहेंगी शराब व बियर की दुकानें
जिसकी वजह से लोग बीमार पड़ रहे है। जिसके बाद यहां पानीपुरी में पूरी तरह से बैन करवा दिया है।
हैजा संक्रमण के लक्षण
डायरिया, उल्टी और मतली, सुस्ती, डिहाइड्रेशन, मांसपेशियों में ऐंठन, तेज पल्स, इलेक्ट्रोलाइट का असंतुलन, अत्यधिक प्यास, सूखी स्किन और सूखा मुंह लक्षणों में शामिल हैं।
Bank Holidays in July 2022: जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम
हैजा से होनेवाला डायरिया आम तौर पर अचानक शुरू होता है और जल्दी डिहाइड्रेशन के खतरनाक स्तर का कारण बन सकता है। हैजा संबंधित डायरिया को दूसरी बीमारियों के कारण डायरिया से अंतर करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन हैजा में, आपका डायरिया पीला, दूधिया रूप हो सकता है।
हैजा के शुरुआती चरणों में मतली और उल्टी आम हैं और घंटों तक रह सकते हैं। हैजा के कारण होनेवाली उल्टी और गंभीर डायरिया से डिहाइड्रेशन हो सकता है,
आम तौर पर पहली बार लक्षणों के जाहिर होने के घंटे भर में गंभीर मामलों में हैजा से डिहाइड्रेशन के कारण शरीर का वजन 10 फीसद तक कम हो सकता है।
आज से Petrol 33 रुपये और Beer 17 रुपये हो सकती है सस्ती
उसके अलावा, हैजा से जुड़ा डिहाइड्रेशन इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन, तेजी से आपके शरीर में महत्वपूर्ण मिनरल्स की कमी का कारण बन सकता है। इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन से पीड़ित लोगों को ब्लड में सोडियम, पोटैशियम के कम लेवल होने की वजह से मांसपेशियों में ऐंठन हो सकती है।
छात्रा समझ रही थी पीरियड्स का दर्द, टॉयलेट गई तो अचानक हो गया बच्चे का जन्म, और फिर...
इलाज और रोकथाम
कुछ घरेलू तरीके अपना कर हैजा से बचाव किया जा सकता है। आप सिर्फ उबला पानी इस्तेमाल कर खुद की और परिजनों की सुरक्षा करें. बोतलबंद, उबला, या
केमिकल के साथ डिसइंफेक्टेड पानी का इस्तेमाल पीने, भोजन बनाने, दांत की सफाई करने, चेहरा और हाथ धोना, बर्तन धोना, फल और सब्जियों की सफाई में करेना चाहिए।
Dubai SME and DET announce the launch of Concept + Business Incubator
पानी को डिसइंफेक्ट करने के लिए एक मिनट तक उसे उबालें या फिल्टर करें. आपको कच्चा भोजन इस्तेमाल करने से भी परहेज करना चाहिए। हालांकि इन सारी चीज़ों का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले।
हैजा रोग ज्यादातर मई से सितंबर माह के बीच ज्यादा होता है, क्योंकि इन दिनों में मक्खियां अधिक होती हैं और खाना-पान को दूषित कर देती हैं। साथ ही बासा खाना खाने व बरसात में दूषित पानी पीने से भी हैजा होता है।