×

Bank Holiday in June 2022: आज से 5 दिन बंद रहेंगे बैंक? ब्रांच में जाने से पहले पढ़ ले पूरी ख़बर...

bank holiday

Bank Holiday in June 2022: Banks will be closed for 5 days from today? Before going to the branch, read the full news...

Bank Holiday in June 2022: अगर आपको इस महीने बैंक से संबंधित कुछ काम है, तो आपको बैंकों में होन वाले अवकाश (Bank Holiday) के बारे में जरूर पता होना चाहिए। 

 

 

 Bank Holidays in July 2022: जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम

 

 

 

जून का महीना ख़त्म होने को हैं। ऐसे में लगातार तीन दिन बैंक का काम नही हैगा बैंक बंद रहेंगे। साप्‍ताहिक अवकाश और कुछ अन्‍य कारणों से बैंक अभी 5 दिन बंद  रहेंगे।

 

सरकार का बड़ा ऐलान, पूरे प्रदेश में बंद रहेंगी शराब व बियर की दुकानें

 

बैंकों में इन पांच दिनों के अलावा एक दिन और कामकाज ठप हो सकता है। उसका कारण है बैंक कर्मचारी यूनियनों द्वारा 27 जून को दी गई हड़ताल पर जाने की चेतावनी। 

 Bank Holidays in July 2022: जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम

 9 बैंक यूनियनों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) ने 9 जून को सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी तो देशभर के बैंक कर्मचारी 27 जून को हड़ताल करेंगे। 

 

पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग,नए अपडेट के अनुसार Bank Unions ने 27 June, 2022 को होने वाली हड़ताल टाल दी है। वहीं इस हड़ताल में 7 लाख Bank Employees के शामिल होने की बात कही गई थी।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी करता है, जिसमें हर राज्य में होने वाली बैंक छुट्टी की जानकारी होती है।  इस कैलेंडर में बताया जाता है कि किस राज्‍य में कौन सी तारीख को बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

सरकार का बड़ा ऐलान, पूरे प्रदेश में बंद रहेंगी शराब व बियर की दुकानें

हर दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को देश भर में बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा गेजटेड हॉलिडे पर भी सभी बैंकों में अवकाश होता है। 

अलग-अलग राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट भी अलग-अलग है। ये छुट्टियां त्योहार या खास अवसरों पर निर्भर करती हैं। इसका मतलब यह हुआ कि ये छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होतीं हैं, बल्कि संबंधित राज्यों में होने वाले त्योहार या दिवस पर निर्भर करती हैं।  

 

इस तारीखों को बंद रहेंगे बैंक 

19 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

22 जून (बुधवार): खारची पूजा – त्रिपुरा

25 जून (शनिवार): चौथा शनिवार बैंक अवकाश

26 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

30 जून (बुधवार): रेमना नी – मिजोरम

Bank Holidays in July 2022: जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम 

Bank Holidays in July 2022: जुलाई का महीना आने वाला है। आरबीआई  ने जुलाई 2022 (Bank Holidays In July 2022) की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी है।  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) छुट्टियों की जो लिस्ट जारी करता है। 

सरसों तेल की कीमत सातवें आसमान से हुई धड़ाम, ग्राहक सस्ते में तुरंत करें खरीदारी

वह अलग-अलग राज्यों के लिए होती हैं। आरबीआई की लिस्‍ट के मुताबिक जुलाई में देशभर में बैंक की अलग-अलग राज्यों की छुट्टी की लिस्ट जारी की हैं। 

इसमें दूसरे और चौथे शनिवार सहित रविवार की छुट्टी भी शामिल हैं।

यहाँ देखिये भारत की सबसे खूबसूरत IAS और IPS महिला अधिकारी

बैंक से जुड़े अधिकतर काम आज​कल ऑनलाइन हो जाते हैं। लेकिन  कुछ कामों के लिए हमारा बैंक जाना जरूरी ही होता हैं बिना बैंक गए हो काम नहीं हो पाते हैं। ऐसे में अगर आपको भी बैंक जाना हो तो ये लिस्ट देख ले। 

 अब 9 बजे के बाद नहीं मिलेगा पेट्रोल व डीजल, रात में पेट्रोल पंप हो जाएंगे बंद

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी करता है, जिसमें हर राज्य में होने वाली बैंक छुट्टी की जानकारी होती है। इस कैलेंडर में उन बैंकों के बारे में बताया गया है,

जिनमें ब्रांच राज्यों में विशेष तारीखों पर बंद रहेंगे। इस लिस्ट के अनुसार जुलाई में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

यहाँ देखें बैंक‍ हॉलिडे की पूरी लिस्ट -

1 जुलाई: कांग (रथजात्रा)/ रथ यात्रा- भुबनेश्वर और इंफाल में बैंक बंद

3 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

5 जुलाई: मंगलवार – गुरु हरगोबिंद का प्रकाश दिवस – जम्मू और कश्मीर

6 जुलाई: बुधवार – एमएचआईपी दिवस – मिजोरम

7 जुलाई: खर्ची पूजा- अगरतला में बैंक बंद

9 जुलाई: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार), ईद-उल-अधा (बकरीद)

10 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

11 जुलाई: ईज-उल-अजा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

मदिरा प्रेमी ध्यान दे! कल से तीन दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, होटल..रेस्टॉरेंट में भी नहीं मिलेगी शराब

13 जुलाई: भानू जयंती- गंगटोक में बैंक बंद

14 जुलाई: बेन डिएनखलाम- शिलांग में बैंक बंद

16 जुलाई: हरेला- देहरादून में बैंक बंद

17 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

23 जुलाई: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)

Amarnath Yatra 2022: 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, रोचक है इस पवित्र गुफा का रहस्य

24 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

26 जुलाई: केर पूजा- अगरतला में बैंक बंद

31 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Share this story