×

फिर महंगा हुआ दूध, इतने रुपए प्रति लीटर तक बढ़े दाम, 11 अक्टूबर से होंगे लागू

फिर महंगा हुआ दूध, इतने रुपए प्रति लीटर तक बढ़े दाम, 11 अक्टूबर से होंगे लागू
Then the milk became expensive, the price increased by so much per liter, will be applicable from October 11

पटना। महंगाई से परेशान बिहारवासियों को एक बार फिर दूध की बढ़ी कीमतों के कारण परेशान होना पड़ सकता है। दरअसल बिहार में सुधा दूध की कीमतों में भारी वृद्धि की खबर आ रही है। सुधा डेयरी ने दूध की कीमतों में वृद्धि करने का फैसला लिया है।

 मिली जानकारी के अनुसार अब बिहार में 11 अक्टूबर से सुधा दूध की कीमतों में 3 रुपये तक की वृद्धि देखने को मिलेगी। पटना डेयरी प्रोजेक्ट ने सुधा दूध के अलग-अलग वेराइटी की रेट लिस्ट भी जारी कर दी है।

इस लिस्ट के अनुसार सुधा गोल्ड दूध के 1000 एमएल का पैकेट अब 56 रुपये की जगह 59 रुपये का आयेगा। वहीं सुधा गोल्ड के 500 एमएल का पैकेट अब 28 रुपये की जगह 30 रुपये में मिलेगा। इसी तरह अन्य पैकेटों की कीमतों भी वृद्धि की गयी है।

पटना डेयरी प्रोजेक्ट के अनुसार फिलहाल दूध के पाउच पर इतनी जल्दी प्रिंट कीमतों को बदलना आसान नहीं है। इसलिए जब तक पाउच पर नया रेट नहीं जाता है तब तक इसी रेट लिस्ट के अनुसार लोगों को 11 अक्टूबर से बढ़ी कीमतों पर दूध खरीदना होगा।

Sudha Milk New Rate

Railway Recruitment 2022: रेलवे में अपरेंटिस के 3 हज़ार पदों के लिए निकली भर्ती,ऑनलाइन करें आवेदन !

सावधान! क्या बैंक अकाउंट-पैन कार्ड को लिंक करके रखी जा रही आपकी वित्तीय गतिविधियों पर नज़र?

सावधान! क्या बैंक अकाउंट-पैन कार्ड को लिंक करके रखी जा रही आपकी वित्तीय गतिविधियों पर नज़र?

आज आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण और अहम दस्तावेज में से एक माना जाता है। फिर चाहे आपको किसी सरकारी सुविधा का लाभ उठाना हो या फिर अपने लिए गैस का सिलिंडर या फ़ोन का सिम क्यों ना खरीदना हो।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

और ऐसे कई महत्वपूर्ण काम भी हैं जहाँ आप आधार कार्ड के बिना अपने काम की शुरुआत भी नहीं कर सकते। पैन कार्ड, वोटर आईडी जैसे सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को आधार कार्ड से लिंक करवाना भी सरकार ने अनिवार्य कर दिया हैं।

ऐसे में कई बार लोग ये भी सवाल उठाते हैं कि ये सारे दस्तावेज आधार से लिंक करके कहीं उनकी वित्तीय गतिविधियों को कहीं ट्रैक तो नहीं किया जा रहा है?

आधार कार्ड लिंक करने से ट्रैक होती हैं हमारी वित्तीय गतिविधियां 

दरअसल, यह एक बड़ा सवाल है जो सभी के मन में उठता भी है और उठना लाज़मी भी है। लेकिन इसका जवाब भी बड़ा सीधा और आसान हैं कि यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) किसी भी जानकारी से हमारी किसी भी गतिविधि पर ना कोई नज़र रखता हैं और ना ही ट्रैक करता है। 

इस पूरे मामले को लेकर UIDAI ने अपने आधिकारिक कू ऐप अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा है, "नामांकन या अपडेट के समय UIDAI केवल न्यूनतम जानकारी लेता है, जिसमें आपका नाम, पता, लिंग, जन्म तिथि, अंगुलियों के निशान, आइरिस स्कैन और चेहरे की तस्वीर शामिल है।

UIDAI कभी भी निवासी की कोई वित्तीय जानकारी (Financial Information) / डेटा नहीं रखती है।"

UIDAI के डेटाबेस में कौन सी जानकारी होती है स्टोर 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आधार जारी करने वाली एजेंसी के पास आपकी जनसांख्यिकीय (डेमोग्राफिक) जानकारी जैसे- आपका नाम, पता, लिंग, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर (वैकल्पिक) और ईमेल जैसी जानकारी रहती है।

आधार कार्ड वाली एजेंसी के पास आपके बैंक खातों, वित्तीय विवरण के बारे में कोई जानकारी या डाटा नहीं होता हैं। ये जानकारी UIDAI के डेटाबेस में कभी नहीं रखी जाता है।

अब बीयर पीने के बाद भी नहीं बढ़ेगी चर्बी, इस तरह मिलेगा मोटापे से छुटकारा!

Remove facial hair: चेहरे पर बढ़ रहे हैं बाल से अगर आप भी हैं, परेशान तो करें ये काम!

सावधान! क्या बैंक अकाउंट-पैन कार्ड को लिंक करके रखी जा रही आपकी वित्तीय गतिविधियों पर नज़र?

Mustard Oil Massage Benefits: सरसों के तेल से करें पैरों की मालिश, इतने सारे फायदे जान हो जाएंगे हैरान

शराब के साथ चखने में मूंगफली ही क्यों पसंद करते हैं शौकीन…वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

मदिरा प्रेमीयों में दौड़ी खुशी की लहर, लागू हुए शराब के नए नियम...

आखिर शराब पीते वक्त क्यों कहते हैं 'चीयर्स'? सेलिब्रेशन में लोग क्यों उड़ाते हैं शैंपेन? जानिए कारण

Share this story