×

Varanasi News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह ने गांव में प्रवास कर प्रोफेसरों के साथ भारतीय ज्ञान परंपरा को लेकर दो दिवसीय किया गहन मंथन

sas

Varanasi News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह ने गांव में प्रवास कर प्रोफेसरों के साथ भारतीय ज्ञान परंपरा को लेकर दो दिवसीय किया गहन मंथन

आचार्य भारतीय विद्या के भीतर की मौलिक ज्ञान धारा का विस्तार दें डा.कृष्ण गोपाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सर कार्यवाह‌ 
        
चौबेपुर क्षेत्र के अजांव  गांव स्थित प्रो राकेश उपाध्याय के आवास पर दो दिवसीय भारतीय ज्ञान परम्परा के विविध विषयों को लेकर चिंतन चला। 30 से अधिक प्रोफेसर शामिल हुए।

इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाहक कृष्ण गोपाल जी, IIT-BHU के पूर्व निदेशक प्रोफेसर धनंजय पाण्डेय समेत सभी विद्वान पूरे दो दिन गांव में रहकर बैठक में शामिल हुए।

गांव में चले चिंतन मंथन में ग्रामीण जीवन का लोगों ने भरपूर आनंद लिया। सभी प्रोफेसर्स ने भी गांव में ही एक साथ विकट शीत में रात्रि प्रवास किया।


रात्रि प्रवास कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह‌ डा कृष्ण गोपाल जी ने कहा कि सभी आचार्य भारतीय विद्या के भीतर की मौलिक ज्ञान धारा को शोध कर उसे विस्तार दें।

ताकि भारतीय ज्ञान का उजाला मनुष्यता को विकसित करने में सहायक हो सकें।इस चिंतन मंथन शिविर में 30प्रोफेसर जो विभिन्न विश्वविद्यालयों के थे शामिल रहे।

Share this story

×