भारत में 400₹ के पार पहुंचने वाला है पेट्रोल, कच्चे तेल के इस रिपोर्ट से मची खलबली
Petrol is about to cross ₹ 400 in India, this report of crude oil created panic
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्या 300 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर सकती हैं? सोचिए अगर पेट्रोल-डीजल इतना महंगा हो गया, तो हमारी जेब पर कितना बोझ बढ़ जाएगा।
फिलहाल देश में पेट्रोल की कीमतें 100 से 110 रुपये के आसपास हैं और डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के आसपास बिक रहा है। देश में पेट्रोल की कीमतें क्रूड ऑयल के रेट (Crude Oil Rate) के अनुसार तय होती हैं।
दिन में बेटी और रात में बीवी बन जाती थी मैं, इस एक्ट्रेस ने महेश भट्ट की काली करतूतों का किया पर्दाफाश
क्रूड ऑयल को लेकर ही एक रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया है कि कच्चे तेल कीमत 380 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है। इस रिपोर्ट को पढ़कर पूरी दुनिया में हलचल है।
सरकार ने मौज करदी, शादीशुदा लोगों को हर महीने मिलेंगे 4900 रुपये, जाने पूरी डिटेल्स...
क्या वाकई भारत में भी पेट्रोल-डीजल प्रति 300 रुपये या उससे अधिक के रेट से बिकेगा? फिलहाल कच्चा तेल 111 डॉलर प्रति बैरल के आसपास ग्लोबल मार्केट में बिक रहा है।
महंगाई की मार! अब पनीर-दही समेत कई चीजें होंगी महंगी, सस्ते होटल में ठहरना मुश्किल
जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी के विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका और यूरोपीय देश रूस पर और शिकंजा कसते हैं, तो वो क्रूड ऑयल का उत्पादन पांच मिलियन बैरल तक कम करक सकता है।
इस वजह से पूरी दुनिया में क्रूड ऑयल 380 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच जाएगा। यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं।
सरसों तेल और रिफाइंड के दामों में भारी गिरावट, जानिए क्या है नया रेट?
जेपी मॉर्गन के एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर रूस कच्चे तेल के उत्पादन में प्रति दिन तीन मिलियन बैरल की कटौती करता है, तो लंदन बेंचमार्क पर क्रूड ऑयल की कीमतें 190 डॉलर तक पहुंच जाएंगी।
वहीं, रूस इसे बढ़ाकर पांच मिलियन कर देगा, तो क्रूड ऑयल का रेट 380 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच जाएगा। अब सवाल है कि इस बढ़ोतरी का भारत में कितना असर पड़ेगा।
भारत सबसे अधिक क्रूड ऑयल आयात करने वाले देशों में से एक है। अगर भारत में क्रूड ऑयल की बढ़ी हुई कीमतों का असर पड़ा, तो पेट्रोल 385 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकेगा।
अगर हम 110 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 111 डॉलर प्रति बैरल क्रूड ऑयल के हिसाब से बढ़ी हुई कीमतों की तुलना करते हैं, तो पेट्रोल करीब साढ़े तीन गुणा महंगा हो जाएगा।
Airtel & Vi का धमाका ऑफर! अब टेंशन फ्री होकर चलाएं इंटरनेट, यह कंपनी दे रही अनलिमिटेड
जब दुनिया में क्रूड ऑयल की कीमतें 380 डॉलर प्रति बैरल पहुंच जाएंगी, तो भारत में पेट्रोल 385 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकेगा। हालांकि, कई एक्सपर्ट्स ने जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट को
बारिश के मौसम में अब मच्छर हो जाएंगे गायब! मच्छरों का बवंडर बनाकर खींच लेती है ये मशीन
निराधार बताया है और उनका कहना है कि फिलहाल ऐसी कोई स्थिति नजर नहीं आ रही है।
शराब का सेवन महिलाओं के लिए हानिकारक! आपको हैरान कर देगी जानकारी...
अप्रैल के बाद से भारत ने रूस से 50 गुना ज्यादा कच्चा तेल खरीदा है। भारत के टोटल क्रूड ऑयल इम्पोर्ट में रूस की हिस्सेदारी बढ़कर 10 फीसदी पर पहुंच गई है।
यूक्रेन के साथ लड़ाई (Russia Ukraine War) शुरू होने से पहले रूस से भारत महज 0.2 फीसदी तेल खरीद रहा था। अप्रैल महीने में यह बढ़कर 10 फीसदी पर पहुंच गया।
LPG Cylinder Price Hike: आम आदमी पर महंगाई की मार, एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा, जानिए नया रेट
महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए एक और झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर (LPG price hike) में 50 रुपये का इजाफा किया है।
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलेंडर 1053 रुपये का हो गया है। पांच किलो वाले छोटू सिलेंडर की कीमत में भी 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
महंगाई की मार! अब पनीर-दही समेत कई चीजें होंगी महंगी, सस्ते होटल में ठहरना मुश्किल
लेकिन 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपये की कमी की गई है। बढ़ी हुई कीमत आज से लागू हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1079 रुपये हो गई है।
आज से Petrol 33 रुपये और Beer 17 रुपये हो सकती है सस्ती
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इसकी कीमत 1052 रुपये पहुंच गई है। चेन्नई के उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर के लिए अब 1068 रुपये चुकाने होंगे।
सरकार ने मौज करदी, शादीशुदा लोगों को हर महीने मिलेंगे 4900 रुपये, जाने पूरी डिटेल्स...
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में इससे पहले 19 मई को बदलाव किया गया था। दूसरी ओर कमर्शियल सिलेंडर (LPG Commercial Cylinder Price) की कीमत में एक बार फिर कटौती की गई है।
सरसों तेल और रिफाइंड के दामों में भारी गिरावट, जानिए क्या है नया रेट?
इस महीने अब तक इसमें दूसरी बार कटौती की गई है। एक जुलाई को इसकी कीमत में 198 रुपये की बड़ी कटौती की गई थी। आज की कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2012.50 रुपये रह गई है।
कोलकाता में अब यह 2132 रुपये में मिलेगा। वहीं मुंबई में इसकी कीमत 1972.50 रुपये और चेन्नई में 2177.50 रुपये होगी।
अगर आपका भी हैं SBI Bank में खाता, तो तुरंत करें ये काम, वरना होगी परेशानी
पिछले एक साल में दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये से बढ़कर 1053 रुपये पहुंच चुकी है। अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 के दौरान सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
Airtel & Vi का धमाका ऑफर! अब टेंशन फ्री होकर चलाएं इंटरनेट, यह कंपनी दे रही अनलिमिटेड
तब इसकी कीमत दिल्ली में 899.50 रुपये बनी हुई थी। 22 मार्च को इसमें 50 रुपये का इजाफा किया गया था। फिर सात मई को इसकी कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ था।
शराब का सेवन महिलाओं के लिए हानिकारक! आपको हैरान कर देगी जानकारी...
19 मई को इसकी कीमत में चार रुपये का इजाफा किया गया था और इसके साथ ही दिल्ली में इसकी कीमत 1003 रुपये पहुंच गई थी।
बारिश के मौसम में अब मच्छर हो जाएंगे गायब! मच्छरों का बवंडर बनाकर खींच लेती है ये मशीन
शहर आज के रेट
लेह 1299
आईजोल 1205
श्रीनगर 1169
पटना 1142.5
कन्या कुमारी 1137
अंडमान 1129
रांची 1110.5
शिमला 1097.5
डिब्रूगढ़ 1095
लखनऊ 1090.5
उदयपुर 1084.5
इंदौर 1081
कोलकाता 1079
देहरादून 1072
चेन्नई 1068.5
आगरा 1065.5
चंडीगढ़ 1062.5
विशाखापट्टनम 1061
अहमदाबाद 1060
भोपाल 1058.5
जयपुर 1056.5
बेंगलुरू 1055.5
दिल्ली 1053
मुंबई 1052.5