LPG Cylinder Price Hike: आम आदमी पर महंगाई की मार, एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा, जानिए नया रेट

LPG Cylinder Price Hike: Inflation hit the common man, LPG cylinder costlier by Rs 50, know the new rate
महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए एक और झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर (LPG price hike) में 50 रुपये का इजाफा किया है।
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलेंडर 1053 रुपये का हो गया है। पांच किलो वाले छोटू सिलेंडर की कीमत में भी 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
महंगाई की मार! अब पनीर-दही समेत कई चीजें होंगी महंगी, सस्ते होटल में ठहरना मुश्किल
लेकिन 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपये की कमी की गई है। बढ़ी हुई कीमत आज से लागू हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1079 रुपये हो गई है।
आज से Petrol 33 रुपये और Beer 17 रुपये हो सकती है सस्ती
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इसकी कीमत 1052 रुपये पहुंच गई है। चेन्नई के उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर के लिए अब 1068 रुपये चुकाने होंगे।
सरकार ने मौज करदी, शादीशुदा लोगों को हर महीने मिलेंगे 4900 रुपये, जाने पूरी डिटेल्स...
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में इससे पहले 19 मई को बदलाव किया गया था। दूसरी ओर कमर्शियल सिलेंडर (LPG Commercial Cylinder Price) की कीमत में एक बार फिर कटौती की गई है।
सरसों तेल और रिफाइंड के दामों में भारी गिरावट, जानिए क्या है नया रेट?
इस महीने अब तक इसमें दूसरी बार कटौती की गई है। एक जुलाई को इसकी कीमत में 198 रुपये की बड़ी कटौती की गई थी। आज की कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2012.50 रुपये रह गई है।
कोलकाता में अब यह 2132 रुपये में मिलेगा। वहीं मुंबई में इसकी कीमत 1972.50 रुपये और चेन्नई में 2177.50 रुपये होगी।
अगर आपका भी हैं SBI Bank में खाता, तो तुरंत करें ये काम, वरना होगी परेशानी
पिछले एक साल में दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये से बढ़कर 1053 रुपये पहुंच चुकी है। अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 के दौरान सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
Airtel & Vi का धमाका ऑफर! अब टेंशन फ्री होकर चलाएं इंटरनेट, यह कंपनी दे रही अनलिमिटेड
तब इसकी कीमत दिल्ली में 899.50 रुपये बनी हुई थी। 22 मार्च को इसमें 50 रुपये का इजाफा किया गया था। फिर सात मई को इसकी कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ था।
शराब का सेवन महिलाओं के लिए हानिकारक! आपको हैरान कर देगी जानकारी...
19 मई को इसकी कीमत में चार रुपये का इजाफा किया गया था और इसके साथ ही दिल्ली में इसकी कीमत 1003 रुपये पहुंच गई थी।
बारिश के मौसम में अब मच्छर हो जाएंगे गायब! मच्छरों का बवंडर बनाकर खींच लेती है ये मशीन
शहर आज के रेट
लेह 1299
आईजोल 1205
श्रीनगर 1169
पटना 1142.5
कन्या कुमारी 1137
अंडमान 1129
रांची 1110.5
शिमला 1097.5
डिब्रूगढ़ 1095
लखनऊ 1090.5
उदयपुर 1084.5
इंदौर 1081
कोलकाता 1079
देहरादून 1072
चेन्नई 1068.5
आगरा 1065.5
चंडीगढ़ 1062.5
विशाखापट्टनम 1061
अहमदाबाद 1060
भोपाल 1058.5
जयपुर 1056.5
बेंगलुरू 1055.5
दिल्ली 1053
मुंबई 1052.5