×

Bihar News : नालंदा में तीन बच्चों की मां ने कि आत्महत्या, गूह कलह से तंग आकर खाया जहर

suicide

Bihar News : नालंदा में तीन बच्चों की मां ने कि आत्महत्या, गूह कलह से तंग आकर खाया जहर

 

हिलसा थानेदार गुलाम सरवर ने बताया कि घरेलू कलह में जहर खाकर महिला ने खुदकुशी की है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

 

नालंदा में तीन बच्चों की मां ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। मायके वालों का आरोप है कि वह घरेलु कलह से परेशान थी। तंग आकर उसने अपनी जान दे दी। मामला हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत तार पर गांव का है। मृतका की पहचान वीरेंद्र प्रसाद की पत्नी सुनीता देवी (28) के रूप में की गई। बुधवार की सुबह परिजन शव के पोस्टमार्टम को लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे। 

 

सुनीता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली
इधर, सुनीता देवी के पिता परशुराम यादव ने बताया कि बेटी के ससुराल के आसपास वाले लोगों से जानकारी मिली कि सुनीता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। इसके बाद वह बेटी के ससुराल पहुंचे और स्थानीय थाना को इसकी जानकारी दी। परिजन घरेलू कलह में जहर खाकर आत्महत्या की आशंका व्यक्त कर रहें।

घरेलू कलह में जहर खाकर महिला ने खुदकुशी की
वर्ष 2014 में चण्डी थाना क्षेत्र के मेहंदी बीघा गांव निवासी परशुराम यादव ने अपनी बेटी सुनीता की शादी हिलसा थाना क्षेत्र के तारपर निवासी वीरेंद्र से की थी। इस बीच तीन बच्चे भी हुए युवक पटना में रहकर कंपटीशन की तैयारी कर रहा है। घटना के वक्त घर में सिर्फ सास और सुनीता के बच्चे मौजूद थे। मामले में हिलसा थानेदार गुलाम सरवर ने बताया कि घरेलू कलह में जहर खाकर महिला ने खुदकुशी की है।  यूडी केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है एवं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

 

यह भी पढ़ें 

Varanasi News: थाना चौबेपुर पुलिस का गुडवर्क 03 वारण्टी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Varanasi News: छठ के पूर्व संध्या फलों की दुकान पर खरीदारो की लगी भीड़, खरना के साथ शुरू हुआ छठ पूजा

गोरखपुर में सामूहिक दुष्कर्म: गांव मे भानकर अकरोश भारी पुलिस बल तैनात; कुछ लोग मामला दबाने कोशिस की लागतार जारी....

Varanasi News: चिरईगांव ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कार्य और दायित्वों का कराया विस्तृत जानकारी

Share this story

×