Varanasi News: डाला छठ के अवसर परघाट किनारे सुरक्षा को लेकर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात

Varanasi News: डाला छठ के अवसर परघाट किनारे सुरक्षा को लेकर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात
वाराणसी। डाला छठ के अवसर पर रविवार को डूबते सूर्य को अर्घ देने के लिए बड़ी संख्या में लोग घाट किनारे पहुंचेंगे।सुरक्षा को लेकर गंगा नदी में जल पुलिस एनडीआरफ और पीएसी के जवान मोटर वोट पर सुरक्षा में तैनात किए गए हैं।
ऊपर पुलिस और पीएसी के जवान भीड़ के बीच बने रहेंगे।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज से भीड़ की निगरानी भी पुलिस कर्मी चोरी उचक्कागिरी रोकने के लिए करेंगे।सादे कपड़े में भी पुलिस कर्मियों को घाट किनारे तैनात किया गया है।तुलसी घाट अस्सी घाट रेवा घाट गंगा महल घाट केदारघाट रविदास घाट सामनेघाट परमहंस आश्रम के सामने विश्व सुंदरी पुल के नीचे गंगाघाट पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
ट्रैफिक को डायवर्जेंट करने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मी और ट्रैफिक इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे। घाट किनारे बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नगर निगम और बिजली विभाग के द्वारा किया गया है।
यह भी पढ़ें
Varanasi News: थाना चौबेपुर पुलिस का गुडवर्क 03 वारण्टी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ और कर्क राशि वालों के लिए दिन रहेगा शुभ, जाने कैसा होगा आप का दिन
Varanasi News: छठ के पूर्व संध्या फलों की दुकान पर खरीदारो की लगी भीड़, खरना के साथ शुरू हुआ छठ पूजा
PrayagRaj News: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में माघ मेला 2023- 24 की बैठक संपन्न।