×

Mirzapur News: ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर मे बाइक सवार महिला की मौत

mirzapur

Mirzapur News: ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर मे बाइक सवार महिला की मौत

मिर्जापुर। चील्ह थाना क्षेत्र के धौरहरा के पास रविवार को दोपहर में ट्रैक्टर के टक्कर से बाइक सवार दंपती घायल हो गए। हादसे में पत्नी को गंभीर चोटें आईं। पास ही मौजूद 108 एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए पीएचसी ले जाया गया। वहां हालत गंभीर देख डाॅक्टर ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया। जहां डाॅक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया गया। मौत के बाद पति शव लेकर घर चला गया।

भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के मऊराम निवासी संतोष शुक्ला (50) अपनी पत्नी गीता शुक्ला (48) के साथ रविवार को सुबह बाइक से विंध्याचल पहुंचे। वहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन किया। इसके बाद मोबाइल फोन से वीडियो कालिंग के जरिए अपने पिता और भाई को निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर को दिखाया। वहां से बाइक से पति-पत्नी घर जाने के लिए निकले। शास्त्री पुल पर पहुंचने पर बाइक उन्होंने रोका।

बाइक पत्नी गीता शुक्ला ने पुल से गंगा नदी देखने के लिए रोकवाई। इसके बाद आगे चाय पीने की बात कही। दंपती बाइक से जा रहे थे। रास्ते में चील्ह थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव के पास चाय पीने के लिए बाइक रोकते, उसी दौरान ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस हादसे में दंपती घायल हो गए। पास ही मौजूद 108 एंबुलेंस से दोनाें को उपचार के लिए पीएचसी ले जाया गया। जहां गीता शुक्ला की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया।

जहां डाॅक्टर प्रिंस ने गीता शुक्ला को मृत घोषित कर दिया। पति संतोष ने शव का पोस्टमार्टम आदि कार्रवाई न कराने की मांग की। पति संतोष ने बताया कि पत्नी गीता शुक्ला के साथ मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर बाइक से घर जा रहे थे, इस बीच रास्ते में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई।


 

यह भी पढ़ें 

Varanasi News: थाना चौबेपुर पुलिस का गुडवर्क 03 वारण्टी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Varanasi News: छठ के पूर्व संध्या फलों की दुकान पर खरीदारो की लगी भीड़, खरना के साथ शुरू हुआ छठ पूजा

Mirzapur News: चोरी की तीन बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

Varanasi News: चिरईगांव ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कार्य और दायित्वों का कराया विस्तृत जानकारी

Aaj Ka Rashifal 20 November: धनु और मकर राशि वालों को मिल सकता है शुभ समाचार, जाने कैसा होगा आप का दिन

Varanasi News: गंगा की धारा में व्रतियों ने कमर तक जल में खड़े होकर डूबते सूर्य देवता को दिया अर्घ्य

Share this story