×

Ayodhya today news in hindi: अयोध्या में गन्ने की फसल में लगी आग, कई बीघा फसल जलकर राख...

Ayodhya today news in hindi: Sugarcane crop caught fire in Ayodhya, many bighas of crop reduced to ashes

अयोध्या। जनपद की बीकापुर तहसील क्षेत्र मैं बुधवार की दोपहर 3 बजे के आसपास हैदरगंज थाना क्षेत्र के पछियाना डडि़वा के पास चक रोड के किनारे स्थित लगभग 9 बीघा के आसपास गन्ने की फसल में आग लग गई । सूचना पर पहुंची पीआरवी  0947 के कमांडर दीपक कुमार और पायलट दिनेश तिवारी ने फायर सर्विस के जवानों सहित ग्रामीणों के साथ बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया ।

 

 

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है । वही इसकी सूचना ग्रामीणों ने हल्का लेखपाल प्रकाश तिवारी को उनसे दे दिया । हल्का लेखपाल जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि बृजेश कुमार वर्मा पुत्र राम तीरथ वर्मा का 4 बीघा, शांति वर्मा पत्नी स्वर्गीय कल्पनाथ वर्मा का 4 बीघा और राकेश वर्मा का लगभग डेढ़ बीघे के आसपास गन्ने की फसल जल गई है । जिसकी नुकसानी का आकलन कर तहसील पर भेज दिया गया है ।

बच्चों को नहीं पढ़ाती है, घूम घूम कर स्कूल में मोबाइल पर बतियाती है...प्रधानाध्यापिका के खिलाफ डीएम से लेकर पीएम तक शिकायत, video viral...

जनपद के तहसील बीकापुर शिक्षा क्षेत्र के कमपोजिट परिषदीय विद्यालय बल्लीपुर में एक शिक्षिका के कार्यशैली से जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में गहरी नाराजगी व्याप्त है। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों द्वारा शिक्षिका के विरुद्ध मुख्यमंत्री जिला अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायत पत्र भेजकर शिक्षिका को विद्यालय से हटाए जाने की मांग की गई है।

ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान शीला देवी, बीडीसी सदस्य राहुल दुबे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष दुबे, मुकुल आनंद, जितेंद्र प्रसाद, पवन कुमार, शिवपूजन, महेश, रणंजय प्रताप सिंह सहित कई ग्रामीणों द्वारा शिकायत पत्र भेजकर विद्यालय की शिक्षिका कंचन को विद्यालय से दूसरी जगह हटाए जाने की मांग की गई है।

आरोप है कि उनके बच्चे कम अपोजिट विद्यालय के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। विद्यालय में तैनात शिक्षिका कंचन पठन-पाठन में रुचि नहीं लेती हैं। स्कूल में किसी न किसी से तेज आवाज में लड़ाई झगड़ा भी करती रहती है।

पठन-पाठन के समय में अक्सर स्कूल में घूम घूम कर मोबाइल से बात किया करती हैं। जिससे बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। विद्यालय से इनका तबादला कराया जाना चाहिए। जिससे स्कूल का माहौल साथ पूर्ण हो सके।

Viral विडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...

Ayodhya samachar: प्रसूता ने दिया बच्चे को जन्म, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से चार घण्टे बाद प्रसूता की चली गयी जान

अयोध्या। जनपद के तहसील बीकापुर कोतवाली के सहजपुर मठिया निवासी 25 वर्षीय प्रसूता की बेटा जन्म देने का चार घंटे बाद मौत हो गई। बताया जाता है प्रसूता गीता देवी पत्नी अशोक कुमार कोरी को कल 11 बजे के आसपास दर्द होने पर एएनएम सेंटर बनकट पर लाकर भर्ती कराया गया, जहा पर एएनएम के प्रयास से  प्रसूता को एक बेटा पैदा हुआ लेकिन उसकी ब्लीडिंग नही रुकी।

परिजन व एएनएम वही पर उसकी दवा इलाज करवाते रहे। मृतका का भतीजा शुभम ने बताया की अचानक चार बजे जब उसकी चाची बेहोश हुई तो एक निजी डाक्टर को बुलाया तो वह भी कुछ नही बताया उसके बाद एएनएम ने सीएचसी बीकापुर भेजा तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

सीएचसी पहुँचने पर इमरजेंसी चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल लाने से पूर्व मौत हो चुकी थी। ग्राम प्रधान बजरंग प्रसाद ने बताया की स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से एक गरीब महिला की मौत हुई है, इसकी शिकायत की जाएगी। वही पैदा हुआ बेटा जीवित और स्वस्थ्य है। 

Share this story