×

UP Weather Update: यूपी में बूंदाबांदी से बढ़ेगी उमस, इस दिन से होगी झमाझम बारिश

UP Weather Update: यूपी में बूंदाबांदी से बढ़ेगी उमस, इस दिन से होगी झमाझम बारिश
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने के बाद मौसम ने अपना रुख बदला

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने के बाद मौसम ने अपना रुख बदला और सुबह के समय हल्की बदली देखने को मिली लेकिन इसके बाद ज्यादातर जिलों में धूप निकल आई।

 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का भी यही आलम रहा, जहां सुबह बदली के बाद कड़कड़ाती धूप निकल आई। 

आज, 2 जुलाई के मौसम की बात करें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं, गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान आज 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। 

फिलहाल अब अगले 3 दिन तक तेज बारिश के आसार नहीं हैं लेकिन इस दौरान बदरी और हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहेगा और यूपी के पश्चिमी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की भी संभावना रहेगी।

3 दिन के बाद बारिश होने की संभावना यूपी के पूर्वांचल और पश्चिमांचल क्षेत्रों में बनेगी। धूप की आवाजाही के बीच यूपी में उमस बढ़ेगी और फिर हल्की बूंदा-बांदी से उमस बढ़ेगी। हालांकि, 3 दिन बाद फिर से बारिश होने की संभावना बनेगी। 

Share this story