×

Kaali poster Controversy: 'मां काली' के हाथ में सिगरेट और LGBT का झंडा लिए फिल्म के पोस्टर पर बवाल, नुसरत जहां बोलीं- धार्मिक भावनाएं आहत नहीं की जा सकतीं

काली

Kaali Poster Controversy: There is a ruckus on the poster of the film carrying a cigarette and LGBT flag in the hands of 'Maa Kali', demand for the arrest of the filmmaker

डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म का पोस्टर इंडियन फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने 2 जुलाई को रिलीज किया था। लेकिन बदरअसल फिल्म के पोस्टर में 'मां काली' को सिगरेट पीते दिखाया गया है। 

 

 

 

यही नहीं, उनके एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा दिखाया गया है। इन्हीं दो चीजों पर विवाद हो रहा है। यूजर लीना मणिमेकलई को अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं।

 

 

सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई को लोग जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। कई लोग लीना मणिमेकलई को अरेस्ट करने की मांग भी कर रहे हैं। 

 

सोशल मीडिया पर #arrestleenamanimekalai ट्रेंड कर रहा है। लोगों का कहना है कि मेकर्स ने पोस्टर में मां काली का अपमान किया है। लीना मणिमेकलई पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया जा रहा है। 

फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया था कि उनकी इस फिल्म को कनाडा फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया गया है। वे अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थीं। लेकिन पोस्टर सामने आने के बाद तो लोगों ने इसे पूरी तरह से नकार दिया है।

एक सोशल मीडिया यूजर ने अमित शाह से लेकर पीएमओ तक को पोस्टर पर टैग करते हुए इसपर कार्रवाई की मांग की है।

एक दूसरे यूजर ने लिखा- शर्म करो, मां काली का ये स्वरूप जो दिखाया है वो तुम्हारा है ना कि मां काली का और इस बात का दंड मा काली स्वयं देंगी तुम्हें। इस दुष्कर्म के लिए तुम्हें कभी भी क्षमा दान नहीं मिलेगा।

 


 


 विवाद पर बोलीं नुसरत जहां

सोमवार को इंडिया टुडे ईस्ट कॉन्क्लेव 2022 का आयोजन किया गया।  इस इवेंट में तृणमूल कांग्रेस की एमपी और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने शिरकत की।नुसरत The Intimate Conversation: What it Means to Unfollow the Script in Politics नाम के सेशन में हमारे साथ जुड़ी थीं।

ऐसे में बातचीत के दौरान उनसे काली के पोस्टर को लेकर शुरू हुए विवाद पर सवाल किया गया।  नुसरत जहां ने अपने जवाब में कहा, 'मैं कहूंगी कि धर्म को बीच में मत लाओ। 

 इस चीज को बेचने लायक मत बनाओ। बहुत आसान होता है अपने ड्राइंग रूम में बैठकर सारी मसालेदार स्टोरी को देखना।  लेकिन अगर आप मेरी राय पूछेंगे तो मैंने हमेशा क्रिएटिविटी को अलग से सपोर्ट किया है। 

व्यक्तित्व को अलग सपोर्ट किया है। और मैंने यह भी हमेशा से माना है कि धार्मिक भावनाएं आहत नहीं की जा सकतीं। 'उन्होंने आगे कहा, 'मैं किसी की धार्मिक भावना आहत नहीं कर सकती, क्योंकि मैं अपने धर्म को अपने हिसाब से फॉलो करती हूं और आप अपने तरीके से।

आपको वो करने का हक है और मुझे भी। क्रिएटिवली अगर आप कुछ कर रहे हो तो उसकी जिम्मेदारी आपकी है। मैं नहीं कहूंगी कि आप सही या गलत हो, क्योंकि वो आप ही जानते हो।  अगर आप मेरी राय पूछोगे तो मैं क्रिएटिविटी और धर्म को अलग रखती हूं। '

Share this story