×

3 शब्द लिखकर शख्स ने छोड़ दी नौकरी! Resignation Letter सोशल मीडिया पर वायरल

3 शब्द लिखकर शख्स ने छोड़ दी नौकरी! Resignation Letter सोशल मीडिया पर वायरल

खास बात यह है कि इस इस्तीफा पत्र में तीन शब्दों का इस्तेमाल हुआ

सोशल मीडिया पर एक इस्तीफा (नौकरी छोड़ने के लिए दी गई चिट्ठी) वायरल हो रहा है। इसके बारे में हजारों लोग बातें कर रहे हैं।

 खास बात यह है कि इस इस्तीफा पत्र में तीन शब्दों का इस्तेमाल हुआ है। यूजर्स इसे ‘सिंपल और ऑन प्वाइंट’ बता रहे हैं।

आमतौर पर इस्तीफा पत्र को लिखते समय लोग बहुत ज्यादा सोचते हैं। 

कई लोग कंपनी के बॉस से अपने रिश्ते खराब नहीं करना चाहते हैं क्योंकि हो सकता है कि उन्हें उसी कंपनी में वापस आना पड़े। 

लेकिन इन सब से परे एक एंप्लॉय का लेटर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

शख्स के इस्तीफा पत्र में सिर्फ तीन शब्द लिखा था- Bye bye Sir (बाय-बाय सर)।

इसका एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। ट्विटर पर इसे @MBSVUDU नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया. फोटो को शेयर करते हुए शख्स ने लिखा- सिंपल


इस ट्वीट को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, और करीब 60 हजार लोगों ने रिट्वीट किया है।

 यह ट्वीट सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- कम से कम ये अब भी फॉर्मल है। 

 दूसरे ने लिखा- यह इतना सिंपल और स्ट्रेट फॉरवर्ड है कि किसी को एक्सप्लेन करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. तीसरे ने लिखा- टू द प्वाइंट। 

Share this story