×

Bank Recruitment 2022: 10वीं,12वीं वालो के 7500 पदो पर बम्पर भर्ती, जल्द करे आवेदन

hdfcbank
अगर आप बैंक में अपना करियर बनाना चाहते  है तो ये खबर आपके लिए हैं। 

 HDFC Bank Bharti: अगर आप बैंक में नौकरी की तलाश में है तो HDFC बैंक आपके लिए एक खास मौका लेकर आ रहा है। HDFC Bank मे बम्पर पदो पर भर्तीया जारी होने वाली है। HDFC Banking के नए पदो कि नियुक्तियो के लिए कई राज्यो में खाली पदो के लिए तैयारिया तेज कर ली है, ऐसे मे बडी संख्या में बैंकिग सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियो के लिए खुशखबरी जारी होने वाली है। 

 

देश मे निजी क्षेत्र का सबसे बडा बैक एचडीएफसी इस साल मे 151 नई शाखाए खोलेगा। इसमे 60% शाखाए तो ग्रामीण इलाको मे खुलेगी। इन सब शाखाओ के जरिए 7500 लोगो को सीधे रोजगार मिलेगा। HDFC के शाखा बैंकिंग प्रमुख अखिलेश कुमार राय ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

 

Bank Recruitment 2022: 10वीं, 12वीं पास छात्रों की सीधी बैंक में भर्ती, नौकरी पाने का सुनहरा मौको 

 

 

उन्होने बताया कि इस बार 95 शाखाए ग्रामीण इलाको मे खोली जाएगी। पिछले साल 72 शाखाए खोली गई और 4000 को नौकरी दी गई। लोन जमा अनुपात यानी सीडी रेश्यो की चर्चा करते हुए उन्होने कहा की एचडीफसी का सीडी रेश्यो 79 प्रतिशत है, जबकि पूरे यूपी मे सभी बैंको का औसत आंकडा 45 प्रतिशत का है।

 

 

 इन कारणों से हो जाते हैं कम उम्र में सफेद बाल, जानें सफेद बालों को काला करने के उपाय

 

 

यूपी सरकार ने इसे 60 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। पिछले साल 31 दिसम्बर 2021 तक उत्तर प्रदेश मे बैंक ने 67,756 करोड रुपये कर्ज बॉटा जबकि बैंक मे 85,760 करोड़ रुपये जमा है।

अंडा और मांस नहीं खा सकते, तो डाइट में शामिल करे ये Super food मिलेगा भरपूर प्रोटीन

केंद्र की विभिन्न योजनाओ मे दिए गए लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। अखिलेश राय ने कहा की कोविड काल मे हमने यूपी सरकार के सहयोग से अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए कर्ज देना जारी रखा। HDFC Banking sector में कई प्रकार के हजारो की संख्या में पद जारी किए जाएगे जिसके लिए समय पर नाटिफिकेशन जारी किया जाएगा । 

Share this story