‘रामसेतु’ घोषित किया जाएगा राष्ट्रीय धरोहर! सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, इस नेता ने दायर की है याचिका
सुप्रीम कोर्ट ‘राम सेतु’ (Ram Setu) को राष्ट्रीय धरोहर स्थल घोषित करने के लिए केंद्र को निर्देश देने का अनुरोध करने वाली भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका (Swami Plea on Ramsetu) पर 9 मार्च को सुनवाई के लिए बुधवार को राजी हो गया।
चीफ जस्टिस एन वी रमण, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ को स्वामी ने बताया कि याचिका पर पिछले कई महीनों से सुनवाई नहीं हुई और इसे कार्य सूची से हटाया नहीं गया है।
शराब का सेवन महिलाओं के लिए हानिकारक! आपको हैरान कर देगी जानकारी...
पीठ ने कहा, ‘हम इस पर 9 मार्च को सुनवाई करेंगे।’ स्वामी ने पिछले साल आठ मार्च को अपनी याचिका को तत्काल सुनवाई के लिए पेश किया था। इससे पहले 23 जनवरी 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह स्वामी की याचिका पर तीन महीने बाद विचार करेगा।
मात्र 26 रुपये में करें विदेश यात्रा, इस एयरलाइंस का अविश्वसनीय ऑफर
राम सेतु को एडम्स ब्रिज के तौर पर भी जाना जाता है। यह तमिलनाडु के दक्षिणपूर्वी तट पर पंबन द्वीप और श्रीलंका के उत्तर-पश्चिमी तट पर मन्नार द्वीप के बीच चूना पत्थर की एक श्रृंखला है। पंबन द्वीप को रामेश्वरम द्वीप के नाम से भी जाना जाता है।
आज ही लगवाएं Solar AC, न होगा कोई खर्चा और न आएगा बिजली का बिल
आधा मुकदमा तो पहले ही जीत चुके
भाजपा नेता ने कहा कि वह मुकदमे का पहला चरण जीत चुके हैं जिसमें केंद्र सरकार ने राम सेतु के अस्तित्व को माना है। उन्होंने कहा कि संबंधित केंद्रीय मंत्री ने 2017 में उनकी मांग पर विचार करने के लिए एक बैठक बुलाई थी लेकिन इसके बाद कुछ भी नहीं हुआ।
सभी छात्रों को फ्री में मिलेंगे लैपटॉप, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने लिया फैसला? आखिर क्या है सच्चाई...
भाजपा नेता ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की पहली सरकार की ओर से की गई विवादित सेतुसमुद्रम शिप चैनल परियोजना के खिलाफ अपनी जनहित याचिका में राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने का मुद्दा उठाया था। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा, जहां 2007 में राम सेतु पर परियोजना के लिए काम पर रोक लगा दी गई।
सरकार मुफ्त में दे रही सिलाई मशीन, सरकार दे रही खास मौका, जल्द करें आवेदन
शीर्ष न्यायालय ने 13 नवंबर 2019 को केंद्र को राम सेतु पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए छह सप्ताह का वक्त दिया था। उसने कहा था कि अगर केंद्र जवाब नहीं देता है तो स्वामी को अदालत का रुख करने की छूट है।