×

Bank Holidays In May 2022: 31 दिन के महीने में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद!, जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम

bank
Bank Holidays In May 2022: Banks will be closed for so many days in a month of 31 days, get your important work done soon.

Bank Holidays: अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है और साल का पांचवां महीना शुरू होने वाला है।  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने मई महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर ही है। 

 

अगर आप भी है बेरोजगार तो मिल सकते हैं, हर महीने इतने रुपये, जल्द करवाए रजिस्ट्रेशन...

RBI की लिस्ट के मुताबिक इस महीने कुल 13 दिन बैंक बंद (Bank Holidays in May 2022) रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम हो तो आपको जल्द-से-जल्द निपटा ले।

 

एक ऐसा मंदिर जहाँ स्वयं महादेव करते है प्रेमी जोड़ो की रक्षा

बैंक की छुट्टियों की लिस्ट राज्यों के आधार पर तय होती है। हर राज्य में उसके स्थानीय त्योहारों के अनुसार छुट्टियां दी जाती है।आरबीआई की लिस्ट के अनुसार यूपी में मई के महीने में 11 दिन ही बैंकों में अवकाश हेगा।

 

भारतीय रिजर्व बैंक की मई महीने की लिस्ट के अनुसार मई महीने के पहले चार दिन लगातार छुट्टियां रहेगी। 

 

 

Gas Cylinder Price: गैस सिलेंडर दाम में भारी गिरावट, जानें कितना हुआ सस्ता?   

 

इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-

1 मई- मजदूर दिवस/महाराष्ट्र दिवस/रविवार (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

2 मई- भगवान श्री परशुराम जयंती (कई राज्यों में अवकाश)

3 मई- ईद-उल-फितर (लगभग पूरे देश में अवकाश), बसवा जयंती (कर्नाटक)

4 मई- ईद-उल-फितर (तेलंगाना)

8 मई-रविवार

9 मई- गुरु रवींद्रनाथ जयंती (पश्‍च‍िम बंगाल और त्रिपुरा)

14 मई- दूसरा शनिवार

15 मई- रविवार

 

16 मई- बुद्ध पूर्णिमा (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)

22 मई- रविवार

24 मई- काजी नजरुल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम)

28 मई- चौथा शनिवार

29 मई- रविवार

Share this story