×

Bank Holidays In May 2022: पहले ही हफ्ते में 4 दिन बैंक रहेंगे बंद! जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम

bank
RBI की लिस्ट के मुताबिक इस महीने कुल इतने दिन बैंक बंद (Bank Holidays in May 2022) रहेंगे।  

Bank Holidays In May 2022: अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है और साल का पांचवां महीना शुरू होने वाला है।  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने मई महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर ही है।  RBI की ओर से जारी कलेंडर के अके मुताबिक मई महीने की शुरुआत में ही लगातार चार दिन तक बैंक बंद (Bank Holidays in May 2022) रहेंगे।

 

 

अगर आप भी है बेरोजगार तो मिल सकते हैं, हर महीने इतने रुपये, जल्द करवाए रजिस्ट्रेशन...

 

 

 

 ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम हो तो आपको जल्द-से-जल्द निपटा ले। एक मई को मई दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे, इस दिन रविवार होने के साथ महाराष्ट्र दिवस भी है। इसके अलावा कई राज्यों में 2 मई को परशुराम जयंती का अवकाश रहेगा।  तीन और चार मई को ईद-उल-फितर और बसवा जयंती (कर्नाटक) को लेकर अवकाश रहेगा। ईद की छुट्टी राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। 

 

Gas Cylinder Price: गैस सिलेंडर दाम में भारी गिरावट, जानें कितना हुआ सस्ता?   

1 मई- मजदूर दिवस/महाराष्ट्र दिवस/रविवार (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)

2 मई- भगवान श्री परशुराम जयंती (कई राज्यों में अवकाश)

3 मई- ईद-उल-फितर (लगभग पूरे देश में अवकाश), बसवा जयंती (कर्नाटक)

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

4 मई- ईद-उल-फितर (तेलंगाना)

Free Scooty Registration: आ गयी 10वीं, 12वीं पास के लिए फ्री स्कूटी योजना, ऐसे करवाए अपना रजिस्ट्रेशन

बैंक की छुट्टियों की लिस्ट राज्यों के आधार पर तय होती है। हर राज्य में उसके स्थानीय त्योहारों के अनुसार छुट्टियां दी जाती है।आरबीआई की लिस्ट के अनुसार यूपी में मई के महीने में 11 दिन ही बैंकों में अवकाश हेगा।

Bank Holidays In May 2022: 31 दिन के महीने में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद!, जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम
 

Share this story