×

Bank Holidays: 31 के महीने में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद! घर से निकलने से पहले चेक कर ले छुट्टियों की लिस्ट

bank

Bank Holidays In May 2022: मई महीने केई दूसरे हफ़्ते में के कितने दिन बैंक रहेंगे बन्द।  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी की ही है। 

 

Bank recruitment 2022: बैंक में निकली बम्पर भर्ती, जल्द से जल्द करें आवेदन, तभी मिलेगा बम्पर नौकरी का लाभ

 

RBI की लिस्ट के मुताबिक महीने के दूसरे हफ़्ते में कुल इतने दिन बैंक बंद (Bank Holidays in May 2022) रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम हो तो आपको जल्द-से-जल्द निपटा ले।

इस गर्मी घर ले आए मात्र 600 रुपये में AC, बिजली के बिल में गिरावट, खूब बचाएगा बिजली

बैंक की छुट्टियों की लिस्ट राज्यों के आधार पर तय होती है। हर राज्य में उसके स्थानीय त्योहारों के अनुसार छुट्टियां दी जाती है।आरबीआई की लिस्ट के अनुसार यूपी में मई के महीने में 11 दिन ही बैंकों में अवकाश हेगा।

Mirzapur 3 सहित इन Web Series ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, भूलकर भी न देखें किसी के साथ

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">


 

भारतीय रिजर्व बैंक की मई महीने की लिस्ट के अनुसार मई महीने के पहले चार दिन लगातार छुट्टियां रहेगी। 

इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-

9 मई- गुरु रवींद्रनाथ जयंती (पश्‍च‍िम बंगाल और त्रिपुरा)

14 मई- दूसरा शनिवार

15 मई- रविवार

 

Web Series की संस्कारी बहू ने बैकलेस होकर Social Media पर लगाई आग

16 मई- बुद्ध पूर्णिमा (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)

22 मई- रविवार

24 मई- काजी नजरुल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम)

28 मई- चौथा शनिवार

29 मई- रविवार

Share this story