×

Web Series की संस्कारी बहू ने बैकलेस होकर Social Media पर लगाई आग

Isha Talwar 

Web Series 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) में फेम एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) ने माधुरी यादव का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। सीधी-सादी दिखने वाली माधुरी का करेक्टर एक तेज़ दिमाग वाली महिला का करेक्टर था जिस में वह अपने पिता के साथ राजनीति में रुचि दिखाई दी थी। ईशा तलवार (Isha Talwar) ने मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा की पत्नी का किरदार निभाया था।

 

Mirzapur 3 सहित इन Web Series ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, भूलकर भी न देखें किसी के साथ

 

सीरीज में उन्होंने दिव्येंदु शर्मा के साथ कुछ इंटीमेट सीन्स भी दिए थे जो काफी चर्चा में रहे। वही इस सीरीज में वह साड़ी पहने और सिर पर पल्लू रखे हुए नजर आईं थी।  

 

असल जिंदगी में ईशा काफी हॉट हैं। अकसर ही ईशा अपनी तस्वीरों से इंटरनेट का पारा बढ़ाती रहती हैं। उनकी एक ऐसे ही फोटो इन दिनों ख़ूब वायरल हो रही हैं।  

 

ईद पार्टी में Shehnaaz Gill ने लुटाया Salman Khan पर प्यार, कभी Kiss तो कभी Hug, Video viral...

बोल्ड अवतार में दिखी ईशा तलवार

Isha Talwar ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिंक कलर के बैकेलस टॉप और मैचिंग कलर की पैंट में अपनी एक फोटो पोस्ट की जिसमे वो हद से ज्यादा हॉट लग रही हैं। ईशा बेहद बोल्ड लग रही हैं. हालांकि, फ़ोटो में ईशा ने back pose देती हुए अपने सेक्सी बैक को फ्लॉन्ट करते हुए फैंस के दिलों में खलबली मचा दी है। 

करिश्मा कपूर दोबारा करने जा रहे शादी! मेहंदी की तस्वीरें आई सामने, ये है दूसरा पति..

फ़ोटो पर फैंस जमकर कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ कर रहे हैं।  स्टनिंग, उफ्फ... तुम्हारी ये अदाएं हम लड़के कैसे ना फिसल जाएं. सेक्शन में फायर इमोजी की बरसात कर दी है। आपको बता दे कि 'मिर्जापुर' (Mirzapur) के तीसरे सीजन का ऐलान हो चुका हैं। इस साल तक रिलीज़ कर दी जाएगी। हालांकि, रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं किया गया है। 

Mirzapur Season 3: आ रहा हैं मिर्जापुर का तीसरा सीजन, नई कहानी और रोमांस से भरपूर इस सीजन में आएगा नया मोड़

आपको बता की Isha Talwar ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में  काम किया है।वह सलमान खान, सैफ अली खान जैसे सितारों के साथ काम कर चुकी हैं।  वह 'ट्यूबलाइट', 'कालकांडी', 'आर्टिकल 15' और 'गिन्नी वेड्स सनी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 

बिना कपड़ों के वॉक पर निकली उर्फी जावेद, वीडियो हुआ वायरल...

Share this story