अब हेलमेट पहनने पर भी कटेगा चालान, बदल गया मोटर व्हीकल एक्ट का नियम

Now challan will be deducted even for wearing helmet, the rule of Motor Vehicle Act has changed
नई दिल्ली I यात्रा के दौरान सवार और पीछे बैठने वालों दोनों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर पुलिस चालान काट रही है।
वहीं हेलमेट को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट में एक और नया नियम आ गया है, जिसमें हेलमेट पहनने के बावजूद भी यातायात पुलिस चालान काट रही है। आइये जानते हैं हेलमेट को लेकर क्या है नया नियम।
शराब के साथ चखने में मूंगफली ही क्यों पसंद करते हैं शौकीन…वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान
जानें क्या है नियम..
अगर आप हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चला रहे हैं, लोकिन आपने गलती से या फिर जानबुझकर हेलमेट की पट्टी को नहीं लॉक किया है तो आपका चालान कट सकता है।
यातायात पुलिस ऐसे व्यक्ति को पकड़कर चालान काट रही है। मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार इस कृत्य के आपको 1000 रुपये के चालान का सामना करना पड़ सकता है।
हेलमेट को लेकर मंत्रालय का नया नियम
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के अनुसार हेलमेट में हाई क्वालिटी वाले फोम का उपयोग किया जाना चाहिए और इसकी न्यूनतम मोटाई 20-25 मिमी होनी चाहिए। सभी हेलमेटों पर ISI मार्क होना अनिवार्य है।
Gold PriceToday: सस्ता हुआ सोना, लगभग 5 हज़ार रुपये तक गिरा सोने का भाव!
बच्चों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य
भारत सरकार की तरफ से कुछ महीने पहले एक घोषणा की गई थी कि नौ महीने से लेकर चार साल की उम्र के बच्चों, दोपहिया वाहनों पर बैठने के दौरान हेल्मेट लगाने होंगे।
शराब के साथ चखने में मूंगफली ही क्यों पसंद करते हैं शौकीन…वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान
हालांकि, अभी ये नियम अभी तक लागू नहीं हुआ है। मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार चार साल से अधिक उम्र के बच्चों को बाइक पर यात्रा करने के दौरान हेल्मेट पहनना अनिवार्य है। कानून का उल्लंघन करने पर बच्चे के पैरेंट्स को भारी चालान का सामना करना पड़ सकता है।
आखिर शराब पीते वक्त क्यों कहते हैं 'चीयर्स'? सेलिब्रेशन में लोग क्यों उड़ाते हैं शैंपेन? जानिए कारण
क्या भारत में आधा हेलमेट पहनना कानूनी है?
भारत में मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार आधा हेल्मेट पहनना अपराध है, क्योंकि इससे पूरी तरह से सर को प्रोटेक्शन नहीं मिलता है। हालांकि, पहले बताई गई धारा 129 (ए) में फुल-फेस हेलमेट के संबंध में कुछ विशिष्टताओं को भी अनिवार्य किया गया है जिनका आप उपयोग कर सकते हैं।
शराब के साथ चखने में मूंगफली ही क्यों पसंद करते हैं शौकीन…वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान